मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को मिल रही राशि बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बहनों को जल्द ही हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि 31 मई यानी कल पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कल ही पीएम मोदी के संबोधन के दौरान घोषणा को मूर्त रूप दिया जा सकता है और जून महीने से बढ़ी हुई राशि महिलाओं को मिल सकती है.
लाडली बहना को कितने मिलते हैं पैसे
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए लाडली बहना योजना की शुरूआत की थी. योजना की लाभार्थी महिलाओं को पहले 1000 रुपये मासिक दिए जाते थे. बाद में डॉ. मोहन यादव में सीएम पद संभालने पर इस राशि में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी थी. जिसके बाद से अब तक पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं.
हर महीने 10 तारीख को मिलते हैं पैसे
मध्य प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं की संख्या 1.27 करोड़ से अधिक है. इन महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख को यह रकम सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.
सीएम मोहन यादव ने कहा राशि बढ़ाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहनों को आने वाले समय में तीन हजार रूपए माह राशि दी जाएगी. वह छतरपुर जिले के गौरिहार में जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को भोपाल में देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती पर पधार रहे हैं, जिसमें प्रदेश की बहनें अवश्य पधारें. उन्होंने कहा कि भविष्य में लाडली बहनों के लिए तीन हजार रूपए की राशि प्रत्येक माह प्रदान की जाएगी.
कल्याणी विवाह योजना की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी जो बहनें कम समय में विधवा हो जाती हैं, उनके लिए कल्याणी विवाह योजना के माध्यम से 2 लाख रूपए की राशि देने का निर्णय लिया है. नल जल योजना से हर घर में शुद्ध पेय जल टोंटी के माध्यम से पहुंच रहा है. इससे प्रदेश के करोड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे है और अब हमारी माताओं बहनों को घर के बाहर पानी के लिए नहीं जाना पड़ेगा.