PM Kisan Samman Nidhi: ‘किसान इंडिया’ की बात सच साबित हुई, 2 अगस्त को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि .. अब और इंतजार नहीं! मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की धनराशि पहुंच गई है. बता दें कि किसान इंडिया ने 26 जुलाई को अपने पाठकों को बता दिया था कि 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि जारी होगी.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 29 Jul, 2025 | 11:26 PM

किसान इंडिया ने 26 जुलाई को अपने पाठकों को बता दिया था कि 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होगी. अब खुद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से भी इसकी पुष्टि कर दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 20वीं किस्त का इंतजार किसानों का खत्म होने वाला है और उनके बैंक खाते में सीधे किस्त का पैसा पहुंचेगा. पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि .. अब और इंतजार नहीं! मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है.

‘किसान इंडिया’ की बात सच साबित

देश के सबसे बड़े एग्रीकल्चर डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान इंडिया ने 26 जुलाई खबर प्रकाशित कर अपने पाठकों को पीएम किसान सम्मान निधि जारी होने की तारीख बताई थी. तब सूत्रों के हवाले प्रकाशित खबर में बताया गया था कि 2 अगस्त को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा है और उसमें वह पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त जारी हो सकती है. किसान इंडिया का यह अनुमान अब सही साबित हुआ है, क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का पैसा 2 अगस्त को जारी होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है.

PM Kisan Samman Nidhi prediction

20 जून से राशि जारी होने के कयास लग रहे थे

अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो 20 जून से जारी होने की बात कही गई थी, लेकिन देरी हुई है. अब आज 18 जुलाई को राशि जारी होने की बात कही जा रही है. क्योंकि आज पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी से कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने जा रहे हैं. बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल के लिए भी कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास वह करेंगे. कहा जा रहा कि आज ही राशि सभी किसानों के खाते में जारी कर दी जाएगी. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस तारीख की भी पुष्टि नहीं की गई है.

2 अगस्त को किस्त जारी होने की आधिकारिक घोषणा

अब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने की घोषणा कर दी है. आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि ..अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी. मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है.

PM Kisan Samman Nidhi 20th installment Released

PM Kisan Samman Nidhi 20th installment Official Announcements 

दरअसल, 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान वे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के कालिकाधाम बनौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बटन दबाकर किसानों के खाते में जारी करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जनसभा स्थल पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्थाएं जांच रहे हैं.

4 महीने के अंतराल में किसानों को मिलते हैं 2000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों का वित्तीय संकट दूर किया जाता है और इसी इरादे से पीएम मोदी ने इस योजना को 2019 में लॉन्च किया था. तब से हर 4 महीने के अंतराल में लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त पहुंचती है और साल में 6000 रुपये उन्हें मिलते हैं. यह राशि किसानों को फसल बुवाई के वक्त मिलने पर खाद-बीज की खरीद और खेत की जुताई के मौके पर काफी अहम साबित होती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Jul, 2025 | 10:50 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%