पंजाब और उत्तराखंड में बिगड़े हालात, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में आज अलर्ट

पंजाब में बाढ़ की तबाही अब भी जारी है. हालांकि, आज बारिश से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. नदियों के जलस्तर में कमी आने की उम्मीद है लेकिन कई गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं.

नई दिल्ली | Published: 8 Sep, 2025 | 07:10 AM

उत्तर भारत इस वक्त मानसून की मार झेल रहा है. दिल्ली से लेकर कश्मीर तक आसमान से आफत बरस रही है. कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं सड़कें दरिया बन गई हैं. पंजाब और कश्मीर में बाढ़ से कई जिंदगियां खत्म हो चुकी हैं और हजारों लोग अब भी सुरक्षित ठिकाने की तलाश में हैं. मौसम विभाग ने आज यानी 8 सितंबर को एक बार फिर से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं, किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली में मौसम

राजधानी दिल्ली में आज बारिश की 88 फीसदी संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि 9 और 10 सितंबर को धूप खिली रहेगी. उसके बाद 11 और 12 सितंबर को बादल छाए रहेंगे. 13 सितंबर के सप्ताहांत पर फिर से बारिश की वापसी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश का हाल

उत्तर प्रदेश में 8 से 10 सितंबर तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. खासतौर पर नोएडा, गाजियाबाद और बागपत जैसे जिलों के लिए चेतावनी दी गई है. लोगों को घर से निकलते वक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

बिहार में आसमान से आफत

बिहार में आज ज्यादातर जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. 9 सितंबर से यहां भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, सिवान और समस्तीपुर जैसे जिलों के लोग खतरे में हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

राजस्थान में मूसलाधार बारिश

राजस्थान में आज कई जिलों के लिए रेड अलर्ट है. जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही और उदयपुर जैसे इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. यहां पानी भरने और नदी-नालों में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है.

उत्तराखंड में बढ़ सकती है मुश्किल

उत्तराखंड में आज नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट है. पहाड़ी जिलों में लगातार भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से सुरक्षित ठिकानों पर रहने की अपील की है.

हिमाचल में राहत के आसार

हिमाचल प्रदेश में आज बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन कांगड़ा, शिमला, मंडी और सिरमौर में वज्रपात का खतरा बना रहेगा. बीते दिनों यहां बादल फटने और भूस्खलन से 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

पंजाब में तबाही के बीच राहत

पंजाब में बाढ़ की तबाही अब भी जारी है. हालांकि, आज बारिश से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. नदियों के जलस्तर में कमी आने की उम्मीद है लेकिन कई गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

मध्य प्रदेश में राहत

मध्य प्रदेश में आज बारिश से राहत मिलने वाली है. यहां फिलहाल किसी तरह का अलर्ट नहीं है. हालांकि, बीते दिनों हुई भारी बारिश ने कई इलाकों में नुकसान जरूर पहुंचाया है.

गुजरात में पानी-पानी

गुजरात में भारी बारिश से अहमदाबाद समेत कई जिलों की हालत खराब है. साबरमती नदी उफान पर है और कई इलाकों में घरों तक पानी घुस चुका है. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और मौसम विभाग ने आज के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.