Top 20 News Today: मनरेगा के लिए 68 हजार करोड़ जारी, दितवाह से बारिश की चेतावनी, संचार साथी ऐप पर बहस, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दूचेरी और कारइक्काल में अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कल तक पंजाब में शीत लहर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर कोहरे की संभावना व्‍यक्‍त की है.

Agriculture News in Hindi: थोड़े सुधार के एक दिन बाद राजधानी में एयर क्वालिटी सोमवार को 304 पर 'बहुत खराब' कैटेगरी में वापस आ गई, जिससे दिल्ली में इस सर्दी में लंबे समय से चल रहे प्रदूषण का दौर फिर से शुरू हो गया है. 24 दिनों तक 'बहुत खराब' हवा के बाद, जो अक्सर 'गंभीर' ज़ोन की ओर बढ़ रही थी, रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 279 की रीडिंग के साथ सुधरकर 'खराब' हो गया.

नोएडा | Updated On: 2 Dec, 2025 | 07:38 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 07:20 PM (IST)

    एप्पल संचार साथी ऐप ऑर्डर पर सरकार के साथ चर्चा करेगा

    नई दिल्ली: (2 दिसंबर) एप्पल और सैमसंग संचार साथी ऐप ऑर्डर पर सरकार के साथ चर्चा करेंगे और मोबाइल फोन पर इसके प्री-इंस्टॉलेशन के निर्देश पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे, सूत्रों ने कहा.

    28 नवंबर 2025 के एक ऑर्डर में, डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम ने मोबाइल हैंडसेट के मैन्युफैक्चरर्स और इंपोर्टर्स को यह पक्का करने का निर्देश दिया है कि उसका फ्रॉड रिपोर्टिंग ऐप, संचार साथी, सभी नए डिवाइस पर प्री-इंस्टॉल हो और मौजूदा हैंडसेट पर एक सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए इंस्टॉल हो.

    एक इंडस्ट्री सोर्स ने PTI को बताया, "एप्पल संचार साथी ऐप इंस्टॉलेशन पर ऑर्डर पर उनके साथ चर्चा करेगा और बीच का रास्ता निकालेगा. कंपनी शायद मौजूदा रूप में ऑर्डर को लागू न कर पाए. निर्देश के अनुसार, ऑर्डर जारी होने की तारीख से 90 दिनों के बाद भारत में बनने वाले या इंपोर्ट किए जाने वाले सभी मोबाइल फोन में यह ऐप होना जरूरी होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 07:02 PM (IST)

    बंगाल बेरोजगारी, गरीबी और कुशासन से परेशान है- सुवेंदु अधिकारी

    मालदा: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "ये (TMC) भ्रष्टाचारी सरकार झूठी है. बंगाल बेरोजगारी, गरीबी और कुशासन से परेशान है. स्वास्थ्य, शिक्षा, औद्योगिक क्षेत्र की क्या हालत है? हर कोई इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है. लोगों ने कांग्रेस, CPM और TMC को देख लिया है, इसलिए भाजपा को मौका दें... भाजपा को लाएं. जैसे बिहार में बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं, विकास हो रहा है और बेरोजगारी खत्म हो रही है, हम उसी तरह बंगाल को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे. यह इलाका बांग्लादेश से जुड़ा है और इसे सुरक्षित रखना बहुत ज़रूरी है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 06:58 PM (IST)

    सीएम योगी ने धान क्रय केन्द्रों की संख्या पांच हजार तक बढ़ाने और समय से भुगतान के निर्देश दिये

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान क्रय केंद्रों पर आने वाले हर किसान का धान खरीदने और समय पर उनके खाते में सीधे भुगतान करने का निर्देश दिया है. आज लखनऊ में एक बैठक में धान खरीद की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यकता अनुसार मैन पावर बढ़ाई जाये, जिससे किसानों को वापस न जाना पड़े. उन्होंने धान क्रय केंद्रों की संख्या पांच हजार करने के निर्देश दिये, ताकि किसानों को अपने गांव के निकट ही सुविधा उपलब्ध हो सके. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मिड-डे मिल और आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के भी कहा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 06:30 PM (IST)

    राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार से केरल के दो दिन के दौरे पर

    नई दिल्ली: (2 दिसंबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से केरल के दो दिन के दौरे पर होंगी, उनके ऑफिस ने कहा है. मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया, "3 दिसंबर को, राष्ट्रपति नेवी डे-2025 सेलिब्रेशन में शामिल होंगी और तिरुवनंतपुरम में इंडियन नेवी का ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन देखेंगी. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 06:14 PM (IST)

    केंद्र ने त्रिपुरा में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 140 करोड़ रुपये मंजूर किए: CM

    अगरतला: (2 दिसंबर) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने राज्य में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 140 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. अभी, इस पूर्वोत्तर राज्य में अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज समेत तीन मेडिकल कॉलेज हैं. साहा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने त्रिपुरा में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 140 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.”

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 05:57 PM (IST)

    संचार साथी ऐप के लिए अफवाहों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्पष्टीकरण, कहा- डिलीट कर सकते हैं ऐप

    केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप के अफवाहों पर स्पष्टीकरण दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा संचार साथी, पूरी तरह से लोकतांत्रिक और स्वैच्छिक है. उपयोगकर्ता अपनी सुविधानुसार इसके लाभों को उठाने के लिए ऐप को सक्रिय कर सकते हैं, और वे इसे किसी भी समय अपने डिवाइस से डिलीट कर सकते हैं संचार साथी निगरानी नहीं है, यह जनभागीदारी पर आधारित एक नागरिक सुरक्षा उपकरण है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 05:55 PM (IST)

    मनरेगा के लिए सरकार ने 68 हजार करोड़ रुपये जारी किए- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- मनरेगा के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 68 हजार तीन सौ 93 दशमलव छह सात करोड़ रुपये जारी किए हैं. लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि मजदूरी के लिए 57 हजार आठ सौ 53 करोड 62 लाख रुपये और प्रशासनिक कार्यों के लिए लगभग 10 हजार पांच सौ 40 करोड रुपये आवंटित किए गए हैं. कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रोटोकॉल के जरिए मजदूरी का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खातों में जमा करती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 05:51 PM (IST)

    9 दिसंबर को लोकसभा में चुनाव सुधारों को लेकर चर्चा होगी

    दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज सर्वदलीय नेताओं की बैठक हुई है और इस बात पर सहमति बनी है कि 8 दिसंबर को लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर हम विशेष चर्चा करेंगे और 9 दिसंबर को लोकसभा में चुनाव सुधारों को लेकर चर्चा होगी, 10 घंटे का समय तय किया गया है... बिना मतलब गतिरोध नहीं होना चाहिए. हमने पहले दिन से कहा है कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है...मैं उम्मीद करता हूं कि शीतकालीन सत्र में सब अच्छे से भाग लेंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 05:30 PM (IST)

    राहुल ने गुजरात में 'ड्रग्स, गैर-कानूनी शराब और किसानों की बुरी हालत' का मुद्दा उठाया, BJP पर निशाना साधा

    नई दिल्ली: (2 दिसंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात में "ड्रग्स और गैर-कानूनी शराब के बढ़ते खतरे" और किसानों की बुरी हालत का मुद्दा उठाया और दावा किया कि डबल इंजन वाली सरकार होने के बावजूद राज्य "डूब" रहा है.

    लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की चल रही 'जन आक्रोश यात्रा' के दौरान, लोगों, खासकर महिलाओं ने बार-बार कहा है कि "ड्रग्स, गैर-कानूनी शराब और अपराध के बढ़ते खतरे" ने उनकी ज़िंदगी में असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है.

    गांधी ने X पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "गुजरात महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है, जहां सच्चाई, नैतिकता और न्याय की परंपराएं चली आ रही हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में राज्य के युवाओं का भविष्य ड्रग्स और अपराध की अंधेरी दुनिया की ओर धकेला जा रहा है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 05:14 PM (IST)

    UPSC टीचर और AAP नेता अवध ओझा ने पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट का ऐलान किया

    नई दिल्ली: (2 दिसंबर) सिविल सर्विसेज़ कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने मंगलवार को पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट का ऐलान किया। दिल्ली के पटपड़गंज असेंबली सीट से अपना पहला चुनावी मुकाबला हारने के करीब 10 महीने बाद उन्होंने यह फैसला लिया. ओझा को इस साल दिल्ली असेंबली इलेक्शन में आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा था.

    X पर हिंदी में एक पोस्ट में ओझा ने कहा, "आदरणीय अरविंद जी, मनीष जी, संजय जी, AAP के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नेता वगैरह, आप सभी का दिल से शुक्रिया. आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है, उसके लिए मैं आपका कर्जदार रहूंगा. पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट मेरा पर्सनल फैसला है. अरविंद जी, आप बहुत महान लीडर हैं. जय हिंद."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 04:58 PM (IST)

    कांग्रेस नेताओं ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई, MP, स्टाफ की बेइज्जती की- कुत्ते वाले विवाद पर BJP

    नई दिल्ली: (2 दिसंबर) BJP ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और रेणुका चौधरी की संसद परिसर में कुत्ता लाने को लेकर हुए विवाद पर उनकी टिप्पणियों की आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने न सिर्फ संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि वहां काम करने वाले सभी MPs, सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और दूसरे स्टाफ की भी बेइज्जती की.

    एक दिन पहले चौधरी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि "अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं", जब कुछ MPs ने संसद परिसर में अपनी कार में एक बचाए गए आवारा कुत्ते को लाने पर एतराज जताया था. इसके एक दिन बाद, गांधी ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पालतू जानवरों को बाहर नहीं बल्कि "अंदर" लाने की इजाजत है और संसद भवन की ओर इशारा किया.

    इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए BJP MP और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "राहुल गांधी और रेणुका चौधरी के बयान से जिस तरह संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंची है. दोनों 'R' को याद रखना चाहिए कि एक R भी है -- यानी 'MP की जिम्मेदारी'."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 04:45 PM (IST)

    चक्रवात दितवाह के प्रभाव से झारखंड में बादल छाए, बारिश की संभावना

    रांची, झारखंड: IMD रांची निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, "चक्रवात दितवाह के प्रभाव से झारखंड में कल बादल छाए रहे... उत्तर-पश्चिमी हवा फिर से तेज होगी और अब ठंड बढ़ने की संभावना है... झारखंड में दिसंबर और जनवरी दो महीनों में ठंड पड़ती है, वैसे ही इस बार भी ठंड रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव थोड़ा कम दिखेगा... फिलहाल शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 04:30 PM (IST)

    बिहार में RJD के जंगलराज को लोगों ने नकारा और यही यूपी में 2027 में होने वाला है- बृजेश पाठक

    वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "...बिहार में RJD के जंगलराज को लोगों ने नकार दिया है और यही उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाला है. कभी भी समाजवादी पार्टी के जंगलराज को प्रदेश के लोग स्वीकार नहीं करेंगे... SIR को लेकर उनके(अखिलेश यादव) पेट में दर्द इसलिए हो रहा है क्योंकि बिहार में घुसपैठियों को बाहर करके जिस तरह निष्पक्ष मतदाता सूची के साथ मतदान हुआ... हम सबका दायित्व है कि घुसपैठिए निकाले जाएं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    02 Dec 2025 04:10 PM (IST)

    अप्रैल 2026 और फरवरी 2027 के बीच दो फेज में जनगणना कराई जाएगी - सरकार

    नई दिल्ली: (2 दिसंबर) मंगलवार को लोकसभा को बताया गया कि जनगणना 2027 दो फेज़ में होगी, पहला अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच और दूसरा फरवरी 2027 में. कांग्रेस MP राहुल गांधी के एक सवाल के जवाब में इस काम की जानकारी देते हुए, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि दो फेज होंगे. फेज I- हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस, उसके बाद फेज़ II- पॉपुलेशन एन्यूमरेशन (PE). पहला फेज़ अप्रैल से सितंबर 2026 तक राज्य/UT सरकारों की सुविधा के हिसाब से 30 दिनों में किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 04:00 PM (IST)

    झारखंड में ठंड बढ़ने की संभावना, उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर तेज होंगी- IMD

    IMD रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवात दितवाह के असर से झारखंड में कल बादल छाए रहे. उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर तेज होंगी और ठंड बढ़ने की संभावना है. दिसंबर और जनवरी में झारखंड में ठंड रहती है, और इस बार भी वैसे ही ठंड रहेगी. फिलहाल शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 03:44 PM (IST)

    सरकार के भंडार 1 जून तक 500 लाख टन पार कर सकते हैं- अजय गोयल

    गेहूं उत्पाद प्रचार समिति के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि भारत इस साल अब तक के सबसे बड़े गेहूं अधिशेष की ओर बढ़ रहा है, जिससे अगले साल निर्यात पर प्रतिबंध की समीक्षा करना लगभग जरूरी हो गया है. उनका कहना है कि सरकार के भंडार 1 जून तक 500 लाख टन पार कर सकते हैं. इसलिए नीति में बदलना जरूरी हो गया है क्योंकि इस साल बाजार को सरकार का गेहूं नहीं चाहिए. गोयल ने कहा कि रबी की बुवाई इस बार 10 से 15 दिन पहले शुरू हुई है, जिससे पिछले साल के मुकाबले रकबे में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 03:28 PM (IST)

    देश आगे बढ़ रहा है और मतदाता सूची साफ-सुथरी बन रही है- केशव प्रसाद मौर्य

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के हमले बेकार हैं और वे परेशान हैं. जो अच्छा काम होता है, उसका ही विरोध किया जाता है. देश आगे बढ़ रहा है और मतदाता सूची साफ-सुथरी बन रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 03:13 PM (IST)

    भाजपा चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार पारदर्शी मतदाता सूची बनाने के पक्ष में है-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार पारदर्शी और निष्पक्ष मतदाता सूची बनाने के पक्ष में है, और इस दिशा में प्रदेश में काम चल रहा है।.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 02:55 PM (IST)

    सरदार वल्लभभाई पटेल सभी राजनेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'सरदार सभा' में कहा कि भारत को आजाद कराने और उसकी एकता बनाए रखने में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और राजनीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी राजनेताओं के लिए वे प्रेरणा का स्रोत हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 02:39 PM (IST)

    विधानसभा में अचानक बेहोश हो गए MP के कृषि मंत्री, तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई

    मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष किसानों के मुद्दों को लेकर सक्रिय रहा. कांग्रेस ने कहा कि किसानों का सम्मान नहीं हो रहा और सरकार उन्हें सही मायने में किसान नहीं मानती.सदन में अचानक कृषि मंत्री बेहोश हो गए, जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई.

    दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को चक्कर आया और वे बेहोश हो गए. इसके कारण कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोकनी पड़ी. मुख्यमंत्री ने तुरंत उन्हें देखा और पास गए. इसके बाद स्पीकर और अन्य सदस्य आए और एंबुलेंस भी बुलाई गई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 02:23 PM (IST)

    विधानसभा स्पीकर चुने जाने पर BJP विधायक प्रेम कुमार तेजस्वी यादव का किया धन्यवाद

    BJP विधायक प्रेम कुमार ने बिहार विधानसभा स्पीकर चुने जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री और LoP तेजस्वी यादव ने मुझे सम्मान देते हुए स्टेज पर सीट दी. उन्होंने दोनों का धन्यवाद किया और कहा कि मैं इस जिम्मेदारी में सभी को भरोसे में लेकर सदन की कार्यवाही सबके सहयोग से चलाऊंगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 02:05 PM (IST)

    सांसदों को अपने मुद्दे उठाने का पूरा समय मिलना चाहिए- सांसद हरसिमरत कौर

    शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पिछले 10 सालों में यह सामान्य हो गया है कि संसद का कामकाज सही से नहीं चलता. सदन की बैठकों की संख्या कम हो गई है और कई लोग सिर्फ शोर मचाने और वेल में दिखने के लिए आते हैं. सांसदों को अपने मुद्दे उठाने का पूरा समय मिलना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 01:50 PM (IST)

    बंगाल में घुसपैठियों को बचाने की कोशिश चल रही है- भाजपा सांसद

    भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि SIR का मुद्दा पिछले सत्र में भी उठाया गया था, लेकिन बिहार में इतनी बड़ी हार के बावजूद किसी ने वोट कटने की शिकायत नहीं की. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में घुसपैठियों को बचाने की कोशिश चल रही है, जिससे संसद का समय बर्बाद हो रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 01:30 PM (IST)

    संसद चर्चा और संवाद का मंच है, विपक्ष को इसमें भाग लेना चाहिए-रामदास अठावले

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि संसद चर्चा और संवाद का मंच है. विपक्ष को इसमें भाग लेना चाहिए, लेकिन संसद का कामकाज रोकना ठीक नहीं है. जिस विषय (SIR) पर वे चर्चा चाहते हैं, वह चुनाव आयोग से जुड़ा है, इसलिए वे वहां जाकर इसे चर्चा कर सकते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 01:15 PM (IST)

    SIR की प्रक्रिया जरूरी है और 2002 के बाद अब यह फिर से हो रही है-बीजेपी सांसद

    बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि पिछली बार भी SIR के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया था, लेकिन बाद में हुए बिहार चुनाव में किसी ने वोट कटने की शिकायत नहीं की और चुनाव शांतिपूर्ण हुए. उन्होंने कहा कि SIR की प्रक्रिया जरूरी है और 2002 के बाद अब यह फिर से हो रही है. उनके अनुसार, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह ऐसे मामलों को उठाकर सदन को बाधित करने की कोशिश कर रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 12:56 PM (IST)

    राहुल गांधी का सरकार से सवाल- क्या पालतू जानवरों को संसद में आने की अनुमति नहीं है

    कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरा मुद्दा कुत्ते पर ही केंद्रित हो गया है. उन्होंने पूछा कि बेचारे कुत्ते ने क्या गलती की और क्या पालतू जानवरों को संसद में आने की अनुमति नहीं है. राहुल ने कहा कि देश आजकल ऐसे ही मुद्दों पर चर्चा कर रहा है. 

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 12:37 PM (IST)

    DoT के निर्देशों पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान

    मोबाइल फोन में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के DoT के निर्देशों पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर संसद में बोलेंगे और फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 12:15 PM (IST)

    वे पार्टी हाईकमान के फैसलों का पालन करेंगे-सीएम सिद्धारमैया

    कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि डीके शिवकुमार ने उन्हें नाश्ते पर बुलाया और वे वहां पहुंचे. नाश्ते के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे. उन्होंने विधानसभा सत्र पर चर्चा की और तय किया कि 8 दिसंबर को सांसदों की बैठक बुलाई जाए, जिसमें किसानों और राज्य के अन्य मुद्दों पर बात होगी. सिद्धारमैया ने कहा कि वे पार्टी हाईकमान राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के फैसलों का पालन करेंगे. अगर उन्हें दिल्ली बुलाया गया तो वे जरूर जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि कल वे केसी वेणुगोपाल से एक कार्यक्रम में मिलेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    SIR पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने किरन रिजिजू से पूछना सवाल

    राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि वे किरन रिजिजू से पूछना चाहते हैं कि पिछले सत्र में भी SIR हुआ था, लेकिन तब यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं बना. अब इसे लेकर इतना विवाद क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि यह मुद्दा नीति और नीयत से जुड़ा है, और लोकतंत्र की जड़ों से जुड़े सवालों पर बहस से बचना ठीक नहीं. झा ने कहा कि अगर सरकार चर्चा से कतराएगी तो लोगों का भरोसा कैसे बना रहेगा, इसलिए रिजिजू को इस पर सहमत होना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 11:42 AM (IST)

    SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है और यह हमेशा से संवैधानिक व्यवस्था का हिस्सा रहा है-गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है और यह हमेशा से संवैधानिक व्यवस्था का हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे सकारात्मक नजरिए से देखना चाहिए. SIR का मकसद सुधार करना और खामियों को दूर करना है, इसलिए इसका विरोध करने की बजाय इसे अपनाना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 11:22 AM (IST)

    असम में अंडा हुआ महंगा, 10 रुपये पीस हुई कीमत

    सर्दी की दस्तक के साथ ही पूरे देश में अंडों की कीमतो में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. होलसेल मार्केट में अंडा महंगा होने से रिटेल मार्केट पर भी असर पड़ा है. ऐसे में आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. बात अगर अस की करें तो इस हफ्ते यहां अंडों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है. रिटेल में अब एक अंडा 9 से 10 रुपये और 30 अंडों की ट्रे 240 से 260 में बिक रही है. यह बढ़ोतरी आपूर्ति में रुकावट और बढ़ते खर्चों की वजह से हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 11:05 AM (IST)

    सपा सांसद का बड़ा आरोप, कहा- योजनाबद्ध तरीके से लोगों के वोट काटे जा रहे हैं

    समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि शीतकालीन सत्र कल से शुरू हुआ है. देश में संसद सबसे बड़ा मंच है. उन्होंने कहा कि SIR एक गंभीर मुद्दा है और बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. एक योजनाबद्ध तरीके से लोगों के वोट काटे जा रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 10:49 AM (IST)

    DoT के मोबाइल में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के निर्देश एक जासूसी ऐप जैसा है- प्रियंका गांधी वाड्रा

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि DoT के मोबाइल में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के निर्देश एक जासूसी ऐप जैसा है. नागरिकों को अपनी प्राइवेसी का अधिकार है और हर किसी को परिवार और दोस्तों को मैसेज भेजने की सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार देश को तानाशाही की ओर ले जा रही है और संसद इसलिए काम नहीं कर पा रही क्योंकि कोई भी मुद्दा चर्चा के लिए नहीं छोड़ा जा रहा. स्वस्थ लोकतंत्र में खुली चर्चा जरूरी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 10:34 AM (IST)

    जायफल किसानों की बंपर कमाई, 3,050 रुपये प्रति किलो रेट

    तमिलनाडु के कोयम्बटोर में पोल्लाची के किसानों को इस बार मार्केट में जायफल का अच्छा रेट मिल रहा है. इसके बावजूद क्षेत्र का अधिकांश स्टॉक अब बिक चुका है. अभी पोल्लाची जायफल कीमत 3,050 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई, जो इस इस सीजन की सबसे महंगी मसालों में से एक बनाती है. हालांकि, पोल्लाची नटमेक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (PNFPC) ने जायफल की शुरुआती कीमत 2,850 रुपये प्रति किलो तय की थी, जो मध्य अक्टूबर तक 3,000 रुपये और अब 3,050 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई. इस साल पोल्लाची में 18 टन जायफल का उत्पादन हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 10:17 AM (IST)

    राहुल गांधी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं- शाहनवाज हुसैन

    भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ड्रामेबाजी में माहिर रही है. वे संसद में हंगामा करके समय बर्बाद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं, बल्कि सिर्फ व्यवधान पैदा कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 09:56 AM (IST)

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया डीके शिवकुमार के बुलावे पर उनके घर ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए पहुंचे

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बुलावे पर उनके घर ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए पहुंचे. (वीडियो उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर के बाहर से है)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 09:36 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की, कही ये बात

    भारतीय क्रिकेटर स्नेह राणा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा और व्यवस्था बहुत अच्छी है. वर्ल्ड कप के दौरान वे पहले आए थे और ट्रॉफी जीतने की प्रार्थना की थी, जिसे उन्होंने हासिल किया.  अब वे महाकाल जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहती हैं कि हमेशा ऐसे ही जीतते रहें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 09:18 AM (IST)

    ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में धान किसानों को हो सकता है नुकसान

    ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में खरीफ विपणन सीजन (KMS) 2025-26 में लगभग 2.5 लाख टन धान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम रेट पर बेचा जा सकता है. जिले में इस बार बहुत अधिक पैदावार होने की उम्मीद है, लेकिन इस बार कम कीमतों का सबसे अधिक असर छोटे और सीमांत किसानों पर पड़ेगा. सरकार हर सीजन में कुल धान का सिर्फ एक हिस्सा ही खरीदती है, इसलिए नकदी की तंगी वाले किसानों के पास बचा हुआ अतिरिक्त धान सस्ता बेचने के लिए मजबूर होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 08:55 AM (IST)

    राज्य बहुत जल्द एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाला है, जो AI से जुड़ा होगा- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

    राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि राज्य बहुत जल्द एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाला है, जो AI से जुड़ा होगा. इसे डाउनलोड करने वाले पर्यटक के लिए ऐप उसके अनुसार यात्रा कार्यक्रम (इटिनरी) तैयार करेगा और इसमें सुरक्षा से जुड़ा फीचर भी होगा. उन्होंने आगे बताया कि खाटू श्याम जी के क्षेत्र में केंद्र और राज्य दोनों ओर से काम चल रहा है, और वहां नेशनल हाईवे का निर्माण भी हो रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 08:42 AM (IST)

    प्याज की कीमत में उछाल, 4,300रुपये प्रति क्विंटल रेट

    महाराष्ट्र प्याज किसानों के लिए राहतभरी खबर है. नासिक स्थित लसलगांव APMC में नए खरीफ प्याज की औसत थोक कीमत में तेज बढ़ोतरी हुई है. इससे किसानों ने राहत की सांस ली है. शनिवार को जो प्याज 2,000 रुपये प्रति क्विंटल था, वह सोमवार को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. यानी 48 घंटे में प्याज की कीमतों में लगभग 55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. खास बात यह है कि सोमवार को लसलगांव APMC में लगभग 2,400 क्विंटल नए खरीफ प्याज की नीलामी हुई, जिसमें न्यूनतम थोक कीमत 500 रुपये और अधिकतम 4,300रुपये प्रति क्विंटल रही.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 08:21 AM (IST)

    यूपी में धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़कर होगी 5000, CM योगी ने दिया आदेश

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चल रही धान खरीद की समीक्षा की और अधिकारियों को खरीद केंद्रों की संख्या 4,227 से बढ़ाकर 5,000 करने का निर्देश दिया. उन्हें बताया गया कि इस साल अब तक 1.51 लाख किसानों से 9.02 लाख टन धान खरीदी जा चुकी है और 1,984 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसान का धान खरीद केंद्र पर खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाए और किसानों के लिए हर गांव में आसानी हो, इसलिए और अधिक केंद्र बनाए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि भुगतान में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 08:05 AM (IST)

    कम तापमान की वजह से मनाली में टूरिस्ट की संख्या बढ़ी, न्यूनतम तापमान 6°C रिकॉर्ड किया गया

    कम तापमान की वजह से मनाली में टूरिस्ट की संख्या बढ़ी है. IMD के अनुसार, कम से कम तापमान 6°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि ज़्यादा से ज़्यादा तापमान 16°C तक पहुंचने की उम्मीद है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 07:50 AM (IST)

    पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं 2022 की तुलना में लगभग 90 फीसदी कम हुईं

    सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि 2025 की धान कटाई के सीजन में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं 2022 की तुलना में लगभग 90 फीसदी कम हुईं. कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सवाल का जवाब देते हुए पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में कहा कि पराली जलाना एक 'मौसमी घटना' है, जो सर्दियों में प्रदूषण बढ़ा देती है. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली ने 2018 के बाद (2020 के कोविड लॉकडाउन वर्ष को छोड़कर) जनवरी से नवंबर के बीच अपना सबसे कम औसत AQI दर्ज किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    3 से 5 दिसंबर के बीच देश के कुछ हिस्सों में एक और ठंड की लहर आ सकती है- IMD

    IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने चेतावनी दी है कि 3 से 5 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में एक और ठंड की लहर आ सकती है. उन्होंने कहा कि इस सर्दी पर एक वैश्विक मौसम कारक कमजोर लानीना अभी भी असर डाल रहा है. लानीना यानी प्रशांत महासागर के मध्य और पूर्वी हिस्सों में समुद्र के पानी का ठंडा होना, जो आमतौर पर मॉनसून को मजबूत करता है और उत्तर भारत में ज्यादा ठंड लाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 07:14 AM (IST)

    IMD ने अगले तीन महीने के मौसम की भविष्यवाणी की, भारी ठंड पड़ने की संभावना

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन महीने के मौसम की भविष्यवाणी की है. उसने दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक मौसम अपडेट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस बार मौसम काफी अलग तरह का हो सकता है. मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ेगी, जबकि हिमालयी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम सामान्य से गर्म रह सकता है. यह बदलाव कमजोर लानीना और बदलते मौसम पैटर्न की वजह से हो रहा है. IMD के अनुसार, इस सर्दी में मध्य भारत और उससे जुड़े उत्तर-पश्चिम व प्रायद्वीपीय इलाकों में तापमान सामान्य से कम या सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Dec 2025 06:59 AM (IST)

    बिहार चुनाव में लाखों मतदाताओं के नाम चुनाव सूची से हटा दिए गए- सुधाकर सिंह

    RJD नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर उनकी जो आशंकाएं थीं, वे सही साबित हुईं. उनके अनुसार लाखों मतदाताओं के नाम चुनाव सूची से हटा दिए गए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने संवैधानिक नियमों की अनदेखी करते हुए 6 तारीख की शाम को ही चुनाव की घोषणा कर दी.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 2 Dec, 2025 | 06:53 AM