किसी भी फसल के बेहतर उत्पादन के लिए बेहद जरूरी है कि उसे पर्याप्त मात्रा में खाद और पानी दिया जाए. आज के समय लगातार बदलते मौसम के चलते जल स्तर बराबार गिरता जा रहा है जिसके कारण किसानों के सामने फसलों की सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है. बिजली से चलने वाले पानी के पंप का इस्तेमाल करने से फसलों की सिंचाई तो हो रही है लेकिन किसानों को आर्थिक मारा का सामना करना पड़ रहा है. खेती में उनकी बहुत ज्यादा लागत आ रही है. किसानों की इस समस्या को दूर करने काम किया मध्य प्रेदश सरकार ने, जो कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषक सूर्य मित्र योजना लेकर आई. इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर अपने खेतों में सोलर पंप लगावाने का मौका मिलता है. एक ओर जहां इन सोलर पंप से खेतों की सिंचाई होती है वहीं दूसरी ओर किसानों की बिजली में आने वाली लागत भी कम हो जाती है.
PM कृषक सूर्य मित्र योजना क्या है
किसानों को बिजली के इस्तेमाल और उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कृषक सूर्य मित्र योजना की शुरुआत साल 2024 में की थी. इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी पर 5 हार्स पॉवर से लेकर 10 हार्स पॉवर तक के सोलर पंप उपलब्ध कराएगी. बता दें कि, इस योजना से किसानों को दोहरा फायदा होगा. पहला तो किसान सोलर पंप की मदद से अपनी जरूरत के अनुसार बिजली का इस्तेमाल कर खेतों की सिंचाई कर सकेंगे. दूसरा, जरूरत के हिसाब से बिजली इस्तेमाल करने के बाद किसानों के पास जो अतिरिक्त बिजली बचेगी , वे उसे सरकार को बेचकर कमाई कर सकेंगे.
90 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगी पंप
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार, इस योजना के तहत किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी पर 5 हार्स पॉवर (HP) क्षमता से लेकर 10 हार्स पॉवर (HP) तक के सोलर पंप दिए जाएंगे. सरकार किसानों को 5 एचपी क्षमता के सोलर पॉवर पंप केवल 30 हजार रुपए में, 7.5 हार्स पॉवर का पंप 41 हजार रुपए में और 10 हार्स पॉवर क्षमता वाले सोलर पॉवर पंप 58 हजार रुपए में उपलब्ध कराएगी. बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश सरकरा का लक्ष्य हर साल 10 लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया कराना है. ताकि किसान बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें और अच्छी आमदनी कर सकें.
ऑनलाइन करें आवेदन
- प्रदेश सरकारी की इस योजना के आवेदन के लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट cmsolarpump.mp.gov.in पर जाना होगा
- होम पेज पर ‘नवीन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपसे आपका मोबाइन नंबर मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर भरकर उसपर जो OTP प्राप्त हो उसे भर दें
- इसके बाद आपको मांगी गई सारी जानकारी सही-सही और सावधानीपूर्वर भरनी होगी.
- अगली स्क्रीन पर मांगे सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
- इसके बाद आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर पंप का चुनाव करना होगा.
- अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, आपके आवेदन पूरा होने का मैसेज आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा.