UP, बिहार, राजस्थान में आज हो सकती है भारी बारिश, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

शनिवार सुबह दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. लगातार हो रही मॉनसून की बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है. इसकी वजह से ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है

Kisan India
नोएडा | Published: 10 Aug, 2025 | 07:27 AM

भारत मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मौसम बिगड़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना और मराठवाड़ा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी होने की आशंका है.

हिमाचल प्रदेश में तेज मॉनसून बारिश की वजह से हालात गंभीर बने हुए हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक, अब तक 357 सड़कें बंद हैं, 599 बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं और 177 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, इस मॉनसून सीजन में अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 112 मौतें भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और मकान ढहने जैसी घटनाओं में हुईं, जबकि 96 मौतें सड़क हादसों में हुईं, जिनकी वजह खराब दृश्यता और फिसलन भरी सड़कें रहीं.

इन नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति

बिहार में गंगा और बुढ़ी गंडक जैसी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है. पटना में गंगा का पानी आसपास के इलाकों में घुसने लगा है, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. गंगा में बढ़ते जलप्रवाह का असर बुढ़ी गंडक नदी पर भी दिख रहा है. पटना जिले के 14 पंचायतों अथमलगोला, मोकामा, बाढ़, दानापुर और पटना सदर में गंगा, सोन, दाढ़ा और गंडक नदियों के जलस्तर बढ़ने से करीब 89,250 लोग प्रभावित हुए हैं. कई इलाकों में पानी खतरे के निशान से 1 से 1.5 मीटर ऊपर बह रहा है और ये जलस्तर अपने सबसे ऊंचे बाढ़ स्तर से सिर्फ 30 से 50 सेंटीमीटर नीचे है. प्रभावित लोगों की मदद के लिए पटना प्रशासन ने 6 सामुदायिक रसोई घर शुरू किए हैं, जहां रोजाना 8500 से ज्यादा लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है.

कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है

वहीं, शनिवार सुबह दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. लगातार हो रही मॉनसून की बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है. इसकी वजह से ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई सड़कों पर जाम लग गया. जबकि, आज दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. शाम या रात के समय हल्की बारिश या गरज-चमक हो सकती है. साथ हीआज  तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और रात का 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दिन अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहेंगे.

10 अगस्त को तापमान में बढ़ोतरी

10 अगस्त को भी मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही बना रहेगा. आंशिक रूप से बादलछाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, दिन का तापमान हल्का बढ़कर 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दिन हवाएं उत्तर-पूर्व दिशा से चलेंगी और दिन चढ़ने के साथ इनकी रफ्तार थोड़ी तेज हो सकती है.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?