पंजाब को 80 हजार करोड़ के राहत पैकेज की उम्मीद, बाढ़ग्रस्त राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलान

प्रधानमंत्री आज उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने के बाद दोपहर में दिल्ली से पंजाब और हिमाचल के लिए रवाना होंगे. दिल्ली से उनका विमान सबसे पहले पठानकोट एयरबेस पहुंचेगा.

नोएडा | Updated On: 9 Sep, 2025 | 12:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाढ़ प्रभावित राज्य पंजाब और हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे से हिमाचल और पंजाब सरकार को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पीएम मोदी के दौरे से एक पहले 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान कर दिया है. साथ ही उनकी सरकार ने पीएम मोदी से बाढ़ राहत के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की विशेष पैकेज की मांग की है. इसके अलावा पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र सरकार से 60 हजार करोड़ रुपये के बकाये की भी मांग की है. इस तरह पंजाब सरकार को कुल केंद्र सरकार से 80 हजार करोड़ रुपये राहत पैकेज के रूप में मिलने की उम्मीद है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भूस्खलन प्रभावित परिवार को 8.7 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने के बाद दोपहर में दिल्ली से पंजाब और हिमाचल के लिए रवाना होंगे. दिल्ली से  उनका विमान सबसे पहले पठानकोट एयरबेस पहुंचेगा. वहां से वे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जाएंगे, जहां बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे. हिमाचल में पीएम मोदी राज्य के अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल समीक्षा बैठक करेंगे और बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी करेंगे. इसके अलावा, वे NDRF, SDRF और ‘आपदा मित्र’ टीम के जमीनी कर्मियों से भी बातचीत करेंगे. हिमाचल में हालात का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 3 बजे पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे.

पीएम मोदी का पंजाब दौरा और सुनील जाखड़

वहीं, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं और लगातार नजर बनाए हुए हैं. वे 9 सितंबर को पंजाब आ रहे हैं, ताकि हालात का खुद जायजा ले सकें और जमीनी सच्चाई समझकर लोगों को अधिक से अधिक मदद दी जा सके. इससे पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान को स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए भेजा था. बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र की दो टीमें भी पंजाब आई थीं, जो अपनी रिपोर्ट जल्द ही केंद्र सरकार को सौंपेंगी. भारत सरकार पंजाब के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.

फसलों को बहुत अधिक नुकसान

बता दें कि पंजाब में पिछले 20 दिन से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. करीब 4 लाख एकड़ में खड़ी धान, मक्का, कपान और गन्ना सहित कई खरीफ फसलें बर्बाद हो गई हैं. साथ ही सैकड़ों की संख्या में मवेशी बाढ़ के पानी में बहकर पाकिस्तान चले गए हैं.

खबर अपडेट हो रही है..

Published: 9 Sep, 2025 | 12:10 PM