एमपी-राजस्थान में लू चलने की चेतावनी, आज यूपी-बिहार और दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आज 27 अप्रैल को मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भीषण गर्मी और गुजरात, मध्य प्रदेश  राजस्थान, यूपी, बिहार के कई हिस्सों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के साथ हीटवेव की चेतावनी दी गई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 27 Apr, 2025 | 07:00 AM

चक्रवाती हवा के बहाव के चलते देशभर में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आज 27 अप्रैल को मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भीषण गर्मी और गुजरात, मध्य प्रदेश  राजस्थान, यूपी, बिहार के कई हिस्सों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के साथ हीटवेव की चेतावनी दी गई है. जबकि, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में तेज आंधी बारिश की संभावना है. जबकि, पूर्वोत्तर राज्यों में भी ज्यादातर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 7 दिनों में बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 27 अप्रैल समेत अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 40-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है. 27 अप्रैल को असम और मेघालय में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने के साथ तेज बारिश होगी. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और मेघालय में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

पूर्वी भारत के इन राज्यों में आंधी का अलर्ट

आज 27 अप्रैल से 30 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत के पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और 40-60 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.  इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी चलने की संभावना है.  27-28 के दौरान बिहार, 27-29 के दौरान ओडिशा और 28 और 29 अप्रैल को झारखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.

दक्षिण भारत के इन हिस्सों में गिरेंगे ओले

आज 27 अप्रैल के साथ अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर तेज बारिश की संभावना है. इन इलाकों में हवाओं की गति 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 27 तारीख को उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. जबकि, कुछ हिस्सों में ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है.

राजस्थान समेत इन राज्यों में लू चलने की भविष्यवाणी

27 अप्रैल से 2 मई के दौरान राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है. जबकि, 27 से 30 मई के दौरान हरियाणा, 27 अप्रैल से 1 मई के दौरान पंजाब में और 27 और 28 को जम्मू संभाग के साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है.  27 अप्रैल से 2 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में और 27 अप्रैल को तेलंगाना में रात में गर्म हवा चलने की संभावना है. 27 को बिहार, झारखंड, केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना.

दिल्ली एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम

आज 27 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हवा की गति 30 किमी प्रति घंट तक चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 40 से 42°C रहने की संभावना है. शाम और रात में दक्षिण-पूर्व दिशा से हवाएं 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. इसके बाद 28 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर का आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 40 से 42°C और न्यूनतम तापमान 22 से 24°C के बीच रहने की संभावना है. दोपहर में हवाएं 10-12 किमी प्रति घंटा दक्षिण दिशा से और शाम के साथ ही रात में दक्षिण-पूर्व दिशा से 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Apr, 2025 | 07:00 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.