गोदाम-कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए पैसा दे रही सरकार, AIF योजना में आवेदन कर ऐसे पाएं रकम

कृषि अवसंरचना कोष (AIF) योजना किसानों को आधुनिक खेती की ओर ले जा रही है. इसके तहत किसानों को कम ब्याज पर लोन और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. अब तक लाखों किसान इससे लाभ उठा चुके हैं.

नोएडा | Published: 7 Aug, 2025 | 06:09 PM

खेती को लाभदायक और आधुनिक बनाने के लिए सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है. इन्हीं में एक है कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund – AIF), जो किसानों, किसान समूहों और एग्री-स्टार्टअप्स को किफायती दरों पर लोन और वित्तीय सहायता प्रदान करता है. अब चाहे गोदाम बनवाना हो, खेत के लिए नई मशीन लेनी हो या फिर कोल्ड स्टोरेज स्थापित करना हो- AIF के जरिए यह सब अब आसान हो गया है.

हाल ही में कृषि मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इस योजना को लेकर एक अपडेट साझा किया, जिसमें बताया गया कि देशभर में लाखों किसानों को इस योजना से फायदा मिल चुका है और लक्ष्य है इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाने का.

क्या है कृषि अवसंरचना कोष (AIF)?

AIF एक केंद्रीय योजना है, जिसकी शुरुआत 2020 में की गई थी. इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करना है. इसके तहत 1 लाख करोड़ रुपये की सहायता राशि तय की गई है, जिसे 2032 तक किसानों और एग्री-प्रोसेसिंग यूनिट्स को ऋण स्वरूप में दिया जाएगा.

ब्याज पर सब्सिडी और क्रेडिट गारंटी जैसी सुविधाएं इस योजना को और आकर्षक बनाती हैं. यह योजना किसानों के साथ-साथ एफपीओ (FPOs), पैक्स (PACS), एग्री-एंटरप्रेन्योर्स और स्टार्टअप्स के लिए भी फायदेमंद है.

किन-किन कार्यों के लिए मिल सकता है AIF लोन?

AIF के अंतर्गत लगभग सभी कृषि संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता मिल सकती है, जैसे:-

  • गोदाम (Warehouse)
  • कोल्ड स्टोरेज
  • साइलो और ड्राईंग यार्ड
  • कृषि मशीनरी बैंक
  • प्रोसेसिंग यूनिट्स
  • पैकेजिंग और ग्रेडिंग यूनिट्स
  • ई-मार्केटिंग प्लेटफॉर्म

यह लोन निजी, सहकारी और सरकारी संस्थानों को भी मिल सकता है, बशर्ते कि वे कृषि ढांचे से जुड़ा कार्य कर रहे हों.

अब तक कितने किसानों को मिला फायदा?

सरकार के मुताबिक अब तक 1.37 लाख से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को इस स्कीम के तहत स्वीकृति मिल चुकी है. इन परियोजनाओं पर करीब 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है. छोटे किसान से लेकर बड़े व्यवसायिक एग्री-यूनिट्स तक, सभी AIF के ज़रिए अपनी खेती या व्यापार को आधुनिक और लाभदायक बना रहे हैं.

आवेदन प्रक्रिया और लाभ कैसे लें?

इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी पात्र व्यक्ति या संस्था AIF पोर्टल (https://agriinfra.dac.gov.in/Home) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. वहां सभी आवश्यक दस्तावेजों और प्रक्रियाओं की जानकारी मिल जाती है. लोन पर 3 फीसदी तक ब्याज सब्सिडी और क्रेडिट गारंटी जैसी सुविधा इसे बेहद किफायती बनाती है. इसमें कोई कोलैटरल भी नहीं देना पड़ता, जिससे छोटे किसानों को काफी राहत मिलती है.