Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जोरदार बारिश, कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

शनिवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में मौसम अचानक बदल गया. तेज बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी. आरके पुरम, धौला कुआं और दिल्ली कैंट जैसे इलाकों में जोरदार बारिश हुई और आसमान में घने बादल छा गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है और शुक्रवार से सोमवार तक बारिश की संभावना जताई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विकसित कृषि और समृद्ध किसानों के लक्ष्य को मशीनीकरण के जरिए हासिल कर सकते हैं- शिवराज सिंह
भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज हमने भारतीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान में समीक्षा बैठक की. अगर हमें कृषि में उत्पादन बढ़ाना है और उत्पादन की लागत कम करनी है तो मशीनीकरण जरूरी है. विकसित भारत के लिए हम विकसित कृषि और समृद्ध किसानों के इस लक्ष्य को मशीनीकरण के जरिए हासिल कर सकते हैं. भारतीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. यह संस्थान 50 साल पूरे करने वाला है, इसने तय किया है कि एक तरफ वह 50 साल की उपलब्धियों को रखेगा और दूसरी तरफ आज की जरूरतों के हिसाब से प्राथमिकताएं तय करेगा. विकसित भारत के लिए हम मशीनीकरण की प्राथमिकताएं तय करेंगे और हमारे वैज्ञानिक उस दिशा में काम करेंगे. किसानों को बड़े पैमाने पर मशीनीकरण के बारे में जागरूक करने के लिए मेलों के प्रकार ऐसे होंगे कि किसान उनमें सीधे भाग लेंगे और प्रदर्शन भी ऐसी जगहों पर किए जाएंगे जिससे किसान इसका लाभ उठा सकें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
योगी सरकार का बड़ा फैसला, नगर पंचायतों को 1 करोड़ तक के कार्य करने की स्वायत्तता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नगर विकास विभाग ने प्रदेश के नगरीय निकायों को और अधिक वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वायत्तता प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. नगर विकास विभाग ने वर्ष 2021 में जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में व्यापक संशोधन करते हुए संचालन प्रक्रिया को अधिक सरल और जवाबदेह बनाया है. इसके तहत अब नगर पंचायतों को ₹1 करोड़ और पालिका परिषदों को ₹2 करोड़ रुपये तक के कार्य स्वयं करने की स्वायत्ता होगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र कृषि-कृत्रिम बुद्धिमत्ता नीति 2025-29 को कैबिनेट की मंजूरी
महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंगलवार को महाराष्ट्र कृषि-कृत्रिम बुद्धिमत्ता महाकृषि-एआई नीति 2025-2029 को मंजूरी दे दी, जिसका उद्देश्य राज्य के कृषि क्षेत्र को डिजिटल युग में सबसे आगे रखना है. कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), जनरेटिव एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटीएस), ड्रोन, कंप्यूटर विजन, रोबोटिक्स और प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों की मदद से टिकाऊ और स्केलेबल समाधान लागू किए जाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
23 जून के रायपुर में होगा जॉब फेयर का आयोजन, 120 पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर और जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा कल 23 जून 2025 को जॉब फेयर का आयोजिन किया जा रहा है. यह जॉब फेयर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस हेडक्वार्टर, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित किया जाएगा. इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की 3 प्रतिष्ठित कंपनियों हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विस, रायपुर, इन्फिनिटी सर्विस, रायपुर और रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, रायपुर द्वारा अलग-अलग 120 पदों पर भर्ती की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मवेशी से टकराई बाइक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सकदुक्ला क्षेत्र के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गई. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ग्रामीण घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार घटना करतला थाना क्षेत्र के सकदुक्ला के पास की है. मृतकों की पहचान रामायण सिंह राठिया (43 वर्ष), सादराम राठिया (48 वर्ष) और सुख सिंह राठिया (40 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों मृतक दादर बस्ती के रहने वाले थे और वे आपस में रिश्तेदार हैं. बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति दादर बस्ती से कोटमेर रामपुर में रिश्तेदार के यहां खाना खाने गए थे, तभी वापसी के दौरान बीते शाम सकदुक्ला क्षेत्र के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी से बेहतर 'कलाकार' और झूठ बोलने वाला व्यक्ति इस देश में पैदा नहीं हुआ है- तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार के लोगों से पूछिए कि पेपर लीक सबसे ज़्यादा कब हुआ करते थे? 2005 के बाद या उससे पहले? बिहार में एक भी परीक्षा का नाम बताइए जिसमें पेपर लीक न हुआ हो. पीएम मोदी से बेहतर 'कलाकार' और झूठ बोलने वाला व्यक्ति इस देश में पैदा नहीं हुआ है."
राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह पूछे जाने पर कि 'क्या आगामी बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर 'महागठबंधन' में कोई विवाद है', पर कहा, "यह गठबंधन का आंतरिक मामला है. यह अच्छा है (कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार चुनाव में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं). वे नेता प्रतिपक्ष हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार करने आते हैं. जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के बारे में क्या कहा. उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा? हमें नहीं लगता कि उनके बीच सब ठीक है. हमारे साथ भी ऐसा नहीं है." (एएनआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जोरदार बारिश, कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है. नदी-नाले उफान पर होने से कई रास्ते बंद हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश पूर्वी हिस्से के जिलों- सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी से भारी बारिश हुई है. जबकि, कल 23 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना है. ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में भारी बारिश होने के आसार है. वहीं, मौसम केंद्र ने राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक मंत्रिमंडल आम किसानों को राहत देने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएगा
जून कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राज्य के आम उत्पादकों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का फैसला किया, जो मौजूदा फसल सीजन के दौरान बाजार की कीमतों में भारी गिरावट के कारण गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं.
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए, कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल ने कहा कि मंत्रिमंडल ने आम उत्पादकों की दुर्दशा, विशेष रूप से कोलार, चिक्काबल्लापुरा, बेंगलुरु ग्रामीण और मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र के मंत्रियों द्वारा उठाई गई चिंताओं पर चर्चा की.
उन्होंने कहा, "भारी नुकसान हुआ है और मुख्यमंत्री को राहत प्रदान करने के बारे में सलाह दी गई है. सीएम ने कृषि मंत्री चेलुवरायस्वामी को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा करने का निर्देश दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भूमि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें - सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों से भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा और कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. आदित्यनाथ ने यहां जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की और उन्हें उनकी शिकायतों के त्वरित और समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों से सभी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि निवारण में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में 22 से 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम संबंधी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात तथा कोंकण और गोवा में 22 से 26 जून 2025 के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. गुजरात क्षेत्र में 22-23 जून को और मध्य प्रदेश में 23 एवं 24 जून को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है तथा इसके बाद अगले 4 दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
2027 में नासिक और त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेला की तैयारियां शुरू, परिवहन मंत्री से मिले सीएम
नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "2027 में नासिक और त्र्यंबकेश्वर में कुंभ होने वाला है, उसके लिए सड़कों का जाल तैयार करने के उद्देश्य से मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और आज इसी सिलसिले में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में बैठक की और हमने 9 सड़कों की मांग की थी. बैठक में उन्होंने सभी चीजों को मंजूरी दे दी जिसमें रिंग रोड, त्र्यंबकेश्वर की ओर जाने वाली सड़क और 6 तरफ से नासिक की ओर आने वाली सड़कें शामिल हैं. उन्होंने इन सभी सड़कों को चौड़ा करने, मजबूत करने और उन्हें बेहतर बनाने की मंजूरी दी है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दो दिन से झमाझम बारिश का दौर जारी, किसान खेती किसानी के काम में जुटे
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो दिन से लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है. अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं और अब किसान वर्ग खरीफ सीजन की बोवनी में जुट गया है. इसी बीच खेतों में किसानों ने बोवनी का काम शुरू कर दिया है. जिससे समय पर फसल बोई जा सके। शिवपुरी जिले में खरीफ़ सीजन में सोयाबीन, मूंगफली की फसल बहुतायात होती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मिथिला लीची ने निर्यात का बनाया नया रिकॉर्ड, पिछले वर्ष की तुलना में 108 फीसदी वृद्धि
बिहार की मशहूर मिथिला लीची ने इस वर्ष निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है. देश के कई शहरों में 250 टन का निर्यात हुआ, जो वर्ष 2024 की तुलना में लीची निर्यात में 108 फीसदी की वृद्धि है. देशभर में लीची निर्यात में दरभंगा एयरपोर्ट ने अहम भूमिका निभाई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना के लाभार्थियों को मिलेगा अच्छी क्वालिटी का चावल
तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने मई से राशन कार्ड धारकों को फाइन (अच्छी क्वालिटी) चावल बांटना शुरू कर दिया है, लेकिन अब सरकारी गोदामों में 1 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा मोटे चावल (कोर्स राइस) का स्टॉक बचा हुआ है. अप्रैल से राशन दुकानों में मोटे चावल की सप्लाई बंद कर दी गई थी, जिससे अब इस स्टॉक को निकालना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच, सिविल सप्लाई विभाग के कमिश्नर डीएस चौहान के नेतृत्व में खरीफ सीजन में रिकॉर्ड पैमाने पर धान की खरीद हुई है. अब तक कुल 75 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जिसमें 24 लाख मीट्रिक टन फाइन और 51 लाख मीट्रिक टन मोटा चावल है. मुसीबत यह है कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) भी अपना अतिरिक्त मोटा चावल बेचने में जुटा है और कई राज्यों में धान की अच्छी पैदावार हुई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मेघालय SIT टीम और FSL इंदौर हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची, ये है मामला
राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय SIT टीम और FSL इंदौर, सोनम रघुवंशी का बैग जलाने वाले शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची. FSL इंदौर ने जले हुए बैग के टुकड़े और सोनम के सामान के जले हुए टुकड़े फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए.
#WATCH | इंदौर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी हत्याकांड | मेघालय SIT टीम और FSL इंदौर, सोनम रघुवंशी का बैग जलाने वाले शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची।
FSL इंदौर ने जले हुए बैग के टुकड़े और सोनम के सामान के जले हुए टुकड़े फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए। pic.twitter.com/LMh0e2Z0WM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र में सरकार लाएगी कर्जमाफी योजना, कब माफ होगा कर्ज
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोहराया है कि राज्य सरकार किसानों की कर्जमाफी योजना को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यह फैसला तय नियमों और वित्तीय प्रक्रियाओं के अनुसार सही समय पर लिया जाएगा.फडणवीस ने शनिवार को पुणे में कहा कि सरकार अपने किसी भी वादे से पीछे नहीं हटेगी. कर्जमाफी लागू करने के लिए नियम और प्रक्रिया होती है. इसलिए सही समय पर फैसला लिया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नासिक कुंभ मेले की तैयारियों पर बैठक, राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार की तैयारी
नागपुर, महाराष्ट्र: नासिक कुंभ मेले पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, "आज हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की. 12 साल पहले हुए कुंभ में इस बार 3-4 गुना ज़्यादा लोग आएंगे, इसके लिए हमें बड़ी योजना बनाने की ज़रूरत है. हमें राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार करना है. इस पर करीब 3,700 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 2-3 महीने में काम भी शुरू हो जाएगा."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अमित शाह ने एनएफएसयू परिसर और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) परिसर और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी. शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और मंत्री भी मौजूद थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छुट्टा गोवंश के लिए कामधेनु गौशालाएं बन रहीं- पशुपालन मंत्री
मध्य प्रदेश में सड़क पर विचरने वाले गोवंश के लिए कामधेनु गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है. पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में सड़कों पर घूमते मवेशी खासकर गोवंश, हादसों की बड़ी वजह बनते हैं. अब इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने दावा किया है कि आगामी एक साल में प्रदेश के नेशनल और स्टेट हाईवे पर गोवंश नजर नहीं आएगा. उन्होंने बताया कि सड़क पर विचरने वाले गोवंश के लिए कामधेनु गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है. दमोह में मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर हुए गौशाला सेवक सम्मेलन में तय किया गया है कि अब गाय को 'पशु' नहीं, बल्कि 'गोमाता' कहा जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महिलाओं, किसानों, युवाओं, मजदूरों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध- राजस्थान सीएम
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. शर्मा ने राजसमंद में वंदे गंगा जल संरक्षण-जल अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार देश में चार जातियां हैं: महिलाएं, किसान, युवा और मजदूर. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार उनके उत्थान के लिए काम कर रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
BJD प्रमुख नवीन पटनायक की स्पाइन सर्जरी सफल, 5 दिन बाद डिस्चार्ज होंगे
मुंबई: डॉक्टर रमाकांत पांडा ने BJD प्रमुख नवीन पटनायक की स्पाइन सर्जरी पर कहा, "मैं डॉक्टर रमाकांत पांडा हूं और मैं नवीन पटनायक का पर्सनल फिजिशियन डॉक्टर हूं. कुल 4 घंटे तक ऑपरेशन हुआ, जिसमें मुख्य सर्जरी 2 घंटे से कम समय में हो गई थी. सर्जरी सफल रही. आज उन्हें अवलोकन के लिए रखा गया है. फिलहाल उन्हें होश आ गया है और वे सभी के साथ बातचीत भी कर रहे हैं. ऑपरेशन सफल रहा है और सबकुछ ठीक है. अगले 5-6 दिनों में उन्हें अस्पताल के डिस्चार्ज कर दिया जाएगा."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड में रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में 24-25 जून को भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट
झारखंड की राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में 24 जून को भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के मध्य और उससे सटे उत्तर मध्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. राज्य में फिलहाल मॉनसून सक्रिय है और इसके प्रभाव से 25 जून तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. तापमान में हालांकि अगले चौबीस घंटे के दौरान धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रकृति से जुड़ने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जल हमारी पहली जरूरत है. वर्षा जल का संचयन और उसका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. सरकार ने इसी दिशा में कदम बढ़ाकर जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया है. यह सिर्फ एक अभियान नहीं, वरन् प्रकृति के सानिध्य और इसके समीप जाकर आत्मीयता से जुड़ने की सहज भावना का प्राकट्यकरण है. इस अभियान का समापन एवं वाटरशेड सम्मेलन आगामी 30 जून को खण्डवा जिले में होगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब के मुख्यमंत्री ने रूपनगर गांव में काफिला रोका, किसानों से बातचीत की
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को रूपनगर जिले के बड़ी मदोली गांव के पास अपना काफिला रोका और किसानों तथा स्थानीय प्रतिनिधियों से बातचीत की. मान ने दावा किया कि उनके शासन में राज्य में "विकास की एक परिवर्तनकारी लहर" देखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, "पंजाब की प्रगति की मशाल अब चमक रही है. पहली बार किसान दिन में बिजली का उपयोग करके धान की खेती कर रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. खेतों तक नहर का पानी भी पहुंचाया जा रहा है, जिससे हर किसान की जरूरतें पूरी हो रही हैं. हर कोने से किसान इस व्यवस्था पर अपना भरोसा और संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
खाद की कमी ने हरियाणा के किसानों को संकट में डाला है, इसके लिए भाजपा दोषी है- हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने में विफल रही है, जिसके कारण कई स्थानों पर डायमोनियम फॉस्फेट या डीएपी की कमी देखी जा रही है. कांग्रेस नेता ने यहां एक बयान में आरोप लगाया, "सोनीपत, झज्जर, फतेहाबाद, हिसार और रोहतक सहित कई क्षेत्रों में डीएपी की भारी कमी है. किसान उर्वरक के लिए दर-दर भटक रहे हैं और सरकार धान की रोपाई का मौसम शुरू होने के बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठी है. हुड्डा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा व्यवस्थाओं की कमी के कारण किसानों के लिए ऐसी कमी एक चिरस्थायी समस्या बन गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लोक निर्माण विभाग 1 जुलाई को एक लाख पौधों की रोपाई करेगा
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा औचक निरीक्षण की कार्ययोजना तैयार की गई है. इस योजना के अंतर्गत हर माह दो दिन रेंडमली चयनित कार्यों का औचक निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा. इसी क्रम में मुख्य अभियंताओं के सात दलों द्वारा बैतूल, बालाघाट, श्योपुर, बुरहानपुर, अनूपपुर, मंदसौर एवं दमोह जिलों में 35 कार्यों का निरीक्षण किया गया.
मंत्री राकेश सिंह ने 01 जुलाई को एक लाख पौधों का रोपण किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने पौधों की सुरक्षा, रखरखाव एवं जियोटैग फोटोग्राफ्स अपलोड करने के निर्देश भी दिए. प्रधानमंत्री “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सभी अधिकारी अपने परिवार सहित भागीदारी करें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पुणे में चीनी मिल के लिए चुनाव जारी, प्रतिद्वंद्वी एनसीपी गुटों में नियंत्रण के लिए होड़
बारामती के मालेगांव सहकारी चीनी मिल के लिए रविवार को चुनाव हो रहा है, जहां महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (सपा) भी मैदान में उतरी है. अजित पवार उन 90 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो बारामती स्थित चीनी मिल के 21 सदस्यीय निदेशक मंडल के लिए पार्टी टिकट पर नहीं बल्कि विभिन्न पैनलों के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. केवल मिल के सदस्य ही मतदान करने के पात्र हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में विकास योजनाओं की बौछार- सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि बीते तीन दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक रहे हैं. इस दौरान न केवल राज्यभर में झमाझम बारिश हुई, बल्कि योजनाओं की भी झमाझम बौछार देखने को मिली.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पहलगाम आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है. एजेंसी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो स्थानीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ईरान ने अमेरिकी हमले को बताया अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के हमले को अंतर्राष्ट्रीय कानून उल्लंघन बताया है. अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, ''संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करके संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और एनपीटी का गंभीर उल्लंघन किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बेहतर आपूर्ति के लिए बिजली का हो रहा निजीकरण- एके शर्मा
मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर अष्टभुजा डॉक बंगले में मीडिया से बात करते हुए बिजली मंत्री ने बिजली के निजीकरण को जनता के हित में बताया. उन्होने कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति, बिलिंग और कर्मचारियों का व्यहवार जनता के प्रति ठीक नहीं है. लोगों को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने माना कि बिजली व्यवस्था अभी अच्छी नहीं है. इसके लिए बिजली विभाग के निजीकरण का प्रस्ताव रखा गया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी विरोध नहीं कर रहे हैं. कुछ नेता अपनी राजनीति के लिए विरोध कर रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी के हरदोई में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत
यूपी के हरदोई में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे के वक्त तीनों बच्चे गांव के बाहर एक बाग में खेलने गए हुए थे. बाग के पड़ोस में खुदाई के दौरान हुए गहरे गड्ढे में बारिश के कारण पानी भर गया था. खेलने के दौरान एक बच्चा ठोकर लगने से गड्ढे में गिर गया. इसे बचाने की कोशिश में बाकी दोनों बच्चे भी गड्ढे में उतरे, लेकिन तीनों की मौत हो गई. एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि वहां खनन किया गया है और प्लॉट के बीच में एक गड्ढा किया गया है. उसी में 3 बच्चे डूबे हुए पाए गए. जांच कराई जाएगी और पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, राज्य में अबतक आठ की मौत
झारखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश से भारी तबाही देखी जा रही है. अबतक आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग जख्मी हैं. रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से भारी तबाही हुई है. कई जगहों पर पुल और डायवर्सन बह गये हैं. इससे आवागमन प्रभावित हुआ है. पिछले चौबीस घंटे में बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गयी है और दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं.
मौसम विभाग ने रांची समेत राज्य के कई इलाकों में आज भी अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केन्द्र रांची ने आज पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, कोडरमा और लोहरदगा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, दुमका, सिमडेगा और रामगढ़ समेत कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान भी व्यक्त किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान में तेजी से सक्रिय हुआ मॉनसून, जयपुर समेत कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में अधिकतर स्थानों पर मॉनसून की सक्रियता देखी जा रही है. इसके असर से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर बना हुआ है. मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है. पाली, जोधपुर, जालौर, अजमेर, भीलवाडा और चित्तौडगढ के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट बताया गया है. वहीं बारां, कोटा, बूंदी, नागौर, राजसमंद, बीकानेर, बाडमेर, और जयपुर समेत कई जिलों में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई. सबसे ज्यादा 17 सेंटीमीटर पानी टोंक के निवाई में बरसा. चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, दौसा, बारां, बूंदी, कोटा और जयपुर में भी अच्छी बरसात हुई.
प्रदेश में मॉनसून की बारिश के साथ ही कई स्थानों पर झरने बहने लगे हैं. जोधपुर में खुशनुमा मौसम का आनंद लेने के लिए लोग सैर सपाटे पर निकल गये और पर्यटन स्थलों पर अच्छी रौनक देखी जा रही है. चित्तौड़गढ़ कि हरी भरी वादियों के बीच मेनाल में सैलानियों और पिकनिक मनाने वालों की आवाजाही शुरू हो गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दर्शन कर समस्याओं के निपटान के निर्देश दिए
गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दर्शन कर उनकी समस्याएं सुनीं और निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री से गोरखपुर में मिलने दूर-दूर से लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं. अपनी समस्याओं के समाधान के लिये वो मुख्यमंत्री को वह शिकायत सीधे देना चाहते हैं जिससे उनका समाधान हो सके. जिलों में बड़े आला अधिकारी और ब्लाक स्तर के अधिकारी वो कौन सी समस्या है जो दूर नहीं कर पाते हैं और लोगों को मुख्यमंत्री के पास आना पड़ता है. कुछ ऐसी शिकायतें हैं जिनके समाधान के लिए कई बार लोगों को आना पड़ता है. सरकार को इन शिकायतों के समाधान के लिये आने वाले वक्त में जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी. अन्यथा ये भीड़ और शिकायतों का अंबार मुख्यमंत्री के पास बढ़ता रहेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अनानास किसान चिंतित, उत्पादन में भारी गिरावट
कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद वाझाकुलम के अनानास किसान चिंतित हैं, क्योंकि उत्पादन में भारी गिरावट आई है. बारिश शुरू होने के बावजूद उत्तर भारत में मांग बनी हुई है, लेकिन वाझाकुलम की मंडी अब जरूरत का आधा अनानास भी नहीं भेज पा रही है. कम उत्पादन के कारण दाम तेजी से बढ़े हैं और पिछले हफ्ते कीमत 62 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. गुरुवार को यह 55 रुपये प्रति किलो रही. एक किसान ने कहा कि आम तौर पर वाझाकुलम मंडी से रोजाना 1,500 से 2,000 टन अनानास देश के अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है, लेकिन अब यह घटकर 700 टन प्रतिदिन रह गया है. पिछले साल गर्मी बहुत ज्यादा पड़ी थी, इसलिए किसानों ने फूल आने की प्रक्रिया में देरी की ताकि फसल पूरी तरह खराब न हो।
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
10 वर्षों में दालों और खाद्य तेलों का घरेलू उत्पादन पहले की तुलना में अधिक गति से बढ़ा
सरकार ने संसदीय समिति को बताया है कि पिछले 10 वर्षों में दालों और खाद्य तेलों का घरेलू उत्पादन एक दशक पहले की तुलना में अधिक गति से बढ़ा है. सांसदों द्वारा मांग को पूरा करने के लिए आयात पर भारत की निर्भरता को लेकर जताई गई चिंताओं के बीच सरकार ने यह बात कही है. कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधी स्थायी समिति के समक्ष प्रस्तुत एक प्रस्तुति में कहा गया है कि 2023-24 में खाद्य तेलों की घरेलू मांग में 56 प्रतिशत हिस्सा 15.66 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) आयात का होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ईरान ने परमाणु सुविधाओं पर हमलों के बाद बयान जारी किया बयान
ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने परमाणु सुविधाओं पर हमलों के बाद बयान जारी किया, भारत में ईरान के दूतावास ने 'एक्स' पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा गया है कि हाल के दिनों में जोयोनी दुश्मन द्वारा किए गए क्रूर हमलों के बाद, आज सुबह, फोर्डो, नतांज और इस्फहान में देश के परमाणु स्थलों पर बर्बर आक्रमण किया गया - जो अंतर्राष्ट्रीय कानूनों, विशेष रूप से NPT का उल्लंघन है. यह कार्रवाई, जो अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करती है, दुर्भाग्य से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की उदासीनता और यहां तक कि मिलीभगत - के तहत हुई. अमेरिकी दुश्मन ने, आभासी अंतरिक्ष के माध्यम से और अपने राष्ट्रपति की घोषणा के द्वारा, उल्लिखित साइटों पर हमलों की जिम्मेदारी ली है, जो सुरक्षा समझौते और NPT के अनुसार निरंतर IAEA निगरानी में हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
BJD नेताओं ने लिंगराज मंदिर में की पूजा, नवीन पटनायक का आज होगा ऑपरेशन
ओडिशा में BJD नेताओं और कार्यकर्ताओं ने BJD अध्यक्ष के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में प्रार्थना की. आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक का सर्वाइकल आर्थराइटिस का ऑपरेशन होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में हिस्सा लिया, भक्तों को दी बधाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कमला नगर में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आज कमला नगर में गीता भवन और पंचायती भवन ने बहुत ही सुंदर जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया है. इसमें हजारों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं. मैं दिल्ली के लोगों को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की बधाई देती हूं. भगवान जगन्नाथ की कृपा दिल्ली और देश पर बनी रहे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आम किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने नुकसान की भरपाई का लिया फैसला
कर्नाटक के आम किसानों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है. किसानों को आम के कम दाम का अंतर भरने के लिए सरकारें "डिफरेंशियल प्राइस" देंगी. यह फैसला केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के कृषि मंत्री एन. चालुवराय स्वामी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लिया गया. बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी भी शामिल हुए.
कर्नाटक कृषि मंत्री के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, राज्य में उगाए गए 2.5 लाख टन आम के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर किसानों को ₹2 प्रति किलो (कुल ₹4 प्रति किलो) की अतिरिक्त राशि देंगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षा ग्रिड की समीक्षा की
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षा ग्रिड की समीक्षा की और आगामी श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए तैयारियों का आकलन किया. उन्हें वर्तमान परिचालन गतिशीलता और व्यापक रणनीतिक परिदृश्य के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें संचालन में उन्नत प्रौद्योगिकियों के एकीकरण पर एक प्रदर्शन भी शामिल था, जिससे बेहतर निर्णय, बेहतर निगरानी और प्रतिक्रिया तंत्र बन सके: भारतीय सेना
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षा ग्रिड की समीक्षा की और आगामी श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए तैयारियों का आकलन किया। उन्हें वर्तमान परिचालन गतिशीलता और व्यापक रणनीतिक परिदृश्य के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें संचालन में उन्नत प्रौद्योगिकियों के… pic.twitter.com/bdwqydDtBk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसान करेंगे सरकारी कार्यालय का घेराव, इस वजह से नाराज हैं किसान
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में कंगेयम और वेल्लाकोविल के किसान 24 जून को परम्बिकुलम-अलियार परियोजना (पीएपी) के अधीक्षक अभियंता (एसई) के पोलाची स्थित कार्यालय का घेराव करने की योजना बना रहे हैं. वे अंतिम छोर के क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति और समान बंटवारे की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पीएपी किसानों के बीच दरार को उजागर करते हुए, पीएपी योजना समिति की ओर से पुलिस और जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) में एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि इस विरोध प्रदर्शन से कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा होगी और विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा के मयूरभंज जिले में बाढ़ जैसे हालात, स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ा
पिछले 72 घंटों से झारखंड में नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण ओडिशा में स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बालासोर जिले के बस्ता, बलियापाल, भोगराई और जलेश्वर ब्लॉक तथा मयूरभंज के सरशकाना क्षेत्र के नेडा के निचले इलाकों के लोग डर के साये में जी रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि झारखंड के फेकाघाट, घाटशिला, जमशेदपुर और जामशोलाघाट समेत कई जगहों पर भारी बारिश के कारण पड़ोसी राज्य के गालूडीही बैराज में पानी का प्रवाह बढ़ गया है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए झारखंड प्रशासन ने गुरुवार को बैराज के आठ गेट खोल दिए। इसके चलते स्वर्णरेखा नदी में करीब 2.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र में राजस्व विभाग के 21 अधिकारी निलंबित, ये है गंभीर आरोप
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के जलना जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के कम से कम 21 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इन पर किसानों को फसल नुकसान मुआवज़ा देने के लिए आए 42 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप है. प्रशासन ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए जलना की कई तहसीलों और मराठवाड़ा के सात अन्य जिलों तक जांच फैलाने का ऐलान किया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु आम किसानों का प्रदर्शन, MSP की मांग की
तमिलनाडु में उचित कीमत नहीं मिलने से आम किसान परेशान हैं. वे आम का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को चित्तूर जिले के आम किसानों ने तोतापुरी किस्म के आम के लिए 12 रुपये प्रति किलो MSP की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन रायतू संघम और मैंगो ग्रोवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला कलेक्टरेट के सामने किया गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इंदौर में 76 किलो चांदी की लूट, 8 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में 76 किलो चांदी की लूट की घटना में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. एसीपी संयोगितागंज तुषार सिंह ने कहा कि 3 जून को एक कोरियर सर्विस के डिलीवरी बॉय को कुछ बदमाशों ने गाड़ी अड़ाकर रोका और 76 किलो चांदी लूट ली... मामले में 8 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें से 7 आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और एक आरोपी राजस्थान का निवासी है. 33 किलो चांदी बरामद हो गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून, होगी बारिश
IMD ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है. IMD ने सोशल मीडिया (X) पर जानकारी दी कि आने वाले दो दिनों में मॉनसून के इन इलाकों में और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं. वहीं, आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ और हिस्सों में भी जोरदार बारिश होने की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में ओलंपिक दिवस दौड़ का आयोजन, हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया
आईओसी के वैश्विक अभियान ‘लेट्स मूव’ के तहत विशेष ओलंपिक दिवस दौड़ का आयोजन किया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली में ओलंपिक डे मनाया गया और ओलंपिक रन हुआ. मैं खुश हूं कि दिल्ली के हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार बेहतर खिलाड़ी और बेहतर सुविधाओं की ओर बढ़ रहा है. पूरी तरीके से देश ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार है. हम चाहते हैं कि हमें ये मेजबानी मिले. हमारे खिलाड़ी अपनी तैयारी करें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ईरान से भारत लौटी भारतीय नागरिकों ने सरकार को दी बधाई, PM मोदी का दिल से धन्यवाद
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारत लौटी भारतीय नागरिक प्रवीन ने कहा कि बहुत खुश हूं. प्रधानमंत्री मोदी का दिल से धन्यवाद. हमारी सरकार ने हमें यहां से वापस लाने में मदद की. एक अन्य भारतीय नागरिक इंदिरा कुमारी ने कहा कि हम वापस आए हैं. भारत सरकार और भारत के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं. सरकार ने हमारी बहुत मदद की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अमेरिका का हमला, डोनाल्ड ने अपनी सेना को दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत ही सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं. सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं. प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया. सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं. हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई. दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी. अब शांति का समय है! इस मुद्दे पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा: "हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत ही सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और एस्फाहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया।… pic.twitter.com/f5qptrswVS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025