घंटों के काम को चुटकियों में निपटाने वाला हैरो डिस्क- जो किसानों के लिए वरदान

इस मशीन को मजबूत मैटल से बनाया जाता है ताकि यह कठोर मिट्टी में भी टिक सके.

Kisan India
Noida | Published: 5 Apr, 2025 | 08:00 AM

खेती में मिट्टी की सही तैयारी बहुत जरूरी होती है ताकि फसल अच्छी तरह से बढ़ सके. डिस्क हैरो (Disc Harrow) एक ऐसा कृषि उपकरण है, जो मिट्टी को नरम करने, फसल के अवशेष मिट्टी में मिलाने, खेत की सतह को समतल करने और मिट्टी की क्वालिटी सुधारने में मदद करता है. यह किसानों के लिए एक उपयोगी साधन है, जिससे खेती की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाती है. आइए जानते हैं, डिस्क हैरो के फायदे, इसके प्रकार और इसे चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें.

यह कैसे काम करता है?

डिस्क हैरो एक मशीन होती है, जिसमें धारदार डिस्क प्लेट्स लगी होती हैं. ये प्लेट्स मिट्टी को काटकर पलटने और मिलाने का काम करती हैं. इसे ट्रैक्टर से जोड़ा जाता है, जिससे यह खेत में आसानी से चल सकता है.

इस मशीन को मजबूत धातु (मैटल) से बनाया जाता है ताकि यह कठोर मिट्टी में भी टिक सके. एडवांस मॉडल्स में हाइड्रोलिक सिस्टम और टिलेज रोलर्स जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स होते हैं, जिससे इसका इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है.

डिस्क हैरो के फायदे

मिट्टी को नरम बनाना
इससे मिट्टी की ऊपरी परत टूट जाती है, जिससे हवा और पानी मिट्टी में आसानी से प्रवेश कर पाते हैं.

फसल अवशेषों को मिलाना
खेत में बची फसल के टुकड़ों को मिट्टी में मिलाकर यह उन्हें जल्दी सड़ने में मदद करता है, जिससे मिट्टी उपजाऊ बनती है.

खेत समतल करना
इससे खेत की ऊबड़-खाबड़ सतह समतल हो जाती है, जिससे बुवाई और खाद डालना आसान हो जाता है.

खरपतवार हटाना
यह जुताई के दौरान अनचाहे खरपतवारों को खत्म करता है, जिससे फसल को सही पोषण मिलता है.

डिस्क हैरो के रोलर्स

डिस्क हैरो को अलग-अलग प्रकार के टिलेज रोलर्स के साथ जोड़ा जा सकता है, जो मिट्टी की स्थिति और खेती की जरूरतों के अनुसार काम करने में मदद करते हैं.

पैकर रोलर (Packer Roller)- इसमें छोटे-छोटे दांत होते हैं, जो मिट्टी को दबाने और बड़े मिट्टी के टुकड़ों को तोड़ने में मदद करते हैं. यह सूखी मिट्टी के लिए अच्छा होता है.

स्ट्रिंग रोलर (String Roller)- हल्का और खुद सफाई करने वाला रोलर, जो हल्की और मध्यम मिट्टी के लिए बेहतर होता है.

ट्यूबुलर रोलर (Tubular Roller)- यह कई काम करने वाला रोलर होता है, जो मिट्टी की ऊपरी और गहरी परत दोनों को तैयार करने में सहायक होता है.

रूफ रोलर (Roof Roller)- इसका स्पेशल डिजाइन फसल अवशेषों को मिट्टी में अच्छी तरह मिलाने में मदद करता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 5 Apr, 2025 | 08:00 AM

भारत में फलों का राज्य किसे कहा जाता है?

Poll Results

उत्तर प्रदेश
0%
छत्तीसगढ़
0%
हिमाचल
0%
केरल
0%