बेहतरीन है लाल चावल की ये किस्म, 115 दिनों में 22 क्विंटल तक देती है पैदावार

धान की इस किस्म खासियत है कि ये ब्लास्ट, शीथ ब्लाइट, और ब्राउन स्पॉट जैसे रोगों के प्रति सहनशील है. इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसानों को 22 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है.

नोएडा | Published: 16 Jul, 2025 | 05:08 PM

धान खरीफ सीजन की एक ऐसी फसल है जो कि किसानों के बीच लोकप्रिय है. देशभर में धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है. किसान धान की उन्नत किस्म की खेती कर अच्छी पैदावार के साथ अच्छी कमाई भी करते हैं. ऐसे ही विशेष किस्मा का धान है लाल चावल जो कि हल्के लाल या भूरे रंग का होता है. इस चावल की खासियत है कि ये पोषण से भरपूर होता है. अगर किसान सही ढंग से लाल चावल की खेती करें तो उन्हें अच्छा उत्पादन मिलने के साथ ही कमाई भी अच्छी होगी. लाल चावल की ऐसी ही एक बेहतरीन किस्म है एनएससी ज्योथि (Paddy NSC Jyothi). किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

सस्ते में खरीदें बीज

किसानों की सहूलियत के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं , ताकि किसान बिना किसी मुश्किल के खेती कर खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकें. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों को बाजार से कम कीमतों पर बीज और अन्य खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराता है. बता दें कि, बाजार में लाल चावल की किस्म एनएससी ज्योथि का 10 किलोग्राम बीज का पैकेट 900 रुपये में है. वहीं बीज निगम यही पैकेट मात्र 730 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें को इसका पैकेट घर बैठे एक क्लिक पर मंगा सकते हैं.

ऑनलाइन करें ऑर्डर

  • धान एनएससी ज्योथि (Paddy NSC Jyothi) के बीज मंगवाने के लिए दिए गए लिंक पर जाएं www.mystore.in.
  • इस लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
  • आपकी स्क्रीन पर धान एनएससी ज्योथि के बीज खरीदने का ऑप्शन आएगा.
  • इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
  • इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.

लाल चावल की किस्म की खासियत

धान की इस किस्म को राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) द्वारा विकसित किया गया है. धान की ये किस्म ज्यादा पैदावार और उन्नत क्वालिटी वाली किस्म है. इसकी खासियत है कि ये ब्लास्ट, शीथ ब्लाइट, और ब्राउन स्पॉट जैसे रोगों के प्रति सहनशील है. बात करें इसके उत्पादन की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसानों को 22 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है. बता दें कि लाल चावल की ये किस्म बुवाई के 110 से 115 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.