फली छेदक कीट का उड़द फसल पर हमला, किसान इन तरीकों से करें बचाव

उड़द की फसल में कीट न लगे इसके लिए जरूरी है कि किसान समय-समय पर फसल की निगरानी करते रहें. खेत में खरपतवार और अन्य कचरे को साफ रखें.फसल को जरूरत के हिसाब से पानी दें.

नोएडा | Updated On: 13 May, 2025 | 05:01 PM

उड़द की फसल दलहनी फसलों की मुख्य फसलों में से एक है. किसान भी इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. बाजार में भी उड़द दाल की मांग सालभर बनी रहती है. ऐसे में किसानों के लिए इसकी खेती करना फायदेमंद होता है . लेकिन कई बार उड़द की फसल में कीट लग जाने के कारण फसल बर्बाद हो जाती है. किसानों को भी कीटों को रोकने के तरीकों की सही जानकारी नहीं होती है जिसके कारण उन्हें भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. फसलों को कीटों से बचाने के कुछ आसान उपाय हैं जिनकी मदद से फसल को बचाया जा सकता है.

जैविक उपायों से करें बचाव

उड़द दी फसल को कीटों से बचाने के लिए जैविक उपायों का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे नीम से बने उत्पाद जैसे नीम बाण, नीम गोल्ड या नीम बीज सत का 5 सिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर उसके घोल को फसल पर छिड़का जा सकता है. इसके अलावा मिट्टी में गोबर की खाद के इस्तेमाल से भी कीट दूर रहते हैं. अगर किसान खरपतवारों को नियंत्रण में रखें तो भी उड़द की फसल को कीटों से बचाया जा सकता है.

फसल पर करें कीटनाशकों का इस्तेमाल

किसान चाहें तो कीटों को भगाने के लिए केमिकल कीटनाशकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इण्डोक्साकार्ब 15.8% ई.सी. या स्पाइनोसैड 45% एस.पी जैसी दवाओं को 1 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करें. इसके अलावा किसान डायमीथोएट 30 EC, ऑक्सिडिमेटान- मिथाइल 25% EC जैसी दवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

फसलों की नियमित देखभाल करें

उड़द की फसल में कीट न लगे इसके लिए जरूरी है कि किसान समय-समय पर फसल की निगरानी करते रहें. खेत में खरपतवार और अन्य कचरे को साफ रखें.फसल को जरूरत के हिसाब से पानी दें. जरूरत से ज्यादा पानी देने पर कीटों के लगने का खतरा बढ़ सकता है. फली छेदक जैसे कीट के लिए प्रति हेक्टेयर जमीन पर 5 फेरोमोन ट्रैप लगाने चाहिए.

pests

Phali Chedak Keet

फली छेदक कीट से ज्यादा नुकसान

उड़द की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान फली छेदक कीट से होता है. ऐसे में फली छेदक कीट से फसल को बचाने के लिए किसान प्रति हेक्टेयर जमीन पर 5 फेरोमोन ट्रैप लगाएं. फली छेदक कीट के संक्रमण की स्थिति में किसान फसल पर दो बार कीटनाशकों का छिड़काव करें. पहला छिड़काव 50 फीसदी फूल आने पर वहीं दूसरा छिड़काव 50 फीसदी फलियां बनने पर करें.

Published: 13 May, 2025 | 05:01 PM