किसानों के बीच आज के समय में फूलों की खेती काफी लोकप्रिय हो रही है. त्योहारों का सीजन होने के कारण बाजार में भी फूलों की बहुत डिमांड रहती है, जिसके कारण किसान बड़े पैमाने पर इनकी खेती करने लगे हैं. इन्हीं फूलों में से एक मुख्य फूल है कमल का फूल, जो कि भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व रखता है. यह न केवल सुंदरता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, बल्कि इसकी खेती आज एक फायदेमंद व्यवसाय के रूप में उभर रही है. कमल के फूल का इस्तेमाल लोग पूजा-पाठ के अलावा कई प्रोडक्ट बनाने और सजावट में भी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कमल की खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो कमल की एक बेस्ट वैरायटी है रेड शंघाई लोटस (Red Shanghai Lotus). किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
क्या है रेड शंघाई की खासियत
रेड शंघाई या लाल शंघाई को लोग रंग बदलने वाले फूल के नाम से भी जानते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसके फूल दिन में अपना रंग बदलते हैं. ये कमल की एक खास किस्म है जिसे आसानी से घर में भी उगाया जा सकता है. आपको जान कर हैरानी होगी कि कमल की ये खास किस्म दिन में 3 बार अपना रंग बदलती है. सुबह के समय इसका रंग सफेद, दोपहर में गुलाबी और शाम के समय गहरा लाल हो जाता है. अपने आकर्षक रंग बदलते फूलों के कारण यह घर की सजावट के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है. बता दें कि, लाल शंघाई की प्रति एकड़ फसल से किसान करीब 4.5 लाख रुपये तक शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं.

NSC से 20 फीसदी छूट के साथ खरीदं कमल के कंद
यहां से खरीदें बीज
किसानों को खेतीबाड़ी में किसी भी तरही की समस्या न हो, खासतौर पर आर्थिक समस्या के कारण उनकी खेती-किसानी का काम न रुके इसके लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं में वित्तीय सहायता भी शामिल हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) न केवल फसलों बल्कि सब्जियों, फल और फूलों के भी बीज कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. कमल की किस्म रेड शंघाई का एक कंद 20 फीसदी छूट के साथ मात्र 650 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
- किसानों को रेड शंघाई के कंदों को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर क्लिक करना होगा.
- ऊपर दिए गए लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
- आपकी स्क्रीन पर रेड शंघाई के कंदों को खरीदने का ऑप्शन आएगा
- इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.