प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए राहतभरी खबर है. अब उन्हें 20वीं किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी अगस्त के पहले हफ्ते में पीएम किसान की अगली किस्त जारी कर सकते हैं. हालांकि, सरकारी की तरफ से अभी तक इसकी कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है. साथ ही पीएम किसान की वेबसाइट पर भी 20वीं किस्त को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. फिर भी मीडिया में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी की जा सकती है.
दरअसल, 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान वे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के कालिकाधाम बनौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जनसभा स्थल पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्थाएं जांच रहे हैं.
बनारस दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंध
वहीं, सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. रूट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग और सुरक्षा प्लान पर काम चल रहा है. पूरे इलाके की निगरानी ड्रोन से की जाएगी. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार पहले ही सभा स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं और सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दे चुके हैं. वहीं, पीएम मोदे के बनारस दौरे पर जानकारों का कहना है कि इस दिन पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है. क्योंकि पीएम मोदी अभी तक पीएम किसान की किस्तें सार्वजनिक क्रार्यक्रम में ही जारी करते रहे हैं. ऐसे भी 20वीं किस्त को लेकर काफी देरी हो चुकी है.
फरवरी महीने में जारी हुई थी 20वीं किस्त
पहले कहा जा रहा था कि पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी से 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में जानकारों का कहना है कि 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी की जा सकती है. आने वाले कुछ दिनों में तारीख का भी ऐलान किया जा सकता है. ऐसे 19वीं किस्त पीएम मोदी ने फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर में जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि पहुंची थी.
2019 में शुरू की गई थी पीएम किसान योजना
बता दें कि पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत 2019 में अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई थी. यह योजना आज दुनिया की सबसे बड़ी Direct Benefit Transfer (DBT) स्कीम बन चुकी है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, यानी सालभर में कुल 6,000 रुपये मिलते हैं.
पीएम किसान के लिए कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले ववेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- ‘नया किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें
- जानकारी भरें, ‘हां’ पर क्लिक करें
- फॉर्म पूरा करें, सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट लें
- किसी भी प्रश्न के लिए, आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबरों – 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.