किसानों की बल्ले-बल्ले! इन 6 सरकारी योजनाओं से घर बैठे होगी तगड़ी कमाई! जानें कैसे मिलेगा फायदा

Government Schemes For Farmers: भारत में किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. ये योजनाएं किसानों को बीमा, लोन, सब्सिडी और डिजिटल मार्केटिंग जैसी सुविधाएं देती हैं, ताकि वे कम जोखिम में ज्यादा फायदा कमा सकें. आइए जानते हैं, ऐसी 6 बड़ी योजनाओं के बारे में जो किसानों की जिंदगी बदल रही हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 5 Nov, 2025 | 08:21 PM
1 / 6PM Kisan (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि): इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किश्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और देरी न हो.

PM Kisan (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि): इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किश्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और देरी न हो.

2 / 6PMFBY (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना): यह बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों से फसल नुकसान पर सुरक्षा देती है. 50 से अधिक फसलों को कवर किया गया है, जिससे करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है.

PMFBY (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना): यह बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों से फसल नुकसान पर सुरक्षा देती है. 50 से अधिक फसलों को कवर किया गया है, जिससे करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है.

3 / 6KCC (किसान क्रेडिट कार्ड योजना): किसानों को खेती के लिए समय पर और पर्याप्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई. इसमें ब्याज पर 2% की सब्सिडी और समय पर भुगतान पर 3% अतिरिक्त छूट दी जाती है.

KCC (किसान क्रेडिट कार्ड योजना): किसानों को खेती के लिए समय पर और पर्याप्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई. इसमें ब्याज पर 2% की सब्सिडी और समय पर भुगतान पर 3% अतिरिक्त छूट दी जाती है.

4 / 6PKVY (परंपरागत कृषि विकास योजना): जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह योजना किसानों को उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक हर स्तर पर सहयोग देती है. प्रति हेक्टेयर ₹31,500 की सहायता तीन वर्षों में दी जाती है.

PKVY (परंपरागत कृषि विकास योजना): जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह योजना किसानों को उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक हर स्तर पर सहयोग देती है. प्रति हेक्टेयर ₹31,500 की सहायता तीन वर्षों में दी जाती है.

5 / 6RKVY (राष्ट्रीय कृषि विकास योजना): इसका उद्देश्य खेती को एक लाभदायक व्यवसाय के रूप में विकसित करना है. यह योजना किसानों के जोखिम को कम करने और कृषि-उद्यमिता को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है.

RKVY (राष्ट्रीय कृषि विकास योजना): इसका उद्देश्य खेती को एक लाभदायक व्यवसाय के रूप में विकसित करना है. यह योजना किसानों के जोखिम को कम करने और कृषि-उद्यमिता को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है.

6 / 6e-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार): यह डिजिटल प्लेटफॉर्म किसानों को देशभर में अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने की सुविधा देता है. 2016 में शुरू हुई यह योजना किसानों को बेहतर दाम और पारदर्शी व्यापार का मौका देती है.

e-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार): यह डिजिटल प्लेटफॉर्म किसानों को देशभर में अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने की सुविधा देता है. 2016 में शुरू हुई यह योजना किसानों को बेहतर दाम और पारदर्शी व्यापार का मौका देती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 5 Nov, 2025 | 08:21 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?