उत्तराखंड में बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में मानसून का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है. यहां कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है और हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट दिया है.

नई दिल्ली | Published: 19 Aug, 2025 | 06:56 AM

अगस्त का महीना धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है, लेकिन मौसम की करवट अभी भी लोगों को चौंका रही है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र ने कई राज्यों के मौसम को प्रभावित कर दिया है. कहीं तेज बारिश की चेतावनी है तो कहीं उमस और गर्मी से लोग बेहाल रहेंगे. तो चलिए जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली-एनसीआर: बादल छाएंगे, हल्की बारिश संभव

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. हालांकि इससे लोगों को बड़ी राहत नहीं मिली, क्योंकि उमस अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. तापमान भी लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे गर्मी का एहसास बना रहेगा.

उत्तर प्रदेश: उमस और गर्मी से बढ़ेगी परेशानी

उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश से ज्यादा उमस का असर देखने को मिलेगा. पूरे प्रदेश में दिन के समय धूप और रात में चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, 21 अगस्त के बाद पूर्वी यूपी में भारी बारिश और 22 से 24 अगस्त के बीच पश्चिमी यूपी में बरसात होने की संभावना है.

बिहार: बारिश थमी, उमस ने बढ़ाई दिक्कत

बिहार में पिछले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अब मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. पिछले 24 घंटों में कुछ इलाकों में हल्की बरसात जरूर हुई, लेकिन इससे गर्मी और उमस कम नहीं हुई. अगले दो दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने 20 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे एक बार फिर लोगों को राहत मिल सकती है.

उत्तराखंड: लगातार बारिश से बढ़ा खतरा

उत्तराखंड में मानसून का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है. यहां कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है और हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट दिया है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों के उफान से सावधान रहने की अपील की गई है.

महाराष्ट्र और पश्चिम भारत: भारी बारिश का अलर्ट

महाराष्ट्र में खासकर कोंकण और घाट वाले इलाकों में 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मुंबई और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश का असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गुजरात में भी 19 और 20 अगस्त को भारी से भीषण बारिश का पूर्वानुमान है. इस वजह से प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

पूर्व और मध्य भारत: मॉनसून रहेगा सक्रिय

ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों पर बंगाल की खाड़ी से उठे निम्न दबाव का असर दिखेगा. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और विदर्भ में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में मॉनसून फिलहाल सक्रिय रहेगा.

उत्तर-पूर्व भारत: फिर लौटेगी भारी बारिश

असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 20 से 24 अगस्त तक इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. इससे एक ओर जहां किसानों को फायदा होगा, वहीं बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है.