PM Kisan 20th Installment: जारी हो गई पीएम किसान की किस्त? मोबाइल में पहुंचा मैसेज पर फंसा पेंच

राजस्थान के किसान का दावा ऑफिशियल मोबाइल अप्लीकेशन पर पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त पहुंचने का कंफर्मेशन अपडेट मिला है. वहीं, किसान खुशीराम प्रजापत ने भी मैसेज मिलने का दावा किया है.

नोएडा | Updated On: 18 Jul, 2025 | 11:26 AM

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त का पैसा जारी होने का मैसेज कुछ किसानों के मोबाइल पर योजना की एप्लीकेशन के जरिए पहुंचा है, जिसमें किस्त रिलीज करने की बात कही गई है. लेकिन, पेंच यहां फंस गया है कि बैंक खाते में किस्त की राशि नहीं पहुंची है और इसके लिए संबंधित लाभार्थी को बैंक से संपर्क करने की सलाह दी गई है. कुछ किसानों, लाभार्थियों ने किस्त जारी होने के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी भेजा है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों का वित्तीय संकट दूर किया जाता है और इसी इरादे से पीएम मोदी ने इस योजना को 2019 में लॉन्च किया था. तब से हर 4 महीने के अंतराल में लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त पहुंचती है और साल में 6000 रुपये उन्हें मिलते हैं. यह राशि किसानों को फसल बुवाई के वक्त मिलने पर खाद-बीज की खरीद और खेत की जुताई के मौके पर काफी अहम साबित होती है.

राजस्थान के किसान को मिला किस्त जारी होने का मैसेज

वहीं, दूसरी ओर कुछ किसानों ने उनको पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी किए जाने का मैसेज मोबाइल पर मिला है. राजस्थान के झुंझनू में रहने वाले पीएम किसान योजना के लाभार्थी पंकज शर्मा ने बताया कि उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन पर लॉगइन करके जब चेक किया तो उन्हें किस्त जारी होने का कंफर्मेशन अपडेट मिला, लेकिन राशि खाते में पहुंचने के लिए बैंक की ओर से पेंडिंग होने का मैसेज मिला है.

20वीं किस्त जारी होने अमाउंट पेंडिंग का मैसेज

पंकज शर्मा ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2023 में योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हुए थे और तभी उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था, तब उन्हें जो राशि मिली थी वो 16वीं किस्त के रूप में मिली थी. इसके बाद उन्हें 17वीं किस्त का पैसा दूसरी बार मिला और तीसरी बार 18वीं किस्त के रूप में पैसा मिला. चौथी बार उन्हें 19वीं किस्त के रूप में 24 फरवरी 2025 को पैसा मिला था. अब उन्हें 20वीं किस्त के रूप में 5वीं बार योजना का लाभ मिल रहा है.

PM Kisan 20th Installment released message

किस्त जारी होने का मैसेज स्क्रीनशॉट.

कुछ अन्य किसानों को भी मैसेज मिले

पंकज शर्मा ने जो स्क्रीनशॉट भेजा उसमें भी 5वीं बार का पैसा यानी 20वीं किस्त की राशि जारी होने का कंफर्मेशन अपडेट मिला है. लेकिन पैसा बैंक खाते में नहीं पहुंचा है और मैसेज में कहा गया है कि बैंक की ओर से राशि पेंडिंग है. पंकज शर्मा की तरह खुशीराम प्रजापत ने भी किस्त जारी होने का मैसेज मिलने की बात कही है. वहीं, शैलेंद्र बिस्नोई ने यह मैसेज कई दिनों से दिखाए जाने की बात कही है. कुछ अन्य किसानों ने अभी तक पैसा नहीं मिलने की बात भी कही है.

PM Kisan 20th Installment reaction

लाइव कार्यक्रम में आए कुछ कमेंट.

एक्सपर्ट ने क्या कहा

कृषि एक्सपर्ट निर्मल यादव ने कहा कि आधिकारिक रूप से अभी तक 20वीं किस्त जारी होने की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में जिन किसानों को इस तरह के संदेश मिल रहे हैं वो टेक्निकल एरर की वजह से हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. वे अपने संबंधित बैंक से जरूर संपर्क करके तसल्ली कर सकते हैं. लेकिन, जब तक आधिकारिक रूप से सरकार की ओर से राशि जारी नहीं कर दी जाती है, किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंच सकता है.

20 जून से राशि जारी होने की अटकलें

अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो 20 जून से जारी होने की बात कही गई थी, लेकिन देरी हुई है. अब आज 18 जुलाई को राशि जारी होने की बात कही जा रही है. क्योंकि आज पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी से कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने जा रहे हैं. बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल के लिए भी कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास वह करेंगे. कहा जा रहा कि आज ही राशि सभी किसानों के खाते में जारी कर दी जाएगी. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस तारीख की भी पुष्टि नहीं की गई है.

Published: 18 Jul, 2025 | 11:12 AM