IMD अलर्ट: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, तमिलनाडु में अगले दो दिन भारी बारिश

ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक बना हुआ है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से ऊपर पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. विशेषज्ञों ने सुबह की सैर या खुली हवा में व्यायाम से बचने की सलाह दी है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 11 Nov, 2025 | 07:17 AM

Today Weather: देशभर में मौसम बदलने लगा है. दिन छोटे हो रहे हैं, हवाएं ठंडी होती जा रही हैं और तापमान लगातार गिर रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 11 नवंबर से कई राज्यों में ठंडी हवाओं का असर तेज होगा. उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा.

दिल्ली: ठंड और प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम धीरे-धीरे सर्द होता जा रहा है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. सुबह और शाम हल्का कोहरा छाने लगा है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है. हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की जा रही है, जो ठंड को और बढ़ा रही है.

हालांकि, ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक बना हुआ है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से ऊपर पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. विशेषज्ञों ने सुबह की सैर या खुली हवा में व्यायाम से बचने की सलाह दी है.

उत्तर प्रदेश: रातें ठंडी, दिन में हल्की धूप से राहत

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. इटावा, फतेहपुर और लखनऊ जैसे जिलों में तापमान तेजी से गिरा है. इटावा में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन का सबसे कम है.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 11 से 13 नवंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते सुबह और रात में तापमान और नीचे जा सकता है. दिन में धूप राहत दे रही है, मगर सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ रही है.

बिहार: नवंबर में ही जनवरी जैसी ठंड

बिहार में इस बार ठंड ने सामान्य से पहले दस्तक दे दी है. कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. पटना, गया और भागलपुर में लोग अब स्वेटर और रजाई का सहारा लेने लगे हैं. मौसम केंद्र ने कहा कि आने वाले हफ्ते में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

उत्तराखंड: पहाड़ों में ठंड बढ़ी

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क है, लेकिन दिन और रात के तापमान में भारी अंतर देखा जा रहा है. सुबह और शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं, जबकि दिन में हल्की धूप राहत दे रही है. देहरादून, नैनीताल और मसूरी जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट के कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि बदलते मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि जुकाम-बुखार जैसे संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से भी ठंड में बढ़ोतरी हुई है और शीतलहर का असर जारी है.

झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश: ठंडी हवाओं की चेतावनी

मौसम विभाग ने इन तीनों राज्यों में 11 नवंबर से शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. झारखंड के रांची और धनबाद, एमपी के जबलपुर और भोपाल, तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन हवा की ठंडक में बढ़ोतरी होगी. किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों को ओस और ठंड से बचाने के उपाय करें.

तमिलनाडु: भारी बारिश का अलर्ट जारी

दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह अलग है. आईएमडी ने तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विरुधुनगर और थूथुकुडी में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Nov, 2025 | 07:15 AM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?