Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 09:36 AM (IST)
भारतीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की, कही ये बात
भारतीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा और व्यवस्था बहुत अच्छी है. वर्ल्ड कप के दौरान वे पहले आए थे और ट्रॉफी जीतने की प्रार्थना की थी, जिसे उन्होंने हासिल किया. अब वे महाकाल जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहती हैं कि हमेशा ऐसे ही जीतते रहें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 09:18 AM (IST)
ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में धान किसानों को हो सकता है नुकसान
ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में खरीफ विपणन सीजन (KMS) 2025-26 में लगभग 2.5 लाख टन धान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम रेट पर बेचा जा सकता है. जिले में इस बार बहुत अधिक पैदावार होने की उम्मीद है, लेकिन इस बार कम कीमतों का सबसे अधिक असर छोटे और सीमांत किसानों पर पड़ेगा. सरकार हर सीजन में कुल धान का सिर्फ एक हिस्सा ही खरीदती है, इसलिए नकदी की तंगी वाले किसानों के पास बचा हुआ अतिरिक्त धान सस्ता बेचने के लिए मजबूर होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 08:55 AM (IST)
राज्य बहुत जल्द एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाला है, जो AI से जुड़ा होगा- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि राज्य बहुत जल्द एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाला है, जो AI से जुड़ा होगा. इसे डाउनलोड करने वाले पर्यटक के लिए ऐप उसके अनुसार यात्रा कार्यक्रम (इटिनरी) तैयार करेगा और इसमें सुरक्षा से जुड़ा फीचर भी होगा. उन्होंने आगे बताया कि खाटू श्याम जी के क्षेत्र में केंद्र और राज्य दोनों ओर से काम चल रहा है, और वहां नेशनल हाईवे का निर्माण भी हो रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 08:42 AM (IST)
प्याज की कीमत में उछाल, 4,300रुपये प्रति क्विंटल रेट
महाराष्ट्र प्याज किसानों के लिए राहतभरी खबर है. नासिक स्थित लसलगांव APMC में नए खरीफ प्याज की औसत थोक कीमत में तेज बढ़ोतरी हुई है. इससे किसानों ने राहत की सांस ली है. शनिवार को जो प्याज 2,000 रुपये प्रति क्विंटल था, वह सोमवार को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. यानी 48 घंटे में प्याज की कीमतों में लगभग 55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. खास बात यह है कि सोमवार को लसलगांव APMC में लगभग 2,400 क्विंटल नए खरीफ प्याज की नीलामी हुई, जिसमें न्यूनतम थोक कीमत 500 रुपये और अधिकतम 4,300रुपये प्रति क्विंटल रही.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 08:21 AM (IST)
यूपी में धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़कर होगी 5000, CM योगी ने दिया आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चल रही धान खरीद की समीक्षा की और अधिकारियों को खरीद केंद्रों की संख्या 4,227 से बढ़ाकर 5,000 करने का निर्देश दिया. उन्हें बताया गया कि इस साल अब तक 1.51 लाख किसानों से 9.02 लाख टन धान खरीदी जा चुकी है और 1,984 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसान का धान खरीद केंद्र पर खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाए और किसानों के लिए हर गांव में आसानी हो, इसलिए और अधिक केंद्र बनाए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि भुगतान में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 08:05 AM (IST)
कम तापमान की वजह से मनाली में टूरिस्ट की संख्या बढ़ी, न्यूनतम तापमान 6°C रिकॉर्ड किया गया
कम तापमान की वजह से मनाली में टूरिस्ट की संख्या बढ़ी है. IMD के अनुसार, कम से कम तापमान 6°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि ज़्यादा से ज़्यादा तापमान 16°C तक पहुंचने की उम्मीद है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 07:50 AM (IST)
पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं 2022 की तुलना में लगभग 90 फीसदी कम हुईं
सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि 2025 की धान कटाई के सीजन में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं 2022 की तुलना में लगभग 90 फीसदी कम हुईं. कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सवाल का जवाब देते हुए पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में कहा कि पराली जलाना एक 'मौसमी घटना' है, जो सर्दियों में प्रदूषण बढ़ा देती है. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली ने 2018 के बाद (2020 के कोविड लॉकडाउन वर्ष को छोड़कर) जनवरी से नवंबर के बीच अपना सबसे कम औसत AQI दर्ज किया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 07:30 AM (IST)
3 से 5 दिसंबर के बीच देश के कुछ हिस्सों में एक और ठंड की लहर आ सकती है- IMD
IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने चेतावनी दी है कि 3 से 5 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में एक और ठंड की लहर आ सकती है. उन्होंने कहा कि इस सर्दी पर एक वैश्विक मौसम कारक कमजोर लानीना अभी भी असर डाल रहा है. लानीना यानी प्रशांत महासागर के मध्य और पूर्वी हिस्सों में समुद्र के पानी का ठंडा होना, जो आमतौर पर मॉनसून को मजबूत करता है और उत्तर भारत में ज्यादा ठंड लाता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 07:14 AM (IST)
IMD ने अगले तीन महीने के मौसम की भविष्यवाणी की, भारी ठंड पड़ने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन महीने के मौसम की भविष्यवाणी की है. उसने दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक मौसम अपडेट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस बार मौसम काफी अलग तरह का हो सकता है. मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ेगी, जबकि हिमालयी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम सामान्य से गर्म रह सकता है. यह बदलाव कमजोर लानीना और बदलते मौसम पैटर्न की वजह से हो रहा है. IMD के अनुसार, इस सर्दी में मध्य भारत और उससे जुड़े उत्तर-पश्चिम व प्रायद्वीपीय इलाकों में तापमान सामान्य से कम या सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
02 Dec 2025 06:59 AM (IST)
बिहार चुनाव में लाखों मतदाताओं के नाम चुनाव सूची से हटा दिए गए- सुधाकर सिंह
RJD नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर उनकी जो आशंकाएं थीं, वे सही साबित हुईं. उनके अनुसार लाखों मतदाताओं के नाम चुनाव सूची से हटा दिए गए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने संवैधानिक नियमों की अनदेखी करते हुए 6 तारीख की शाम को ही चुनाव की घोषणा कर दी.
Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Published: 2 Dec, 2025 | 06:53 AM