बर्ड फ्लू का खतरा टालें, अपनाएं ये टिप्स और सुरक्षित रखें अपनी मुर्गियां

बर्ड फ्लू से पोल्ट्री फार्म को बचाने के लिए साफ-सफाई, कीटाणुनाशक उपयोग, फीड टैंक की सफाई, कर्मचारियों की स्वच्छता और उपकरणों की नियमित जांच बेहद जरूरी है. इन 20 उपायों से फार्म और मुर्गियां सुरक्षित रह सकती हैं.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 17 Aug, 2025 | 03:30 PM

भारत में पोल्ट्री फार्मिंग ने ग्रामीण क्षेत्र में एक मजबूत आय का जरिया बना लिया है. अंडा और चिकन की बढ़ती मांग ने किसानों को इस दिशा में प्रोत्साहित किया है. लेकिन बर्ड फ्लू (Avian Influenza) जैसी गंभीर बीमारी फार्म में दाखिल हो जाए तो सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है. यह वायरस सिर्फ मुर्गियों को ही नहीं, बल्कि फार्म में काम करने वाले लोगों की सेहत को भी गंभीर खतरा पहुंचा सकता है. इसलिए समय रहते सावधानी और सुरक्षा के उपाय अपनाना बेहद जरूरी हो जाता है.

बर्ड फ्लू से बचाव के 20 आसान और असरदार उपाय

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोल्ट्री फार्म की सफाई सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. फार्म के फर्श, दीवारें, पिजरे और बर्तनों को नियमित रूप से कीटाणुनाशक से धोना चाहिए. मुर्गियों को छूने से पहले और बाद में हाथों की सफाई जरूरी है. कर्मचारी डेटॉल, सेवलॉन या रेक्टिफाइड स्पिरिट का उपयोग करें. फीड टैंक को गर्म पानी से साफ करें. वाहनों की एंट्री से पहले उन्हें सैनिटाइज करें. फार्म में बाहर के लोगों की आवाजाही कम करें. उपकरणों को सोडियम हाइपोक्लोराइट या NaOH 2 फीसदी घोल से धोना असरदार उपाय है. इन छोटे-छोटे कदमों से आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं.

साफ-सफाई और कीटाणुनाशक का सही उपयोग

  • पोल्ट्री फार्म से जुड़े सभी उपकरण और परिसर को नियमित रूप से साफ करके कीटाणु मुक्त रखें.
  • मुर्गियों, अंडों और फीड को लाने-ले जाने वाले वाहनों को भी सैनिटाइज करें.
  • फार्म के फर्श, दीवारें और छत को समय-समय पर धोएं, जिससे कीटाणु का खतरा कम होगा.
  • पिंजरों या अन्य उपकरणों को गर्म करके कीटाणुनाशित करें.
  • बर्तनों को कीटाणुनाशक रसायनों से धोकर साफ रखें.
  • फीड टैंकों को खाली कर गर्म पानी के प्रेशर से धोएं, कीटाणु पूरी तरह हट जाएंगे.

सैनिटाइजिंग डैड्स से बचाव बढ़ाएं

  • कर्मचारियों के हाथ-पैर साफ करने के लिए रेक्टिफाइड स्पिरिट, सेवलॉन या डेटॉल के घोल का उपयोग करें.
  • फार्म की वस्तुओं को साफ करने में NaOH (सोडियम हाइड्रॉक्साइड) 2 फीसदी घोल मददगार है.
  • सोडियम हाइपोक्लोराइट क्लोरीन घोल का उपयोग उपकरणों की सफाई के लिए करें.
  • दीवारों, फर्श और छत की सफाई में क्वाटरनेरी अमोनियम लवण का इस्तेमाल करें, यह कीटाणु को खत्म करता है.

कर्मचारियों की सुरक्षा और आवागमन पर नियंत्रण

  • फार्म में आने-जाने वाले सभी मजदूरों को पहले कीटाणुनाशित करें.
  • बाहरी लोगों और वाहनों को फार्म क्षेत्र में आने से रोकें, इससे संक्रमण का जोखिम कम होगा.
  • कर्मचारियों को मास्क, दस्ताने और बूट का उपयोग करने के लिए सुनिश्चित करें.
  • संक्रमित मुर्गियों को तुरन्त अलग कर दें और उनका उचित निराकरण (डिस्पोजल) करें.
  • फार्म में गोश्त या अंडों को छूने के बाद लगातार हाथ धोना सुनिश्चित करें.

निगरानी और संक्रमण से बचाव की रणनीतियां

  • फार्म में नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और किसी भी असामान्यता पर तुरंत कार्रवाई करें.
  • पानी और जानवरों के कमरों को साफ व स्वच्छ रखें.
  • पशु चिकित्सा विशेषज्ञ की सलाह से वैक्सीनेशन और सुरक्षा बाबत मार्गदर्शन लें.
  • नए पशुओं को शामिल करने से पहले संगणकीय निगरानी अवधि (quarantine) अपनाएं.
  • आसपास के फार्म्स में बर्ड फ्लू की जानकारी रखते हुए सतर्क रहें और संक्रामण से बचें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 17 Aug, 2025 | 03:30 PM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?