Today Weather: उत्तर भारत के राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन देश के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है. इस कारण केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं, पहाड़ी राज्यों में ठंड तेजी से बढ़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तापमान गिरने लगा है और लोग सुबह-शाम ठंड का अनुभव कर रहे हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी 25 अक्टूबर के बाद से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. तो चलिए जानते है कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में 14 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन किसी इलाके में बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा. लेकिन 25 अक्टूबर के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. सुबह और शाम के समय लोग हल्की ठंड महसूस करेंगे और गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ सकती है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में 14 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. हालांकि, अगले सप्ताह से तापमान में तेजी से कमी देखने को मिल सकती है. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग सुबह और शाम ठंड का एहसास करेंगे. बता दें कि सितंबर में उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हुई थी, जिससे फसल और जल स्तर पर सकारात्मक असर पड़ा.
बिहार का मौसम
बिहार में 14 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह और शाम के समय ठंड महसूस होगी, इसलिए लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. गिरते तापमान के कारण बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड में 14 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा, पिछले महीने की बारिश के कारण कुछ इलाके अब भी नमी से प्रभावित हैं. लोग इस दौरान बाहर जाने और सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए सतर्क रहें.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का मौसम
उत्तराखंड में 14 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहेगा और किसी प्रकार का चेतावनी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. हालांकि, पिछले दिनों में बादल फटने और भारी बारिश के कारण राज्य में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम सामान्य है. जून से लेकर अब तक हिमाचल में भारी बारिश और ठंड की वजह से 300 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इस समय यहां ठंड ने दस्तक दे दी है और लोग सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में 14 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और किसी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, दिवाली के दौरान भी मौसम सुहावना रहने की संभावना है.