32 लाख किसानों को सोलर पंप मिलेंगे, सरकार सिर्फ 47 हजार रुपये में दे रही 4.68 लाख वाला सिंचाई पंप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि वह राज्य के 32 लाख किसानों को सोलर सिंचाई पंप देंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को भारी लागत से बचाने के लिए 90 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. यानी अब 4.68 लाख कीमत वाले सोलर पंप के लिए किसानों को केवल 47 हजार रुपये ही देने होंगे.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 30 Dec, 2025 | 01:20 PM
Instagram

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि वह राज्य के 32 लाख किसानों को सोलर सिंचाई पंप देगी. उन्होंने कहा कि किसानों को भारी लागत से बचाने के लिए 90 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. यानी अब 4.68 लाख कीमत वाले सोलर पंप के लिए किसानों को केवल 47 हजार रुपये ही देने होंगे. मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना या प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत सोलर सिंचाई पंप को सब्सिडी के साथ किसानों को देने की शुरूआत भी हो चुकी है और कई लाख किसानों को पंप दिए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान योजना के तहत भारी छूट पर सिंचाई पंप हासिल करने के लिए ऑनलाइन और कृषि विभाग के कार्यालयों में आवेदन कर सकते हैं.

32 लाख किसानों को सोलर पंप देने का टारगेट

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन रतलाम से सोयाबीन किसानों को भावांतर राशि जारी की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के कम सिंचाई सुविधा वाले इलाकों के लिए नदी जोड़ो परियोजना के तहत पानी पहुंचाया जा रहा है और सिंचाई के लिए सोलर पंप भी सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि  प्रदेश के 32 लाख से अधिक किसानों को सरकार सोलर पंप उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि सोलर पंप की कुल लागत पर हम किसानों को 90 प्रतिशत तक अनुदान भी देंगे.

किसान मनपसंद हॉर्स पॉवर का सोलर पंप ले सकते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर पंप योजना के तहत पहले 40 फीसदी सब्सिडी किसानों को दी जा रही थी. अब 40 के बजाय 90 फीसदी सब्सिडी किसानों को राज्य सरकार दे रही है. केवल 10 फीसदी रकम देकर किसान छूट पर सोलर पंप लगा सकते हैं. सीएम ने कहा कि 3 हॉर्स पावर, 5 हॉर्स पावर, 1 हॉर्स पावर के पंप लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसान चाहें जितने प्रकार के हॉर्स पॉवर के पंप लगवा सकते हैं. कुल मिलाकर के सरकार बिजली, पानी, सब प्रकार की मदद दे करके किसानों को नुकसान और आर्थिक बोझ से बचा रही है.

4.68 लाख वाला सोलर पंप 41 हजार रुपये में मिलेगा

सोलर पंप योजना के तहत दिए जाने वाले सोलर पंप की कीमत उसके पॉवर के अनुसार है. 5 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप की कीमत 2.32 लाख रुपये है. जबकि, 7.5 हॉर्स पॉवर के सोलर सिस्टम 3.80 लाख रुपये और 10 हॉर्स पॉवर के सोलर सिस्टम का दाम 4.68 लाख रुपये है. इस सोलर सिस्टम पर 90 फीसदी सब्सिडी के बाद किसानों के लिए यह केवल 47 हजार रुपये खर्च करने होंगे. सरकार किसानों को 5 हार्सपॉवर का सोलर पावर पंप मात्र 30 हजार रुपए में दे रही है, जो बाजार में 3.30 लाख रुपये में मिलता है. वहीं, 7.5 हार्स पॉवर का पंप 41 हजार रुपए में दे रही है जो बाजार में 4.15 लाख रुपये कीमत का है. 10 हार्स पॉवर को सोलर पावर पंप 58 हजार रुपए में दे रही है.

mukhyamantri solar pump yojana

प्रधानमंत्री कृषक मित्र योजना मध्य प्रदेश.

सोलर पंप पाने के लिए पोर्टल पर करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पात्र लोगों को सोलर पंप योजना का लाभ देने के लिए जून महीने में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल लॉन्च कर चुकी है. इच्छुक किसान पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in पर जाकर सब्सिडी पर सोलर पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जिला कृषि कार्यालय में भी किसान सोलर पंप के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 30 Dec, 2025 | 01:13 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है