देश के कई हिस्सों में मानसून ने पूरी तरह से पैर पसार लिए हैं. सुबह की फुहारों ने जहां लोगों को तपती गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं कुछ जगहों पर बारिश आफत बनकर आई, जलभराव, ट्रैफिक जाम और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत और समुद्री तटीय राज्यों तक, हर तरफ बादलों का डेरा है और मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है. आइए जानते हैं, आज देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है और किन इलाकों में अभी और सतर्क रहने की जरूरत है.
दिल्ला में आज येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज फिर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
यूपी-बिहार में कहर और राहत, दोनों साथ
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश का असर दिखाई दे रहा है. यूपी के कई जिलों जैसे मेरठ, लखीमपुर, चित्रकूट, झांसी और प्रयागराज में भारी बारिश हुई है. इससे तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन कई जगहों पर जलभराव और यातायात बाधित होने की खबरें भी सामने आई हैं.
बिहार में मानसून की चाल अब भी थोड़ी सुस्त है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो-तीन दिन बाद जैसे ही मानसूनी हवाएं उत्तर की ओर बढ़ेंगी, बिहार और पूर्वी यूपी में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी. फिलहाल राज्य को बारिश का थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और देहरादून में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून में रातभर बारिश होने से जलभराव हो गया है. वहीं, केदारनाथ यात्रा भी भूस्खलन के कारण कई घंटों तक ठप रही.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, कुल्लू और मंडी जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों तक लगातार भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मध्य भारत और महाराष्ट्र में बने नए बारिश के केंद्र
मध्य प्रदेश में बारिश का एक नया सिस्टम बन गया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे इलाकों में अगले 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में भी अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश का अनुमान है.
महाराष्ट्र के गढ़ क्षेत्र, कोकण और गोवा इलाकों में अगले छह से सात दिन बारिश जारी रह सकती है. पुणे, कोल्हापुर और नासिक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ओडिशा, झारखंड और तेलंगाना में बिगड़े हालात
बंगाल की खाड़ी से आए निम्न दबाव के कारण ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. रांची और भुवनेश्वर जैसे शहरों में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. कई जगहों पर पुल-पुलिया बह गए हैं और जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.
तेलंगाना में भी मंगलवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. हैदराबाद में बीती रात तेज बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भर गया.
पंजाब-हरियाणा से लेकर राजस्थान तक भारी बारिश का खतरा
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी लगातार बारिश हो रही है. यमुनानगर, लुधियाना, फतेहाबाद और हिसार जैसे जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पूर्वी राजस्थान में कोटा, बूंदी, और जयपुर में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.
समुद्री राज्यों के लिए चेतावनी, मछुआरों को सलाह
IMD ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तेज हवाएं चलेंगी, जिससे समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
अगले कुछ दिन रहेंगे मानसूनी रंग में रंगे
स्काइमेट और मौसम विभाग दोनों का कहना है कि अगले तीन से पांच दिन देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. तापमान में गिरावट, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.