Gardening Tips: सर्दियों का मौसम आते ही घर में रखे कई पौधों पर इसका सीधा असर दिखने लगता है. खासकर मनी प्लांट, जो लोगों के लिए सिर्फ पौधा नहीं, बल्कि एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का प्रतीक माना जाता है. ठंड बढ़ते ही इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और कई बार पौधा कमजोर होकर सूखने तक लगता है. ऐसे समय में लोग परेशान हो जाते हैं कि आखिर सर्दियों में मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें ताकि वह फिर से हरा-भरा बना रहे.
आमतौर पर ठंडी हवा, कम धूप, रात की ओस और मिट्टी में लंबे समय तक बनी रहने वाली नमी शब्दों में नहीं, पत्तियों में पूरी कहानी बता देती है. सही जानकारी और थोड़ी सफाई से आप सर्दियों में भी अपने मनी प्लांट को बिल्कुल स्वस्थ रख सकते हैं.
धूप की कमी से बिगड़ती सेहत
सर्दियों में दिन छोटे हो जाते हैं और धूप कम मिलती है. मनी प्लांट को भले ही तेज धूप की जरूरत न हो, लेकिन हल्की और सीधी धूप की कुछ घंटे की किरणें इसे बहुत फायदेमंद होती हैं. धूप की कमी से पत्तियों का रंग फीका पड़ता है और वे समय से पहले मुरझाने लगती हैं. ऐसे में पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप जरूर पहुंचे.
रात में ओस गिरने से पत्ते ठंडे होकर पीले पड़ जाते हैं, इसलिए पौधे को रात में छत के नीचे या घर के अंदर ऐसी जगह रखें जहां तापमान थोड़ा स्थिर हो.
पानी कब और कितना दें?
सर्दियों में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं है, इस वजह से ज्यादा पानी देना पौधे के लिए नुकसानदेह हो सकता है. गीली मिट्टी में जड़ें सड़ने लगती हैं और पत्तियों का रंग पीला हो जाता है. इसलिए पानी देने से पहले मिट्टी की ऊपरी परत को हाथ से छूकर देखें. अगर मिट्टी नमी भरी है, तो उस दिन पानी न दें.
हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करने से पौधा तेजी से तनाव से बाहर आता है. महीने में एक बार पत्तों पर हल्का पानी छिड़ककर धूल साफ करना भी जरूरी है, इससे पत्तियां सांस ले पाती हैं और चमक बनाए रखती हैं.
खाद कम दें, वरना पौधा कमजोर पड़ेगा
सर्दियों में पौधों की ग्रोथ लगभग रुक जाती है. ऐसे में अगर खाद दे दी जाए तो पौधे पर उल्टा असर हो सकता है. फर्टिलाइजर इस समय पौधे की जड़ों पर अतिरिक्त दबाव डालता है और पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं.
अगर बहुत जरूरत हो तो महीने-दो महीने में एक हल्का जैविक घोल जैसे कि नीम की खली पानी में मिलाकर डाल सकते हैं. यह पौधे को सर्दियों में कीड़ों से भी बचाता है और मिट्टी को हल्का सक्रिय रखता है.
कटिंग से पौधा रहेगा घना और स्वस्थ
सर्दियों में भी मनी प्लांट की कटिंग करना फायदेमंद होता है. सूखी या मरी पत्तियां पौधे का पोषण सोख लेती हैं, जिससे स्वस्थ पत्ते भी पीले पड़ने लगते हैं. समय-समय पर पत्तियों और बेलों को ट्रिम करते रहने से पौधा नई ऊर्जा के साथ बढ़ता है और घना दिखता है. कटिंग के बाद पौधे को एक दिन के लिए सीधी धूप से थोड़ा दूर रखें ताकि वह आसानी से रीकवर हो सके.
मनी प्लांट को बचाना मुश्किल नहीं
सर्दियों में मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ना एक सामान्य समस्या है, लेकिन थोड़ी सी देखभाल इसे पूरी तरह ठीक कर सकती है. सही जगह, संतुलित पानी, सीमित खाद और समय-समय पर कटिंग—इन चार बातों का ध्यान रखने से आपका मनी प्लांट ओस, ठंड और कम धूप वाले मौसम में भी पहले की तरह हरा-भरा बना रहेगा.