Goat Farming : जैसे ही सर्दी बढ़ती है, बकरी पालकों की चिंता भी बढ़ने लगती है. ठंडी हवा, गिरता तापमान और बदलता खान-पान बकरियों की सेहत पर सीधा असर डालता है. ठंड के मौसम में कई बकरियों का पेट अचानक फूलने लगता है, जिसे कई लोग मामूली गैस समझकर टाल देते हैं. लेकिन यही समस्या अगर समय रहते न संभाली जाए, तो बकरी गंभीर रूप से बीमार पड़ सकती है और जान का खतरा भी बन सकता है. इसलिए सर्दियों में बकरी पालकों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत होती है.
ठंड के मौसम में पेट फूलने की समस्या क्यों बढ़ती है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसरा, सर्दियों में बकरियों के खान-पान में बदलाव हो जाता है. हरा चारा कम मिलने लगता है और सूखा चारा ज्यादा खिलाया जाता है. कई बार ठंड में किसान बकरियों को ठंडा पानी पिला देते हैं या बासी चारा खिला देते हैं, जिससे पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है. ठंडी हवा का सीधा असर भी पेट पर पड़ता है. इससे बकरी का पाचन ठीक से काम नहीं करता और पेट में गैस बनने लगती है, जो धीरे-धीरे पेट फूलने की वजह बनती है.
ये हैं बीमारी के मुख्य कारण
ठंड के मौसम में पेट फूलने का सबसे बड़ा कारण गलत आहार माना जाता है. बहुत ज्यादा सूखा चारा, अचानक आहार बदलना और ठंडा पानी पिलाना बकरियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. कई बार बकरियां ऐसे दाने या भूसा खा लेती हैं जो आसानी से नहीं पचते. ठंड में शरीर की गतिविधि कम होने से भी पाचन धीमा पड़ जाता है. इसके अलावा बकरियों को ठंडी और नमी वाली जगह पर रखने से भी यह समस्या बढ़ सकती है.
लक्षण दिखें तो तुरंत करें ये उपाय
अगर बकरी सुस्त हो जाए, खाना कम कर दे या उसका पेट सख्त और फूला हुआ लगे, तो तुरंत सावधान हो जाएं. शुरुआती अवस्था में पेट की हल्की मालिश करने से राहत मिल सकती है. अजवायन का हल्का गुनगुना पानी देना भी फायदेमंद माना जाता है. बकरी को गर्म और सूखी जगह पर रखें, ताकि ठंड का असर कम हो. अगर पेट ज्यादा फूल जाए या बकरी को सांस लेने में परेशानी हो, तो बिना देर किए पशु चिकित्सक को दिखाना जरूरी है.
सर्दियों में ऐसे रखें बकरियों का खास ध्यान
ठंड के मौसम में बकरियों को हमेशा सूखा, साफ और संतुलित आहार दें. चारे में बदलाव धीरे-धीरे करें, अचानक नया चारा न दें. पानी थोड़ा गुनगुना पिलाना बेहतर रहता है. बकरियों के रहने की जगह को ठंडी हवा से बचाएं और जमीन सूखी रखें. दिन में धूप निकलने पर बकरियों को कुछ देर धूप में जरूर निकालें. रोजाना बकरियों की चाल, भूख और पेट पर नजर रखें. थोड़ी सी सावधानी और सही देखभाल से सर्दियों में पेट फूलने जैसी समस्या से आसानी से बचा जा सकता है और बकरियां स्वस्थ रह सकती हैं.