बारिश के दौरान बाड़े में मक्खी-मच्छर का आतंक? इन उपायों से मुर्गियां रहेंगी सुरक्षित

बरसात के मौसम में नमी और गंदगी की वजह से मुर्गियों के बाड़े में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे बीमारियां फैलती हैं. ये उपाय अपनाकर मुर्गियों को स्वस्थ रखा जा सकता है.

नोएडा | Updated On: 4 Jul, 2025 | 09:09 AM

बरसात का मौसम आते ही नमी और गंदगी बढ़ जाती है, जिससे बाड़ों में मक्खी-मच्छर तेजी से पनपने लगते हैं. ये कीट मुर्गियों के लिए गंभीर बीमारी लेकर आते हैं और अगर समय रहते उपाय न किया जाए तो पूरा पोल्ट्री फार्म प्रभावित हो सकता है. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान उपायों से आप अपने बाड़े और मुर्गियों को सुरक्षित रख सकते हैं.

बीट और बाड़े की सफाई सबसे जरूरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बरसात के समय मुर्गियों के बाड़े में सबसे ज्यादा खतरा गंदगी और बीट से होता है. बीट से निकलने वाली बदबू और नमी मक्खियों को आकर्षित करती है, जिससे बीमारी फैलती है. इसलिए बीट पर फिनाईल डालना चाहिए ताकि संक्रमण का खतरा कम हो. इसके साथ ही बाड़े के बाहर मैलाथियान का स्प्रे करें, ताकि मक्खी-मच्छर आसपास भी न पनप सकें. ध्यान दें कि अगर बाड़े के पास कोई खुला गड्ढा हो तो उसे तुरंत मिट्टी से भर दें, क्योंकि वहां पानी भरकर मच्छरों की पैदावार शुरू हो जाती है.

सूखा चूना और राख है रामबाण उपाय

बरसात में बिछावन गीला होना आम बात है, लेकिन यही नमी मुर्गियों के लिए खतरा बन जाती है. ऐसे में मुर्गियों को बीमारी से बचाने के लिए हर दिन बिछावन को बदलें और सूखा रखें. यही नहीं, जहां पानी जमा हुआ हो, वहां सूखा चूना या राख डाल दें. यह उपाय न सिर्फ नमी को सोखता है, बल्कि मक्खियों के अंडों को भी खत्म करता है. ध्यान रखें कि बिछावन हमेशा मोटी परत में हो और उसमें गीलापन न रहे, क्योंकि गीली सतह से मुर्गियों को पैर की बीमारियां हो सकती हैं.

मुर्गियों के दाने-पानी की सफाई है जरूरी

मुर्गियों का खाना और पानी साफ-सुथरी जगह पर ही रखें. क्योंकि, गंदा दाना और दूषित पानी मुर्गियों के पेट में संक्रमण फैला सकता है. इतना ही नहीं बरसात के मौसम में बर्तन रोजाना धोएं और उन्हें ढककर रखें ताकि बारिश का पानी या गंदगी उसमें न पहुंचे. अगर मुर्गियों को गंदा पानी पीने को मिल गया तो इससे डायरिया और अन्य बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं.

पिपराजीन साल्ट से करें पेट के कीड़ों का इलाज

बरसात के मौसम में मुर्गियों में पेट खराब होना और कीड़ों की समस्या आम हो जाती है. इससे न केवल एक मुर्गी बीमार होती है, बल्कि पूरी झुंड में संक्रमण फैल सकता है. इससे बचने के लिए सप्ताह में एक बार मुर्गियों को शाम के समय पिपराजीन साल्ट पिलाएं. यह पेट के कीड़ों को खत्म करता है और अंदरुनी संक्रमण को रोकता है. पिपराजीन साल्ट पिलाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Published: 4 Jul, 2025 | 09:00 AM