उड़द किसानों के लिए मुसीबत बने कीट, पहचान का तरीका जान लें किसान

फली छेदक को फली बोरर या फल छेदक भी कहा जाता है. यह एक ऐसा कीट है जो फलियों में छेद करके उन्हें नुकसान पहुंचाता है.फली छेदक के संक्रमण से पौधों की ग्रोथ रुक जाती है और पत्ते भी गिरने लगते हैं.

नोएडा | Updated On: 12 May, 2025 | 12:57 PM

उड़द दाल की खेती किसान बड़े पैमाने पर करते हैं. अच्छी उपज के साथ-साथ किसानों को भी इसकी खेती से फायदा होता है. लेकिन कई बार अच्छी देखभाल करने के बाद भी उड़द दाल की फसल में कीट लग जाते हैं. कभी-कभी किसानों को सही जानकारी न होने के कारण और उनकी लापरवाही से भी फसलों पर कीट लग जाते हैं. कीटों के लगने से न केवल फसल बर्बाद होती है बल्कि किसानों का भी नुसकान होता है. तो चलिए जान लेते हैं ऐसे ही कुछ कीट ओर उनके लक्षण.

फसल में लगने वाले 3 कीट

फली छेदक

फली छेदक को फली बोरर या फल छेदक भी कहा जाता है. यह एक ऐसा कीट है जो फलियों में छेद करके उन्हें नुकसान पहुंचाता है.फली छेदक के संक्रमण से पौधों की ग्रोथ रुक जाती है और पत्ते भी गिरने लगते हैं. बात करें इसके लक्षणों की तो इसके संक्रमण से फलियों का रंग पीला या भूरा हो जाता है. इसका लारवा फलियों में छोटे-छोटे छेद बना देते हैं. अगर किसानों को फलियों में छेद और उन छेदों के आस-पास बीड दिखाई दे तो वे समझ लें कि पौधों पर फली छेदक कीट का संक्रमण हो रहा है.

थ्रिप्स

जब भी फसलों पर थ्रिप्स कीट का संक्रमण होता है तो पत्तियों के सतह पर चांदी जैसे या कांस्य जैसे रंग के धब्बा बन जाता है. ये कीट फूलों की पंखुड़ियों के रंग को खराब कर देते हैं. इसके कारण पंखुड़ियां सफेद या पीली पड़ने लगती हैं. अगर कीटों का संक्रमण ज्यादा है तो पत्तियां सिकुड़ कर मुरझा जाती हैं. इस कीट के लगने की सबसे खास पहचान है कि ये फलों पर भूरे रंग के धब्बे बना देते हैं. इसके कारण पौधों का विकास रुक जाता है.

सफेद मक्खी

यह एक छोटा सा रस चूसक कीट है जो पत्तियों का रस चूस कर उन्हें पीला कर देते हैं. ये पत्तियों की निचली सतह पर पाया जाता है. सफेद मक्खी पत्तियों पर ‘हनीड्यू’ नाम का चिपचिपा पदार्थ छोड़ते हैं जिसके कारण पत्तियों पर फफूंद भी लग सकती है. इसके मुख्य लक्षण हैं कि इसके संक्रमण के समय आपको पत्तियों की निचली सतह पर ध्यान देना होगा , अगर आपको छोटे-छोटे सफेद कीट नजर आएं तो समझ लें कि पौधों पर सफेद मक्खी का संक्रमण है. सफेद मकखी के कारण पौधों की पत्तियां झुक जाती हैं और सूख सकती हैं.

Published: 12 May, 2025 | 12:57 PM