देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को तो सुहाना बना दिया है, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ जगहों पर हालात चिंताजनक भी हो गए हैं. खासकर उत्तर भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने 1 अगस्त 2025 के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का मिजाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन से ही मौसम में नमी और ठंडक घुली रही. बादल छाए रहे और जगह-जगह हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन तक राजधानी में ऐसी ही हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. इससे प्रदूषण में कुछ हद तक राहत मिली है और तापमान भी सामान्य से नीचे बना हुआ है.
यूपी में रिमझिम फुहारों की उम्मीद
उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त को ज्यादा तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 और 3 अगस्त को कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन 4 और 5 अगस्त को दोनों हिस्सों पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में किसानों और आम लोगों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है.
बिहार में आसमान से कहर की चेतावनी
बिहार में इस वक्त बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों जैसे पटना, गया, नालंदा, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है. आने वाले 4 से 5 दिन राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में पानी-पानी
राजस्थान के हालात भी कुछ खास बेहतर नहीं हैं. राज्य के टोंक, बारां और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में पिछले 24 घंटों में 150 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने 1 अगस्त को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है.
पश्चिम बंगाल और झारखंड भी प्रभावित
पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवातीय सिस्टम के कारण अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं झारखंड में भी मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है. ऐसे में लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.
नमी से भीगा पूरा देश, अलर्ट रहें आप भी
देश के मध्य और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में भी मॉनसून सक्रिय है, जिससे इन इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है. मुंबई, अहमदाबाद और रांची जैसे शहरों में भी अगले कुछ दिनों तक बादल मेहरबान रहेंगे.
अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें. भारी बारिश के चलते ट्रैफिक, फ्लाइट्स या ट्रेनों में देरी हो सकती है. साथ ही मोबाइल में मौसम ऐप या अलर्ट ऑन रखें, ताकि आप किसी भी आपात स्थिति में सतर्क रह सकें.