Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपने पद से इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं. नागौर में तालाबों के ओवरफ्लो होने से सड़क पर मछलियां तैरती नजर आईं, जो एक हैरान करने वाला नजारा था. बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्यभर में 7 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पटना जिले में 78 स्कूलों को 21 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपने पद से इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि स्वास्थ्य का ध्यान रखने और डॉक्टरों की सलाह का पालन करते हुए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं. धनखड़ ने कहा कि देश की तेज आर्थिक तरक्की और ऐतिहासिक विकास यात्रा का गवाह बनना और उसका हिस्सा होना उनके लिए गर्व और संतोष की बात रही. उन्होंने कहा कि देश के इस परिवर्तनशील दौर में सेवा देना उनके लिए एक बड़ा सम्मान रहा.
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद, संविधान के अनुसार 60 दिनों के भीतर इस पद के लिए चुनाव कराना जरूरी है. इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य वोट डालते हैं. वोटिंग का तरीका समानुपातिक प्रतिनिधित्व और सिंगल ट्रांसफरबल वोट प्रणाली पर आधारित होता है. जब उपराष्ट्रपति का पद खाली होता है, तो राज्यसभा के उपसभापति अस्थायी रूप से सभापति का काम संभालते हैं. इस समय राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह हैं (जिनकी नियुक्ति अगस्त 2022 में हुई थी), और वे फिलहाल यह जिम्मेदारी निभाएंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने "स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने" के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। pic.twitter.com/d4tWD1m1kD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2006 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोटों के संबंध में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा सभी 12 आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा दिया गया फैसला हमारे लिए चौंकाने वाला है, हम इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.
#WATCH | मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2006 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोटों के संबंध में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा सभी 12 आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा दिया गया फैसला हमारे लिए चौंकाने वाला है, हम इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।" pic.twitter.com/vtOcMGblZy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
वरिष्ठ CPI(M) नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल से बाहर लाया गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और आज शाम उनका निधन हो गया.
#WATCH | केरल: वरिष्ठ CPI(M) नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल से बाहर लाया गया।
दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और आज शाम उनका निधन हो गया। pic.twitter.com/jAYXAmDiBn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शिवराज सिंह चौहान ने आज कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज कृषि भवन, नई दिल्ली में असम के कृषि, बागवानी, पशुपालन, पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा एवं राजस्थान के कृषि, बागवानी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डा. किरोड़ीलाल मीणा ने मुलाकात की. इन दोनों मंत्रियों के साथ बैठक में, दोनों राज्यों में कृषि एवं ग्रामीण विकास के संबंध में चर्चा हुई. शिवराज सिंह ने कहा कि असम व राजस्थान सहित सभी राज्यों के किसानों, ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जहां कहीं भी किसानों को कोई समस्या आती है तो हम सदैव उनके साथ है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र के गृह मंत्री योगेश रामदास कदम का बड़ा बयान, कही ये बात
2006 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोटों के संबंध में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा सभी 12 आरोपियों को बरी किए जाने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि उच्च न्यायालय का आधिकारिक आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री सरकार की ओर से जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह करेंगे. मेरे लिए अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा. मुख्यमंत्री इस पर बोलेंगे.
#WATCH मुंबई: 2006 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोटों के संबंध में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा सभी 12 आरोपियों को बरी किए जाने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, "उच्च न्यायालय का आधिकारिक आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री सरकार की ओर से जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह… pic.twitter.com/UYV7y4bx1A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में 30.94 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई, 185 लाख टन धान उत्पादन का अनुमान
पंजाब इस खरीफ सीजन में रिकॉर्ड धान की फसल की ओर बढ़ रहा है. अब तक 30.94 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई हो चुकी है. किसानों में बंपर फसल की उम्मीद से खुशी है, लेकिन कृषि विशेषज्ञ पर्यावरण पर इसके बुरे असर को लेकर चिंतित हैं. इस बार पंजाब में 185 लाख टन धान उत्पादन का अनुमान है, जो पिछले साल के 182 लाख टन से थोड़ा अधिक है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 25.19 लाख हेक्टेयर में एमएसपी वाली मोटे धान की किस्म और 5.75 लाख हेक्टेयर में बासमती की बुआई हुई है.
कृषि निदेशक जसवंत सिंह ने कहा कि बुआई के समय अच्छी बारिश और अनुकूल तापमान के कारण फसल बेहतर होने की उम्मीद है, और 50-60 हजार हेक्टेयर में और बुआई हो सकती है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि धान की यह बंपर फसल किसानों को तो फिलहाल राहत दे सकती है, लेकिन पंजाब के पर्यावरण के लिए खतरा बन सकती है. यह फसल राज्य की जमीन और पानी के लिए मुफीद नहीं है. लगातार धान की खेती से भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है और पराली जलाने की समस्या भी बढ़ रही है. इसके चलते मक्का और कपास जैसी दूसरी खरीफ फसलों की खेती घट गई है और कृषि विविधीकरण की योजना को बड़ा झटका लगा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- उनके करियर का है यह अंतिम सत्र
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के लंबे राजनीतिक करियर का यह अंतिम सत्र है जब वे मुख्यमंत्री, विधानसभा के नेता के तौर पर वहां जाएंगे क्योंकि इसके बाद नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी समाप्त हो जाएगी. इसके बाद जनता उन्हें विधानसभा के नेता के तौर पर काम करने का मौका नहीं देने वाली है.
#WATCH | सिवान, बिहार: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार के लंबे राजनीतिक करियर का यह अंतिम सत्र है जब वे मुख्यमंत्री, विधानसभा के नेता के तौर पर वहां जाएंगे क्योंकि इसके बाद नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी समाप्त हो जाएगी। इसके बाद जनता उन्हें विधानसभा के नेता… pic.twitter.com/jdy02Cc33v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में अंडा सप्लाई हो सकता है बाधित, ये है वजह
तेलंगाा में आंगनवाड़ी केंद्रों और राज्य भर के रेजिडेंशियल वेलफेयर हॉस्टलों में अंडे सप्लाई करने की टेंडर प्रक्रिया एक बार फिर अनिश्चितता में फंस गई है. पिछले कुछ समय से बच्चों और छात्रों को पोषणयुक्त अंडों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई कोशिशें की गईं, लेकिन अब यह प्रक्रिया फिर से राजनीतिक दबाव, पात्रता नियमों में ढील की मांग और कानूनी अड़चनों की आशंका का सामना कर रही है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडा सप्लाई के पहले कॉन्ट्रैक्ट फरवरी 2025 में खत्म हो गए थे. इसके बाद हैदराबाद लोक प्राधिकरण एमएलसी चुनावों के लिए लागू आचार संहिता के चलते नई टेंडर प्रक्रिया रोक दी गई. इस बीच, एक अखबार में इस प्रणाली की खामियों पर रिपोर्ट छपने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने पुराने ठेकेदारों से ही अंडों की आपूर्ति जारी रखी.त
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट के सभी 12 आरोपी बरी, वर्षा गायकवाड़ का बड़ा बयान
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने 2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट के सभी 12 आरोपियों को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर कहा कि हमें न्याय व्यवस्था में विश्वास है. हमें यह देखना होगा कि हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएं. राज्य सरकार से मेरी यही विनती है क्योंकि कहीं न कहीं राज्य सरकार से इसमें गलतियां हुई हैं. यह राज्य सरकार की नाकामी है, दस्तावेज और सबूत उस तरह पेश नहीं किए गए जैसे होने चाहिए थे. आने वाले दिनों में यह मामला सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए, सरकारी वकील अच्छे होने चाहिए.
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने 2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट के सभी 12 आरोपियों को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर कहा, "हमें न्याय व्यवस्था में विश्वास है... हमें यह देखना होगा कि हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएं। राज्य सरकार से मेरी यही विनती है… pic.twitter.com/HiIFduds8R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जीतू पटवारी का मुख्यमंत्री पर तंज, कही ये बात
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह एहसास होना चाहिए कि उनके पास राज्य की एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि वह केवल भाजपा के मुख्यमंत्री नहीं हैं, वह इस राज्य के लोगों के मुख्यमंत्री हैं. आप निवेश की बात करते हैं, उस निवेश से मध्य प्रदेश को कितना रोजगार मिला? क्या मुख्यमंत्री में हिम्मत है कि वह जिस निवेश की बात करते हैं और जो प्रशंसा बटोरते हैं, उस पर एक श्वेत पत्र लाएं कि कितना निवेश आया, क्या यह केवल बयानों, भाषणों में है या यह जमीन पर भी है.
#WATCH | धार, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, "मुख्यमंत्री को यह एहसास होना चाहिए कि उनके पास राज्य की एक बड़ी जिम्मेदारी है, उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि वह केवल भाजपा के मुख्यमंत्री नहीं हैं, वह इस राज्य के लोगों के मुख्यमंत्री हैं...… pic.twitter.com/I481plE3S0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राशन कार्ड में नामित हर सदस्य का eKYC कराना अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा योजना का लाभ
राशन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की गई है. अब राशन कार्ड में नामित हर सदस्य का eKYC कराना अनिवार्य है. सिर्फ परिवार के मुखिया का eKYC काफी नहीं होगा. अगर किसी सदस्य का eKYC नहीं हुआ, तो राशन कार्ड रद्द हो सकता है और गेहूं-चावल का फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है. इसलिए राशन कार्ड सभी लाभार्थी जल्द से जल्द अपना eKYC का काम पूरा कर लें. वरना राशन मिलना रूक सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में कानून का राज, तुरंत पकड़े जा रहे अपराधी
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार आज विकसित बिहार बन रहा है. पारस अस्पताल में जो घटना हुई, वह दो गैंगस्टरों के बीच हुई लेकिन अपराधियों की पहचान सिर्फ 4 घंटे में कर ली गई. उमेश खेमका हत्याकांड में एक को गोली लगी और एक गिरफ्तार किया गया. यहां कानून का राज है. लोग माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है, उनके समय में हर दिन 12-13 हत्याएं होती थीं, आज अगर 2-3 दिन में कोई घटना होती है तो पुलिस तुरंत अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करती है. 80 फीसदी घटनाएं जमीन विवाद, आपसी गैंगस्टर विवाद के कारण हो रही हैं. बिहार में कानून का राज है, कोई भी अपराधी बच नहीं पा रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शिमला में सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हाउस का उद्घाटन, किसानों को होगा फायदा
हिमाचल प्रदेश में सेब की नई फसल की कटाई शुरू हो गई है. किसानों को मंडियों में बंपर कीमत मिल रही है. इसी बीज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सेब किसानों को एक बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. उन्होंने राजधानी शिमला के नवाड़ स्थित टूटूपानी में एक आधुनिक सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हाउस का उद्घाटन किया है. कहा जा रहा है कि इस ग्रेडिंग और पैकिंग हाउस के शुरू होने से जिले के किसानों को काफी फायदा होगा. ग्रेडिंग और पैकिंग के चलते किसानों को उनके उत्पाद की अच्छी कीमत मिल पाएगी. इससे उनका जीवन स्तर पहले से बेहर होगा.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश के 8 मंडलों में बनेंगी 'आदर्श गोशालाएं', ग्रामीण आत्मनिर्भरता और प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आठ प्रमुख मंडलों—अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, चित्रकूट, बरेली, आगरा, कानपुर और झांसी—में ‘आदर्श गोशालाएं’ विकसित करने की योजना शुरू की है. इन गोशालाओं को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर आत्मनिर्भर मॉडल के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे प्राकृतिक खेती, ग्रामीण रोजगार और गो-संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा. इस पहल की शुरुआत बरेली मंडल की खंगवा श्याम सृष्टि मंगलम् गोशाला से की गई है, जिसे प्रदेश की पहली आदर्श गोशाला घोषित किया गया है. योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को भी गोशालाओं से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें रोजगार और आय के अवसर मिल सकें. सरकार का उद्देश्य है कि इन गोशालाओं के ज़रिए गांवों को आत्मनिर्भर और रासायनिक मुक्त खेती की दिशा में अग्रसर किया जाए.
-
Posted By: Kisan India
ब्रह्मपुत्र पर चीन ने शुरू की दुनिया की सबसे बड़ी परियोजना, भारत के लिए चुनौती
चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया की सबसे बड़ी हाइड्रोपावर परियोजना की शुरुआत कर दी है, जिसकी लागत करीब 1.2 ट्रिलियन युआन बताई जा रही है. यह मेगा डैम तिब्बत के मेडोग क्षेत्र में बन रहा है, जो भारत की सीमा के बेहद करीब स्थित है. चीन का दावा है कि यह डैम हर साल करीब 300 अरब यूनिट बिजली पैदा करेगा और पूरी तरह सुरक्षित होगा. लेकिन भूकंप संभावित इस इलाके में इतनी बड़ी परियोजना को लेकर भारत समेत कई विशेषज्ञ गंभीर चिंता जता रहे हैं. खासकर भारत और बांग्लादेश जैसे डाउनस्ट्रीम देशों के लिए यह जल-प्रवाह और पारिस्थितिकी तंत्र पर बड़ा असर डाल सकता है. ऐसे में यह बांध सिर्फ ऊर्जा नहीं, बल्कि रणनीतिक और कूटनीतिक तनाव का कारण भी बनता जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित
लोकसभा में आज भी विपक्षी सांसदों के हंगामे का सिलसिला जारी रहा. दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बोलने का मौका दिए जाने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. लगातार शोरगुल के चलते पीठासीन अध्यक्ष को कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. संसद में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तनातनी लगातार बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
देश का पहला हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च, अब खेती होगी स्मार्ट और सस्ती
देश में खेती के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. AutoNxt कंपनी ने भारत का पहला हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर X45H2 लॉन्च कर दिया है. यह ट्रैक्टर डीज़ल और बैटरी दोनों से चलता है, जिससे किसानों को ईंधन में बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा. ट्रैक्टर की ताकत 45 एचपी है और यह स्मार्ट फीचर्स जैसे जीपीएस, ऑटोनॉमस ड्राइव और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके लॉन्च के साथ ही भारत की खेती अब टेक्नोलॉजी की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा चुकी है.
-
Posted By: Kisan India
कृषि मंत्री शिवराज बोले– सेना पर सवाल कर विपक्ष कर रहा लोकतंत्र का अपमान
संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन सियासी तापमान चढ़ गया है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है और लोकतंत्र चर्चा से जीवित रहता है, लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. अपनी एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में मंत्री ने लिखा कि सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सहित हर मुद्दे पर बात करने को तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा की जगह हंगामा कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व कर रहा है, तब विपक्ष सेना की वीरता पर सवाल उठाकर पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहा है. मंत्री शिवराज ने यह भी कहा कि हमारी सेना का साहस इतना प्रबल है कि पाकिस्तान आज तक अपने रहीम यार खान एयरबेस को सुधार नहीं पाया है. ऐसे में विपक्ष का यह रुख लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात ने पांच सालों में 3,000 टन आम किए एक्सपोर्ट, 'गिर केसर' की रही सबसे ज्यादा मांग
गुजरात सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य ने पिछले पांच वर्षों में अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों को करीब 3,000 टन आम निर्यात किए हैं. इनमें अकेले 2024-25 में 29 फीसदी आमों का निर्यात हुआ है. गिर केसर जैसे जीआई-टैग प्राप्त आमों की मांग विदेशों में लगातार बढ़ रही है. वलसाड, नवसारी, गिर सोमनाथ, कच्छ और सूरत जैसे जिले आम उत्पादन में सबसे आगे हैं. अहमदाबाद के बावला स्थित गामा रेडिएशन प्रोसेसिंग प्लांट से 805 टन आमों का निर्यात किया गया, जिसे अमेरिकी USDA-APHIS की मंजूरी मिली हुई है.
-
Posted By: Kisan India
सीहोर में मूंग घोटाला! 1800 बोरी खराब उपज पकड़ी गई, प्रशासन सख्त एक्शन में
सीहोर जिले में मूंग की सरकारी खरीदी के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. रामानंद वेयरहाउस में जांच के दौरान करीब 1800 बोरी खराब और अमानक मूंग बरामद की गई, जिसे समर्थन मूल्य पर बेचने की तैयारी थी. किसान की शिकायत पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी पाई और जांच के बाद वेयरहाउस से जुड़ी एजेंसी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
इंदौर बस हादसा: वक्त रहते इमरजेंसी गेट नहीं खुलता, तो 40 यात्री जिंदा जल जाते
इंदौर में रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. इंदौर से पुणे जा रही एक बस को कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे बस में आग लग गई. टक्कर के बाद बस का मेन गेट बंद हो गया था, लेकिन वक्त रहते एक यात्री और कंडक्टर ने मिलकर इमरजेंसी गेट खोल दिया. इसके बाद करीब 40 यात्रियों की जान बच सकी. अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो सभी यात्री बस के अंदर ही फंस जाते क्योंकि डीजल टैंक फट चुका था और आग तेजी से फैल रही थी. बस में सवार लोगों ने बताया कि अंदर धुआं भर गया था, महिलाएं-बच्चे रो रहे थे, और लोग चिल्ला रहे थे कि बाहर कूदो. ड्राइवर भी केबिन में फंसा हुआ था, जिसे सीट तोड़कर निकाला गया. हादसे के बाद सभी यात्री किसी तरह बाहर निकले और सुरक्षित जगह पहुंचे.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली बनेगी संस्कृति की राजधानी, बच्चों को सिखाई जाएंगी दूसरी भाषाएं
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है. अब दिल्ली के बच्चों को स्कूलों में दूसरी राज्यों की भाषाएं भी सिखाई जाएंगी. सरकार चाहती है कि बच्चे हर राज्य की कला और संस्कृति को समझें और अपनाएं. इसके लिए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा ताकि बच्चे अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां की बोली, त्योहार और रहन-सहन को करीब से जान सकें. साथ ही दिल्ली में हर राज्य के त्योहार अब और भव्य तरीके से मनाए जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
गाजीपुर में गंगा की भयानक बाढ़ से तबाही, किसानों की फसलें डूबीं
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में आई भयानक बाढ़ ने तबाही मचा दी है. लगातार बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती गांवों में पानी भर गया है और किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. गंगा का जलस्तर अब 63.070 मीटर तक पहुंच चुका है, जो खतरे के निशान 63.105 मीटर के बेहद करीब है. सैकड़ों एकड़ खेत पानी में डूब चुके हैं और सब्जियों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. पशुपालकों के सामने चारे का संकट खड़ा हो गया है. कई गांवों की सड़कों पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन भी बाधित है. प्रशासन ने राहत कार्य के लिए जिले में 160 बाढ़ चौकियां और 44 शेल्टर होम बनाए हैं.
-
Posted By: Kisan India
तेलंगाना में भारी बारिश का खतरा, हैदराबाद समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
तेलंगाना में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हैदराबाद समेत दक्षिणी जिलों में तेज बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को भी राज्य के 11 जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. विकाराबाद, रंगारेड्डी और सिद्दीपेट में 10 सेमी तक बारिश दर्ज की गई. अगले 48 घंटे तक बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
किसानों की जान जा रही, मंत्री जी मोबाइल पर रमी खेल रहे'- विधानसभा में कृषि मंत्री कोकाटे पर विपक्ष का हमला
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे इन दिनों विवादों में हैं. विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने उन पर तीखा हमला बोला है. सामना अखबार के संपादकीय में कहा गया है कि जहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं मंत्री कोकाटे को उनसे मिलने का समय नहीं, लेकिन रमी खेलने का समय जरूर है. संपादकीय में उन्हें 'मंत्रिमंडल का माणिक' कहकर तंज भी कसा गया है. मामला गर्म होता जा रहा है और मंत्री के बयान "मैंने कोई पाप नहीं किया" से विवाद और गहराता नजर आ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल के सेब किसानों की चांदी, 5000 रुपये तक बिक रही एक पेटी, सीजन रहेगा लंबा
इस बार हिमाचल में सेब सीजन की शानदार शुरुआत हुई है. शिमला की ढली मंडी में शुरुआती किस्मों के सेब 2000 से 5000 रुपये प्रति पेटी तक बिक रहे हैं. अच्छी क्वालिटी और बेहतर पैकिंग की वजह से किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. अब तक मंडी में एक लाख से ज्यादा पेटियां पहुंच चुकी हैं, और नेपाल-बिहार जैसे राज्यों से भी भारी मांग आ रही है.
-
Posted By: Kisan India
लाहौल में दर्दनाक हादसा- टैंक में नहाते वक्त डूबे दो बच्चे, खेत में काम कर रहे थे माता-पिता
हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया. दालंग स्थित आर्मी कैंप के पास प्रवासी मजदूरों के दो मासूम बच्चे पानी के टैंक में नहाते वक्त डूब गए. हादसे के वक्त उनके माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे. तीन बच्चे टैंक में नहाने गए थे, लेकिन दो की जान नहीं बच सकी. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिवार इस हादसे से सदमे में है.
-
Posted By: Kisan India
बागपत में आशा वर्कर की हत्या, हथौड़े से वार कर मौसेरे देवर ने की वारदात
बागपत के बड़ौत में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक आशा वर्कर की अर्धनग्न लाश बोरे में बंद हालत में निर्माणाधीन मकान से बरामद हुई. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के मौसेरे देवर भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि झगड़े के दौरान गुस्से में आकर हथौड़े से सिर पर वार करके उसने हत्या की. शव को नहर में फेंकने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
संसद के मानसून सत्र में आज एक बार फिर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कार्यवाही शुरू होते ही पहलगाम आतंकी हमले और एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद विपक्ष ने विरोध जताना शुरू कर दिया, जिससे सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात के गांवों में अब मुफ्त मिलेगा संपत्ति कार्ड, स्वामित्व योजना के तहत बड़ा फैसला
गुजरात सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लोगों को बड़ी राहत दी है. अब गांवों में रहने वाले संपत्ति मालिकों को बिना कोई शुल्क दिए संपत्ति कार्ड (स्वामित्व प्रमाण पत्र) मिलेगा. यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लिया है ताकि ग्रामीणों को अपनी ज़मीन और मकान की कानूनी पहचान के लिए कोई पैसा न देना पड़े.
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रेरित होकर चलाई जा रही है और केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत लागू की जा रही है. इसका मकसद गांवों में संपत्ति के मालिकाना हक को मजबूत करना है, जिससे लोग बैंक से लोन लेने जैसे कामों में आसानी से आगे बढ़ सकें.
-
Posted By: Kisan India
नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में दहशत
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. तर्रेम थाना क्षेत्र में बीती रात 4-5 नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. मरने वालों में कवासी जोगा और मंगलू कुरसम शामिल हैं. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस जांच में जुटी है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल बोर्ड की बड़ी पहल: अब 10वीं-12वीं में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा, जल्द आएगी इंप्रूवमेंट पॉलिसी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी राहत की तैयारी कर ली है. बोर्ड अब ऐसा सिस्टम लाने जा रहा है, जिसमें कोई भी छात्र फेल या कंपार्टमेंट में नहीं होगा. इसके लिए "इंप्रूवमेंट पॉलिसी" तैयार कर ली गई है, जो मार्च 2026 से लागू हो सकती है.
इस नई व्यवस्था के तहत अब साल में दो बार परीक्षा होगी पहली मार्च में और दूसरी जुलाई में. अगर छात्र मार्च में किसी विषय में असफल होते हैं, तो उन्हें जुलाई में दोबारा मौका मिलेगा. इतना ही नहीं, मार्च में पास हुए छात्र भी चाहें तो अपने अंकों को सुधारने के लिए जुलाई की परीक्षा दे सकेंगे.
इस पॉलिसी के लागू होने से छात्रों पर परीक्षा का तनाव कम होगा और पढ़ाई के बीच रुकावट नहीं आएगी. फिलहाल यह प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
अलास्का में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी; ताजिकिस्तान में भी धरती कांपी
सोमवार सुबह अलास्का और ताजिकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. अलास्का में भूकंप की तीव्रता 6.2 रही, जिसके बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र केवल 48 किलोमीटर गहराई में था, जो इसे और खतरनाक बनाता है. वहीं, ताजिकिस्तान में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन दोनों इलाकों में आफ्टरशॉक यानी दोबारा झटकों की संभावना जताई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन: पुराने रास्ते पर गिरा मलबा, चार श्रद्धालु घायल
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने रास्ते पर सोमवार सुबह भूस्खलन हो गया. घटना बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर इलाके में हुई, जहां तीर्थयात्रियों का जमावड़ा रहता है. इस हादसे में चार श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि कटरा में हुई भारी बारिश की वजह से त्रिकुटा पहाड़ियों में यह भूस्खलन हुआ. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में यमुना का पानी हुआ जहरीला, गंदगी का स्तर 4000 गुना ज्यादा पहुंचा
दिल्ली में यमुना नदी की हालत बेहद खराब हो गई है. नई रिपोर्ट में सामने आया है कि यमुना के पानी में गंदे मल से फैलने वाला बैक्टीरिया (फेकल कोलीफॉर्म) अब तय सीमा से 4000 गुना ज़्यादा है. यह स्थिति इंसान और जानवरों दोनों के लिए खतरनाक हो सकती है. सीवेज का बिना ट्रीटमेंट पानी सीधे नदी में गिर रहा है, जिससे जल प्रदूषण तेज़ी से बढ़ रहा है. यमुना की यह हालत राजधानी के लिए गंभीर चिंता का कारण बन चुकी है.
-
Posted By: Kisan India
पीलीभीत में खेत में तेंदुए के हमले में महिला घायल, इलाके में फैली दहशत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक डरावनी घटना सामने आई है, जहां एक 50 साल की महिला पर खेत में काम करते समय तेंदुए ने हमला कर दिया. यह हमला न्यूरिया थाना क्षेत्र के मेवातपुर गांव में हुआ. महिला का नाम जगदेई है और वह गन्ने के खेत में काम कर रही थीं, जब अचानक तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर उन पर झपटा. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए जान बचाई, लेकिन उनके हाथों में गंभीर चोटें आईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीण इस घटना से डरे हुए हैं, क्योंकि इसी इलाके में पिछले महीने एक किसान की बाघ के हमले में जान जा चुकी है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में मौसम का कहर: 5 जिलों में रेड अलर्ट, चंबा में भूस्खलन से दंपती लापता
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का असर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने शिमला, मंडी, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में आज के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. चंबा में भूस्खलन से एक घर ढह गया और एक दंपती लापता हो गया. वहीं मंडी, कुल्लू और शिमला के कई इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
लोगों से कहा गया है कि वे पहाड़ी इलाकों से दूर रहें और नदियों के किनारे न जाएं. कई जगहों पर सड़कों पर मलबा गिरने से रास्ते बंद हैं. प्रशासन और राहत टीमें लगातार काम कर रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
चावल निर्यात को लगा पंख, बांग्लादेश करेगा भारत से 9 लाख टन आयात
बांग्लादेश ने घरेलू बाजार में चावल की बढ़ती कीमतों को काबू में लाने के लिए भारत से 9 लाख टन चावल आयात करने का फैसला लिया है. इस फैसले से बांग्लादेश की जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. दोनों देशों के बीच बातचीत अंतिम दौर में है और जल्द ही डील फाइनल हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
2034 तक भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा कपास उत्पादक देश, रिपोर्ट में दावा
भारत ने वैश्विक कपास उत्पादन की दौड़ में बड़ी छलांग लगाई है. एक ताज़ा अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2034 तक चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा कपास उत्पादक देश बन सकता है. इसमें सरकार की नीतियों, आधुनिक खेती तकनीकों और किसानों की बढ़ती भागीदारी को मुख्य कारण बताया गया है. यह खबर देश के कपास किसानों के लिए उत्साहवर्धक मानी जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के बयान पर गरमाएंगे सियासी तेवर
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और पहले दिन से ही सियासी हलचल तेज रहने के आसार हैं. विपक्ष भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विवादास्पद बयान पर केंद्र सरकार से जवाब मांग सकता है. वहीं, बिहार वोटर लिस्ट का मुद्दा भी गरमाने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे. सरकार की ओर से आठ नए और नौ लंबित विधेयकों को पेश करने की तैयारी है. NDTV की जानकारी के मुताबिक, सत्र के दौरान कुल 21 बैठकें होंगी और स्वतंत्रता दिवस के चलते 13-14 अगस्त को अवकाश रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
Delhi Post Office Alert: सिस्टम अपग्रेड के चलते आज 36 पोस्ट ऑफिस बंद
डाक विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली रीजन के 36 पोस्ट ऑफिस सोमवार, 21 जुलाई को एक दिन के लिए बंद रहेंगे. कारण है – सिस्टम अपग्रेड और नई APT एप्लिकेशन का इंटीग्रेशन. इस तकनीकी कार्य के चलते पोस्टल बैंकिंग समेत सभी सेवाएं आज के लिए ठप रहेंगी. हालांकि यह बंदी सिर्फ आज तक सीमित रहेगी और 22 जुलाई से सभी पोस्ट ऑफिस फिर से सामान्य रूप से कार्य करेंगे. डाक विभाग का कहना है कि यह बदलाव भविष्य में सेवाओं को अधिक तेज़, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.
-
Posted By: Kisan India
केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश से हालात बिगड़े, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश से केरल और तमिलनाडु में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. केरल के कोझिकोड, वायनाड, कासरगोड और कन्नूर जैसे उत्तरी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तमिलनाडु के कोयंबटूर और नीलगिरी जिलों में भी भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में मानसून दोबारा सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते कुछ दिनों से बारिश धीमी जरूर थी, लेकिन अब मौसम फिर से बदल गया है. बक्सर, गया, मोतिहारी, नालंदा और पूर्णिया जैसे जिलों में गरज-तड़ित के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में तेज बारिश का अलर्ट, पश्चिमी जिलों में बिजली गिरने की आशंका
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है और कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खासतौर पर पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बिजनौर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है, जिससे लोगों को खुले मैदानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े न होने की सख्त सलाह दी गई है. वहीं, पूर्वी यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र और देवरिया जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर बनाए रखने को कहा है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का कहर, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हिमाचल के नौ जिलों—ऊना, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और बिलासपुर सहित—में 22 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति में बाधा आई है.
वहीं उत्तराखंड में हालात और भी गंभीर बने हुए हैं. नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाई है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है. पहाड़ी इलाकों में लोगों से अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में आज हो सकती है झमाझम बारिश, उमस से मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों—नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज यानी सोमवार को तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिन में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे पारा गिरने की संभावना है. बीते कुछ दिनों से लोगों को जो चिपचिपी उमस परेशान कर रही थी, उससे आज राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान 35°C से घटकर 31-32°C तक आ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25-26°C के आसपास रहने की उम्मीद है. इस हफ्ते दिल्लीवासियों को मौसम कुछ सुकून दे सकता है.