दिल्ली-एनसीआर में आंधी बारिश का कहर.. मेट्रो-फ्लाइट पर असर, बिजली कर्मी अलर्ट पर

दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जलभराव और पेड़ों के गिरने से सड़क के साथ मेट्रो और हवाई रूट प्रभावित हुआ है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली टाटा पॉवर और बीएसईएस ने अलर्ट जारी किया है.

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 21 May, 2025 | 11:26 PM

दिल्ली-एनसीआर में शाम को भयंकर धूल भरी आंधी के बाद बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से परेशान लोगों को जरूरत राहत दी. लेकिन, मेट्रो ट्रैक पर पेड़ गिरने से यातायात रुक गया. जबकि, मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बिगड़े मौसम के चलते इंडिगो की फ्लाइट को उड़ान के समय दिक्कत हुई. जबकि, कई इलाकों में कई घंटे बिजली गुल रही है. मौसम विभाग ने कल भी हल्की बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली टाटा पॉवर और बीएसईएस ने कर्मचारियों को अलर्ट जारी किया है, आपूर्ति बाधित इलाकों में देर रात तक मरम्मत और आपूर्ति कार्य चलता रहा है.

कई दिनों तक 40 डिग्री से अधिक तापमान रहने के बाद आज 21 मई की शाम को दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद बारिश के साथ मौसम में बदलाव आया है. तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़ गया. जबकि, कई अन्य इलाकों में भी पेड़ उखड़ गए. जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा है.

नोएडा-गाजियाबाद में पेड़ और शेड गिरे

दिल्ली के अलावा नोएडा में तेज आंधी के चलते कई जगह बिजली गुल हो गई. जबकि, कुछ जगहों पर पेड़ों की शाखाएं टूटने और दुकानों के शेड उखड़ने से आवागमन बाधित हुआ. नोएडा सेक्टर 10 से धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश देखने को मिली. गाजियाबाद में मेघ गर्जन और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. कुछ इलाकों ओलावृष्टि भी हुई है. जबकि, ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने की सूचना है. वहीं, कई इलाकों की खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बाधित रही है.

मेट्रो की रेड, येलो और पिंक लाइन पर यातायात बाधित रहा

DMRC ने सेवा अपडेट जारी करते हुए कहा है कि अचानक आए तूफान के चलते कुछ स्थानों पर OHE या बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने से कुछ नुकसान हुआ है. परिणामस्वरूप, शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें विनियमित किया जा रहा है. सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए इन वस्तुओं को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

हवाई सफर पर भी असर

इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा.

बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पॉवर की टीमें अलर्ट पर

दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी टाटा पावर- डीडीएल ने बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद गरज, ओलावृष्टि और बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों जैसे बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर, बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. बिजली की लाइनें पेड़ों और शाखाओं के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, बिजली के झटके से बचने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा. टाटा पावर-डीडीएल की परिचालन और रखरखाव टीमें उच्च स्तर की तत्परता बनाए हुए हैं, जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सेवा शिकायतों का तेजी से समाधान कर रहे हैं.

बिजली आपूर्ति कंपनी BSES ने कहा हम आपूर्ति सुधार रहे हैं

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी बीएसईएस ने बयान जारी कर कहा है कि तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली बाधित हुई, जिसका मुख्य कारण बिजली के तारों पर पेड़ और उनकी शाखाएं गिरना था. बीएसईएस संचालन और रखरखाव दल हाई अलर्ट पर हैं, शिकायतों पर ध्यान देने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तुरंत तैनात किया गया है. कुछ इलाकों में, गिरे हुए पेड़ों और उनकी शाखाओं से बिजली के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के कारण बहाली में सामान्य से अधिक समय लग रहा है. एहतियाती उपाय के रूप में हमें बिजली के करंट को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी.

क्या बोले मौसम विज्ञानी

कर्नाटक के बेंगलुरु केंद्र में IMD वैज्ञानिक लता श्रीधर ने एएनआई को बताया कि बेंगलुरु में अगले 2-3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर कन्नड़ जिले में आज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. केरल में अगले 2-3 दिन में मानसून की शुरुआत हो जाएगी.

वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक डॉ. के. नागरत्ना ने बताया कि तेलंगाना में अगले 4-5 दिन व्यापक बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना के पूर्वी जिलों, पश्चिमी जिलों और दक्षिणी जिलों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है. हैदराबाद में भी आज और कल हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आंधी-तूफान की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 21 May, 2025 | 10:46 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?