अगर आप सोचते हैं कि पानी में तैरना सिर्फ मछलियों या पेंग्विन का काम है तो दोबारा सोचिए. धरती पर कुछ ऐसे पक्षी भी मौजूद हैं जो उड़ते तो नहीं, लेकिन पानी में ऐसी ‘उड़ान’ भरते हैं कि आप दंग रह जाएंगे. ये पक्षी पेंग्विन की तरह पानी के नीचे अपने पंखों से गोता लगाते हैं, शिकार करते हैं और तैराकी में कमाल के माहिर होते हैं.
इनकी चाल-ढाल, रंग-रूप और तैरने का अंदाज पेंग्विन से इतना मिलता-जुलता है कि पहली नजर में धोखा हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनमें से कई पक्षी ठंडे समुद्री इलाकों में पाए जाते हैं और वहां की गहराइयों में बिना रुके मछलियों का शिकार करते हैं.
1. पफिन (Puffin)
पफिन एक रंग-बिरंगी चोंच वाले, गोल-मटोल शरीर वाले पक्षी हैं जो अटलांटिक महासागर के ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं. ये गहरे पानी में मछली पकड़ने के लिए गोता लगाते हैं और पंखों की मदद से पानी के नीचे ‘उड़ते’ हैं. इनकी चाल और व्यवहार पेंग्विन जैसे लगते हैं.
2. कॉमन मूर्रे (Common Murre)
काले-सफेद रंग के इस पक्षी को देखने पर लगेगा कि कोई छोटा पेंग्विन है. पर ऐसा है नहीं, मूर्रे पानी में शानदार तरीके से तैरता है और पंखों से पानी के अंदर उड़ान भरता है. इतना ही नहीं यह समुद्री मछलियों का तेजी से शिकार करने में सक्षम हैं.
3. ऑक (Auk)
ऑक एक ऐसा समुद्री पक्षी है जो न केवल हवा में उड़ सकता है, बल्कि पानी के नीचे भी अपने पंखों से बड़ी तेजी से तैरता है. यही नहीं, इसकी शारीरिक बनावट और चाल उसे पेंग्विन से काफी हद तक मिलती-जुलती बनाती है.
4. कॉरमोरेंट (Cormorant)
लंबी गर्दन और नुकीली चोंच वाला यह पक्षी गहरे पानी में भी आसानी से तैरता है. पेंग्विन की तरह ही ये शिकार के लिए पानी में गोता लगाता है. इसकी एक खास आदत है शिकार के बाद पंख फैलाकर धूप में बैठना.
5. डवकी (Dovekie)
छोटे और मजबूत शरीर वाली डवकी, जिसे लिटिल ऑक भी कहा जाता है, पानी के नीचे पंखों से उड़ने में माहिर होती है. यह पक्षी पेंग्विन जैसी तैराकी शैली और व्यवहार के लिए जानी जाती है. ठंडे समुद्री क्षेत्रों में पाई जाने वाली डवकी दिखने में भले अलग हो, लेकिन पानी में इसकी चाल-ढ़ाल पेंग्विन से काफी मिलती-जुलती है.
6. रेजरबिल (Razorbill)
रेजरबिल की चोंच मजबूत, चौड़ी और धारदार होती है. यह पक्षी पानी में पंखों की मदद से ऐसे ‘उड़ता’ है जैसे पेंग्विन. इसकी चाल-ढ़ाल, शरीर का संतुलन और तैरने की शैली पेंग्विन से काफी मिलती है. यहह ठंडे समुद्री इलाकों में पाया जाने वाला यह पक्षी गहरे पानी में मछली पकड़ने में माहिर होता है और अपने अलग अंदाज के लिए पहचाना जाता है.
7. लून्स (Loon)
लून्स बेहद शानदार तैराक होते हैं और अक्सर झीलों या समुद्रों में समूह में देखे जाते हैं. ये पानी में गहरे गोता लगाकर मछलियों का शिकार करते हैं. इनकी तैराकी, संतुलन और शिकार करने का तरीका पेंग्विन जैसा होता है. खासकर ठंडे इलाकों में पाए जाने वाले लून्स पानी के अंदर बड़ी फुर्ती से हरकत करते हैं, जिससे इनकी तुलना पेंग्विन से की जाती है.