राजस्थान की महिलाओं ने मिलेट से बनाए बिस्किट, विदेशों से आ रही खूब डिमांड

जीजी बाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी एक महिला हेमलता देवी ने बताया कि इन महिलाओं द्वारा बनाए गए बिस्किट्स के स्टॉल केवल राजस्थान के कई शहरों में ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी लगते हैं.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 8 Jul, 2025 | 10:13 PM

राजस्थान के बाड़मेर जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने साबित कर दिया है कि अगर कोशिश की जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. दरअसल, बाड़मेर में जीजी बाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत ये महिलाएं बाजरे के बिस्किट्स तैयार कर रही हैं. खास बात ये है कि इन बिस्किट्स की मांग विदेशों में भी हो रही है. अपनी इस पहल के कारण न केवल ये महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं बल्कि इन महिलाओं को देश ही नहीं दुनिया में भी नई पहचान मिली है. इस स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला धूड़ी देवी के मुताबिक उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री से सालाना करीब 3 लाख रुपये की आमदनी होती है.

बाजरे से बना रहीं बिस्किट

राजस्थान के बाड़मेर जिले की महिलाओं ने सशक्तीकरण की नई मिसाल पेश की है. अपनी अनोखी पहल से न केवल ये महिलाएं खुद के पैरों पर खड़ी हो रही हैं बल्कि अन्य महिलाएं के लिए भी प्रेरणा बन रही हैं. दरअसल, बाड़मेर में जीजी बाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बाजरे के बिस्किट्स बना रही हैं जिनकी मांग देश ही नहीं विदेशों तक भी है. इतना ही नहीं दिल्ली में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक,जयगढ़ फैस्टिवल और जयपुर लिटरेचर फैस्टिवल में भी इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए बाजरे की बिस्किट्स की तारीफ भी हुई.

लंदन तक है बिस्किट की मांग

समाचार एजेंसी प्रसार भारती के अनुसार बाड़मेर की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे बाजरे के बिस्किट्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इन बाजरे के बिस्किट्स की डिमांड लंदन तक है. अपनी इस सफलता को देखकर जीजी बाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बहुत खुश हैं. इन्हीं महिलाओं में से एक महिला धूड़ी देवी के अनुसार उनके उत्पादकों की बिक्री से उनको सालाना करीब 3 लाख से ज्यादा की आमदनी हो रही है.

Women Empowerment

जीजी बाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी धूड़ी देवी

राजस्थान, दिल्ली समेत कई शहरों में बिक्री

जीजी बाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी एक महिला हेमलता देवी ने बताया कि इन महिलाओं द्वारा बनाए गए बिस्किट्स के स्टॉल केवल राजस्थान के कई शहरों में ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी लगते हैं. जहां देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को भी ये बिस्किट्स बहुत पसंद आते हैं.  महिला ने बताया कि इस बिस्किट की मांग अब तेजी से विदेशों में भी बढ़ने लगी है. उन्होंने बताया कि विशेष ऑर्डर पर भी उनके द्वारा बिस्किट तैयार किए जाते हैं.

Rajasthan Women News

जीजी बाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हेमलता देवी

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

Side Banner

फलों की रानी किसे कहा जाता है?