पंजाब में बाढ़ से 504 मवेशी और 18304 मुर्गियों की मौत, इलाज के लिए बनाई गईं 481 टीमें

पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही हुई है, जिसमें सैकड़ों मवेशी और पोल्ट्री पक्षी मारे गए हैं. पशुपालन विभाग ने राहत के लिए 481 टीमें तैनात की हैं. अब तक 22,534 पशुओं का इलाज किया जा चुका है और हजारों क्विंटल चारा भी वितरित किया गया है.

वेंकटेश कुमार
नई दिल्ली | Updated On: 10 Sep, 2025 | 07:03 PM

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. फसलों से लेकर पशुओं तक को काफी नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों की संख्या में मवेशी बहकर पाकिस्तान पहुंच  गए हैं. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. लेकिन अब पशुपालन विभाग ने बाढ़ प्रभावित पशुओं के इलाज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. विभाग ने पशुओं की देखरेख के लिए 481 टीमें बनाई हैं, जो बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पशुओं का इलाज कर रही हैं. खास बात यह है कि अभी तक बाढ़ से 504 मवेशी और हजारों मुर्गियों की मौत हुई है.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, डेयरी विकास और मत्स्य मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा है कि हर टीम में चार सदस्य हैं, जिसमें एक वेटरनरी ऑफिसर, एक वेटरनरी इंस्पेक्टर या फार्मासिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. मंत्री ने कहा कि 14 जिलों में बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 504 मवेशी, 73 भेड़-बकरियां और 160 सुअर की मौत हो गई है. इन बाढ़ प्रभावित जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला, बरनाला, बठिंडा, होशियारपुर, तरनतारन, पटियाला, जालंधर, रूपनगर और मोगा का नाम शामिल है. इसके अलावा, गुरदासपुर, रूपनगर और फाजिल्का में 18,304 पोल्ट्री मुर्गियां शेड गिरने की वजह से मारी गई हैं.

बाढ़ से 2.52 लाख पशु प्रभावित

मंत्री ने यह भी कहा कि बाढ़ से करीब 2.52 लाख पशु और 5,88,685 पोल्ट्री पक्षी प्रभावित हुए हैं. मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं में अब तक कुल 22,534 पशुओं का इलाज किया जा चुका है. खास बात यह है कि राज्य मुख्यालय और जिला कार्यालयों में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं, ताकि राहत कार्यों का समन्वय किया जा सके और आपात स्थिति में तुरंत मदद दी जा सके. मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने जनता से अपील की कि वे राहत कार्यों में सहयोग करें और पशुओं की परेशानियों की जानकारी कंट्रोल रूम को दें. इसके अलावा, विभाग ने जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं की मदद के लिए 12,170 क्विंटल से ज्यादा चारा, 5090.35 क्विंटल हरा चारा, सूखा चारा और साइलाज भी बांटा है.

3 लाख एकड़ से अधिक रकबे में फसल बर्बाद

बता दें कि पंजाब पिछले 20 दिनों से बाढ़ की चपेट हैं. इससे 3 लाख एकड़ से अधिक रकबे में धान, मक्का, कपास और गन्ना की फसल बर्बाद हुई है. वहीं, बाढ़ की चपेट में आने से 51 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज  भी जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित पंजाब का हवाई सर्वेक्षण किया और पीड़ित परिवारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 1600 करोड़ रुपये की राहत पैकेज का भी ऐलान किया था. हालांकि, पंजाब सरकार को केंद्र से 20 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की उम्मीद थी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 10 Sep, 2025 | 07:00 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?