Passion Flower Farming: आजकल लोग अपने घरों में तरह-तरह के सुंदर पौधे लगाते हैं जिनके खूबसूरत और खुशबूदार फूल घर को भी महका कर रखते हैं और वातावरण भी शुद्ध रखते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर के बगीचे (Home Garden) में ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं जो सौंदर्य, सुगंध और सेहत तीनों के लिहाज से फायदेमंद हो, तो बैंगनी रंग के पैशन फूल (Passion Flower) परफेक्ट ऑप्शन है. बता दें कि, ये पौधा न केवल आपके गार्डन की सुंदरता को चार चांद लगाएगा बल्कि आपको मानसिक तनाव और डिप्रेशन जैसी बीमारियों से भी दूर रखने में मदद करता है. इसके अलावा घर में इस फूल के पौधे को लगाने से घर में सकारात्मक उर्जा भी आती है.
डिप्रेशन दूर करने में कारगर
बैंगनी रंग का पैशन फूल एक बेल वाली औषधीय वनस्पति (Medicinal Herb) है जो कि आमतौर पर बैंगनी, नीले और सफेग रंग का होता है. इस फूल मेंफ्लावोनॉयड्स और एल्कलॉइड्स जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल होते हैं जो कि नर्वस सिस्टम को शांत करने में मदद करते हैं. बता दें कि, इस फूल को चाय या अर्क के रूप में इस्तेमाल करने से तनाव और बेचैनी कम होती है जो कि दिमाग को रिलैक्सिंग सिग्नल देते हैं. इसका इस्तेमाल हर्बल मेडिसिन के रूप में भी किया जा सकता है. पैशन का फूल डिप्रेशन को दूर करने के लिए जाना जाता है.
घर में ऐसे लगाएं पौधा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर में पैशन का फूल लगाने के लिए धूप वाली जगह और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का चुनाव करें. ये एक बेल वाला पौधा है जिसे बढ़ने के लिए कोई जाली या खंभे का इस्तेमाल जरूर करें. बता दे कि, इस पौधे को आप कटिंग या फिर बीज बुवाई (Seed Sowing) की मदद से लगा सकते हैं. इसके पौधे को लगाने के लिए कम से कम 12 इंच गहरे गमले की जरूरत पड़ेगी. कटिंग हो या फिर बीज बुवाई इसके पौधे 2 से 3 हफ्तों में बढ़ने लगते हैं.
पैशन फ्लॉवर लगाने के फायदे
पैशन फ्लॉवर एक बेलदार पौधा है इसलिए इसकी बेलें फैलकर घर की बालकनी या छत को सुंदर और हरा भरा बनाती हैं. प्राकृतिक औषधीय होने के कारण इसके फूल नींद, तनाव और डिप्रेशन से राहत दिलाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इस पौधे की खासियत है कि ये धूप और गर्मी को आसानी से सहन कर लेता है और नियमित पानी और हल्की खाद के इस्तेमाल से भी तेजी से बढ़ता है और घर की खूबसूरती को चार चांद लगाता है.