फसल सुरक्षा का आधा खर्च उठाएगी सरकार, किसानों को फ्री में मिलेंगे 1.5 लाख रुपये

मध्य प्रदेश सरकार ने बागवानी फसलें उगाने वाले किसानों के लिए जाली लगाने पर 50 फीसदी अनुदान देने की योजना शुरू की है. इसका उद्देश्य फसलों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाना है.

नोएडा | Updated On: 5 Jul, 2025 | 02:04 PM

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब फसल की सुरक्षा के लिए आधा खर्च सरकार वहन करेगी. इससे किसानों के ऊपर आर्थिक बोझ कम होगा और वे बीना चिंता किए खेती कर पाएंगे. वहीं, कृषि एक्सपर्ट इसे सरकार का बहुत बड़ा कदम मान रहे हैं. उनका कहना है कि किसानों के हित में सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. अगर किसान फसल की सुरक्षा के लिए खेत पर जाली लगाते हैं, तो उन्हें 50 फीसदी का अनुदान मिलेगा. यानी किसानों के अपने जब से आधी रकम ही खर्च करनी पड़ेगी. बाकी का खर्च सरकार सब्सिडी के रूप में वहन करेगी.

खास बात यह है कि अभी केवल बागवानी की खेती करने वाले किसान ही अनुदान का लाभ उठा पाएंगे. क्योंकि सरकार ने वर्तमान में सब्सिडी योजना केवल बागवानी फसल उगाने वाले किसानों के लिए ही लागू की है. यानी फल और सब्जियों की खेती करने वाले किसान अगर खेत पर जाली लगाते हैं, कुल खर्च का 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में दिया जाएगा. इच्छुक किसान सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि जाली लगाने के डेढ़ लाख रुपए राज्य सरकार देगी.

300 रुपये प्रति रनिंग मीटर है लागत

कहा जा रहा है कि जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए सरकार ने फसल सुरक्षा स्कीम लॉन्च की है, ताकि किसान जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बच सकें. इसके लिए खेतों पर जाली लगाने का काम किया जाएगा. उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जाली लगाने का खर्च 300 रुपये प्रति रनिंग मीटर आता है. इस तरह 1000 रनिंग मीटर का खर्चा करीब 3 लाख रुपये होता है. यानी 3 लाख रुपये के ऊपर सरकार की ओर से किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. इस तरह जाली लगाने के डेढ़ लाख रुपए राज्य सरकार देगी तथा बाकी के डेढ़ लाख रुपये किसानों को अपने जेब से खर्च करने होंगे.

नुकसान से बचाने के लिए योजना शुरू

उद्यानिकी विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास योजना के तहत बागवानी फसलें उगाने वाले किसानों को खेत के चारों तरफ गेलनवाईज जाली लगाने पर अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए किसान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग का कहना है कि सब्जी, फल, फूल और मसाले जैसी फसलों को जंगली जानवरों से काफी नुकसान होता है. किसानों को इस नुकसान से बचाने के लिए ये योजना शुरू की गई है.

Published: 5 Jul, 2025 | 01:57 PM