मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, दिल्ली-NCR में बारिश की उम्मीद, हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में भी बादल मेहरबान हैं. खासकर पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बिजनौर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 21 Jul, 2025 | 07:25 AM

देशभर में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. कहीं बारिश ने तपती गर्मी से राहत दी है तो कहीं ये आफत बनकर बरस रही है. दिल्ली-NCR से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और केरल तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है. कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं तेज हवाओं और बाढ़ जैसे हालात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं आज कहां-कहां बारिश की चेतावनी है और मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-NCR में आज झमाझम बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाके जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सोमवार को झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि आज तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है. बीते कुछ दिनों से दिल्लीवासियों को जिस चिपचिपी उमस ने परेशान कर रखा था, उससे आज राहत मिल सकती है.

दिल्ली में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, लेकिन अब बारिश से इसमें 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान भी 25-26 डिग्री के बीच बना रहने की उम्मीद है. यह हफ्ता राजधानी के लोगों के लिए कुछ हद तक सुकूनभरा हो सकता है.

हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट, पहाड़ों पर आफत बनी बारिश

इधर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राज्य के नौ जिलों में मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और बिलासपुर जैसे जिले इस चेतावनी के दायरे में हैं. वहां सड़कों के टूटने, बिजली और पानी की आपूर्ति में बाधा जैसी समस्याएं सामने आई हैं. वहीं, उत्तराखंड में हालात और भी गंभीर हैं. नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. चारधाम यात्रा पर रोक लगाने और तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में भी बादल मेहरबान हैं. खासकर पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बिजनौर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. लोगों को खुले मैदानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े न होने की सलाह दी गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में जैसे गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र और देवरिया में भी तेज बारिश हो सकती है.

बिहार में फिर से एक्टिव हुआ मानसून, कई जिलों में अलर्ट

बिहार में भी मानसून की वापसी ने मौसम को फिर से रंगीन बना दिया है. बीते दिनों वहां बारिश की रफ्तार धीमी थी, लेकिन अब बक्सर, गया, मोतिहारी, नालंदा और पूर्णिया जैसे जिलों में गरज-तड़ित और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है.

केरल और तमिलनाडु में बाढ़ जैसे हालात

दक्षिण भारत में भी बारिश का दौर जारी है. केरल के उत्तरी जिलों जैसे कोझिकोड, वायनाड, कासरगोड और कन्नूर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. तमिलनाडु के कोयंबटूर और नीलगिरी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कुल मिलाकर, मानसून ने अब देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी मौजूदगी अच्छी तरह दर्ज करा दी है. कहीं यह राहत बनकर आया है, तो कहीं आफत. ऐसे में आम लोगों को चाहिए कि मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. बरसात सुहावनी तभी लगती है जब हम सजग और सतर्क रहें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?