केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 16 जुलाई तक पीएम-किसान योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को 19 किश्तों में 3.69 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है.
20वीं किस्त का इंतजार कर रहे देश के करोड़ों सीमांत किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी.
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी. चूंकि ये किस्तें आमतौर पर हर 4 महीने में आती हैं, किसानों को उम्मीद थी कि अगली किस्त जून में आएगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों का वित्तीय संकट दूर किया जाता है. हर 4 महीने के अंतराल में लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त पहुंचती है. अब 20वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है.
पलामू में मॉनसून की अच्छी बारिश और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों की मुश्किलें कम की हैं.
पीएम किसान की 20वीं किस्त को लेकर देरी से किसान नाराज है. देश के करोड़ों किसानों को इसका बेसब्री से इंतजार है.