अगर आप खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करना चाहते हैं और कम लागत में ज्यादा कमाई का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. देश में एक ऐसी भैंस की नस्ल है, जो कमाल की दूध उत्पादक है और किसान उससे लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस भैंस का नाम है मुर्रा. यह भैंस अपने दूध, शरीर की बनावट और तंदुरुस्ती के लिए जानी जाती है.
दूध की क्वीन है मुर्रा भैंस
मुर्रा नस्ल की भैंस आम भैंसों के मुकाबले कहीं ज्यादा दूध देती है. हर दिन यह 15 से 20 लीटर तक दूध दे सकती है. इसका दूध गाढ़ा, स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है. खास बात यह है कि इस दूध से बनने वाला पनीर, दही और घी बेहतरीन क्वालिटी का होता है, जिसकी बाजार में अच्छी मांग रहती है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुर्रा नस्ल की भैंस से किसान 4 गुना तक ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. यही वजह है कि अब कई पशुपालक पारंपरिक नस्लों को छोड़कर मुर्रा भैंस की तरफ बढ़ रहे हैं.
सरकारी मदद भी मिलती है
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पशुपालकों को मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदने पर सब्सिडी भी दी जाती है. यह सब्सिडी 25 फीसदी से लेकर 50 प्रतिशत तक हो सकती है, जो राज्य और योजना पर निर्भर करती है. इससे किसानों को भैंस खरीदने में बहुत राहत मिलती है और शुरुआत करना आसान हो जाता है.
अगर कोई किसान सिर्फ 5 मुर्रा भैंसों से भी अपने डेयरी फार्म की शुरुआत करे, तो वह हर महीने हजारों रुपये और साल में लाखों रुपये की कमाई कर सकता है.
तंदुरुस्त और कम बीमार पड़ती है
पहचानना आसान, खास बनावट
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ