प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान वे 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री करीब 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाले कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा वे ग्रामीण इलाकों में साफ पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
हालांकि, जिन लाभार्थी किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें 20वीं किस्त के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है. क्योंकि सरकार ने फर्जी किसानों की पहचान करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, किसान अभी भी ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए वे सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. वहां e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर डालें और सर्च करें. इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालें और सबमिट करें. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या OTP नहीं आ रहा है, तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाएं. वहां बायोमेट्रिक के जरिए आपकी ई-केवाईसी आसानी से की जा सकती है.
कब शुरू हुई पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में उस समय के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई थी. यह अब दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है. इसके तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की मदद मिलती है, यानी सालाना कुल 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि तीन किस्तों में मिलती है. सारा पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है. अभी तक पीएम किसान की 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं. 19वीं किस्त पीएम मोदी ने फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर से जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि पहुंची थी.
पीएम किसान को शुरू करने का मुख्य उदेश्य
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए की गई है. हालांकि, इस योजना से सीमांत किसानों को काफी फायदा हुआ है. इस राशि के पैसे से वे समय पर खाद और बीज खरीद पाते हैं. इससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी भी हुई है. अगर किसान 20वीं किस्त जारी होने से पहले अपना स्टेट्स चेक करना चाहते हैं. तो नीचे बताए गए तरीके से चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स
- स्टेट्स चेक करने के लिए किसानों को सबसे पहले पीएम PM-Kisan की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें
- फिर अपना पंजीकरण नंबर या आधार नंबर दर्ज करें
- इसके बाद जानकारी भरें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें
- अब आपकी सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी
- जैसे कि आपकी किस्तों का विवरण, भुगतान की तारीख , बैंक खाता स्थिति और ई-केवाईसी स्थिति