ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) में भारत के चीनी निर्यात को लेकर बड़ी जानकारी दी है. AISTA के मुताबिक भारत ने इस साल अप्रैल तक 4.24 लाख टन चीनी विदेशों में भेजी है. AISTA ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि भारत ने सबसे ज्यादा 92,758 टन चीनी सोमालिया को भेजी गई है.
भारत में चीनी का व्यापारिक साल अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. इस बार सरकार ने 20 जनवरी 2025 से चीनी भेजने की अनुमति दी थी. इस साल कुल 10 लाख टन चीनी विदेश भेजने की इजाजत है. AISTA के अनुसार, 30 अप्रैल तक भारत की चीनी मिलों ने कुल 4,24,089 टन चीनी विदेश भेजी. इसमें 3.27 लाख टन सफेद चीनी, 77,603 टन रिफाइंड चीनी और 18,514 टन कच्ची चीनी शामिल है. इसके अलावा, लगभग 25,000 टन चीनी अभी लोड की जा रही है यानी विदेश भेजने की तैयारी में है.
4.24 लाख टन चीनी विदेश भेजी
इससे पहले 01 मई को AISTA ने बताया कि भारत ने 2024-25 के मौजूदा व्यापारिक साल में अप्रैल तक 4.24 लाख टन चीनी विदेश भेजी है. इसमें सबसे ज्यादा 92,758 टन चीनी सोमालिया को भेजी गई है. यह जानकारी ट्रेड संगठन AISTA (ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन) ने सोमवार को दी. भारत में चीनी का व्यापारिक साल अक्टूबर से सितंबर तक होता है. इस साल चीनी भेजने की अनुमति 20 जनवरी 2025 से मिली है. सरकार ने कुल 10 लाख टन चीनी भेजने की इजाजत दी है.
AISTA के अनुसार, 30 अप्रैल तक भारत की मिलों ने कुल 4,24,089 टन चीनी का निर्यात किया. इसमें 3.27 लाख टन सफेद चीनी, 77,603 टन रिफाइंड चीनी और 18,514 टन कच्ची चीनी शामिल है. संगठन ने यह भी बताया कि करीब 25,000 टन चीनी लोडिंग की प्रक्रिया में है यानी जल्द ही भेजी जाएगी.