बिहार में डेयरी यूनिट लगाने का मौका! 25 जुलाई तक करें आवेदन, मिलेगी 75 फीसदी तक सब्सिडी

बिहार सरकार की समग्र गव्य विकास योजना के तहत राज्य में डेयरी यूनिट खोलने वालों को 75 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. इच्छुक लाभार्थी 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 4 Jul, 2025 | 06:43 PM

अगर आप गांव में रहकर खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं और डेयरी बिजनेस में दिलचस्पी रखते हैं तो बिहार सरकार आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है. ‘समग्र गव्य विकास योजना’ के तहत दो से लेकर बीस दुधारू मवेशियों तक की डेयरी यूनिट लगाने पर 75 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है. जो भी लाभार्थी इस योजना का फायदा लेना चाहते हों 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

डेयरी यूनिट लगाने पर सरकार दे रही है लोन और सब्सिडी

समग्र गव्य विकास योजना बिहार सरकार की एक खास योजना है, जिसका मकसद गांवों में दूध उत्पादन बढ़ाना और युवाओं को रोजगार देना है. इस योजना के तहत अच्छी नस्ल के दुधारू मवेशियों की डेयरी यूनिट लगाने पर सरकार लोन के साथ-साथ अनुदान भी देती है. किसान दो, चार, पंद्रह या बीस मवेशियों की यूनिट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे न केवल स्वरोजगार बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

श्रेणी के हिसाब से मिल रही है सब्सिडी

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना में लोगों को उनकी जाति के अनुसार सब्सिडी मिलती है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति को 75 फीसदी तक अनुदान दिया जाता है. बाकी सभी लोगों को 50 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है. अगर कोई 15 या 20 मवेशियों की बड़ी डेयरी यूनिट लगाता है तो सभी वर्गों के लिए 40 फीसदी तक का अनुदान मिलता है.

मवेशियों की संख्या के अनुसार तय हुई यूनिट की लागत

इस योजना के तहत डेयरी यूनिट की लागत मवेशियों की संख्या के हिसाब से तय की गई है. अगर कोई किसान दो दुधारू मवेशियों की यूनिट लगाना चाहता है तो उसे लगभग 1.74 लाख रुपये खर्च करने होंगे. चार मवेशियों की यूनिट के लिए यह खर्च बढ़कर 3.90 लाख रुपये हो जाता है. वहीं, 15 मवेशियों (जिसमें बछड़े-बछिया भी शामिल हैं) की यूनिट पर कुल लागत करीब 15.34 लाख रुपये आती है. अगर कोई 20 मवेशियों की बड़ी डेयरी यूनिट स्थापित करना चाहता है तो इसके लिए 20.22 लाख रुपये की जरूरत होगी. यानी, मवेशियों की संख्या जितनी अधिक होगी, निवेश भी उसी हिसाब से बढ़ेगा.

अब तक 1800 से ज्यादा आवेदन

इस योजना को लेकर किसानों में काफी रुचि देखी जा रही है. अब तक कुल 1849 लोग आवेदन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा आवेदन दो मवेशियों की यूनिट के लिए आए हैं, जिनकी संख्या 1267 है. चार मवेशियों की यूनिट के लिए 447 आवेदन मिले हैं. वहीं, 15 मवेशियों वाली यूनिट के लिए 75 और 20 मवेशियों की यूनिट के लिए 60 लोगों ने आवेदन किया है.

योजना का लाभ लेने के लिए इन कागजातों की होगी जरूरत

  • आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जमीन की रसीद
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • पशुपालन से जुड़ा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की कॉपी

25 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 है. जो भी किसान या युवा डेयरी यूनिट लगाना चाहते हैं, वे समय पर आवेदन करें.

Published: 4 Jul, 2025 | 07:42 PM