जूस-जैम बनाने के लिए खूब बिकता है ये खास पपीता, किसानों को 42 फीसदी छूट के साथ मिल रहे बीज

पपीते की किस्म एनएससी रेड ग्लो एक उन्नत किस्म है जिसे राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा विकसित किया गया है. ये किस्म अच्छी पैदावार, लंबे समय तक फल देने और अपने मीठे स्वाद के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय है. इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये रिंग स्पॉट वायरस, फफूंदी और झुलसा रोग जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता रखती है.

नोएडा | Published: 15 Sep, 2025 | 01:30 PM

Papaya Farming: आज के समय में किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पारंपरिक फसलों के साथ-साथ फलों की खेती की तरफ भी रुख कर रहे हैं. फलों की मांग बाजार में हर समय रहती है, जिसके कारण किसानों को अपनी उपज की कीमत भी अच्छी मिल जाती है. इसलिए अब किसान बड़े पैमाने पर इनकी खेती करने लगे हैं. पपीता भी उन्हीं में से एक है जो न केवल अपने स्वाद और स्वास्थ्य संबंधी गुणों के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है, बल्कि फूड प्रोसेसिंग इकाइयां पपीते से जूस और जैम आदि भी बनाती हैं. इस कारण से किसानों के लिए पपीते की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है. जूस-जैम आदि बनाने के लिए पपीते कि किस्म एनएससी रेड ग्लो (NSC Red Glow). किसान चाहें तो इसके बीज सस्ते में घर बैठे मंगवा सकते हैं.

क्या है इस किस्म की खासियत

पपीते की किस्म एनएससी रेड ग्लो एक उन्नत किस्म है जिसे राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा विकसित किया गया है. ये किस्म अच्छी पैदावार, लंबे समय तक फल देने और अपने मीठे स्वाद के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय है. इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये रिंग स्पॉट वायरस, फफूंदी और झुलसा रोग जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता रखती है. साथ ही इसके सुंदर रंग, स्वाद और लंबी शेल्फ लाइफ के कारण इसकी खेती करने वाले किसानों को बाजार में इससे होने वाली उपज की अच्छी कीमत मिल जाती है. इसके अलावा पपीते की ये किस्म जूस और जैम बनाने के लिए सबसे सही होती है. बता दें कि, इस किस्म के पौधों से मिलने वाले फलों का गूदा गहरे लाल रंग का होता है. अपने गहरे लाल रंग के कारण ही ये किस्म रेड ग्लो के नाम से जानी जाती है. स्वाद में भी इसके फल बेहद ही मीठे और रसीले होते हैं.

यहां से खरीदें बीज

किसानों की आमदनी बढ़ाने और फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. साथ ही किसानों को फलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) पपीते की किस्म NSC Red Glow के 10 ग्राम बीज का पैकेट 42 फीसदी छूट के साथ मात्र 274 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

  • पपीता NSC Red Glow किस्म के बीज खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाएं.
  • पपीता NSC Red Glow के  10 ग्रीम बीज के पैकेट पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
  • ओटीपी भरने के बाद अपने घर का पता देकर ऑर्डर पूरा करें
National Seed Corporation

NSC से सस्ते में खरीदें बीज (Photo Credit- NSC)

खेती से कमाई और पैदावार

पपीते की इस किस्म की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर खेत में लगभग 5 हजार से 6 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. अगर किसान फसल की अच्छे से देखभाल करें तो एक पौधे से औसतन करीब 40 से 60 फसल मिल सकते हैं. एक फल का वजन 1 से 1.2 किलोग्राम तक होता है, इस हिसाब से एक पौधे से पीपते की 40 से 60 किलोग्राम तक उपज मिल सकती है. तो 1 हेक्टेयर से करीब 200 से 250 टन तक पैदावार हो सकती है. अगर बाजार में 1 किलोग्राम उपज की कीमत औसतन 8 रुपये है तो 200 टन के हिसाब से किसान को 20 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है.