बगीचे के फलों पर है बंदरों की नजर, तो जानें बचाव के स्मार्ट उपाय

जैसे-जैसे लोग अपने घरों में फलदार पौधे लगाने लगे हैं, वैसे-वैसे बंदरों की समस्या भी बढ़ती जा रही है. बंदरों को फल बेहद पसंद होते हैं, और जब वे बगीचे में फलों के पेड़ को देखते हैं तो उसे उजाड़ने से पीछे नहीं हटते.

नई दिल्ली | Published: 11 May, 2025 | 12:19 PM

अपने घर के बगीचे में फलों के पेड़ लगाना हर किसी का सपना होता है. ताजे, रसीले फल अपने पेड़ से तोड़कर खाना एक अलग ही सुख देता है. लेकिन जैसे-जैसे लोग अपने घरों में फलदार पौधे लगाने लगे हैं, वैसे-वैसे बंदरों की समस्या भी बढ़ती जा रही है. बंदरों को फल बेहद पसंद होते हैं, और जब वे बगीचे में फलों के पेड़ को देखते हैं तो उसे उजाड़ने से पीछे नहीं हटते. लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ आसान और कारगर उपायों से आप अपने आम के पेड़ को बंदरों से सुरक्षित रख सकते हैं.

लगाएं मजबूत बाड़

बगीचे के चारों ओर एक अच्छी और ऊंची बाड़ (फेंस) लगाना बंदरों को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है. बाड़ इतनी ऊंची होनी चाहिए कि बंदर उसमें से कूद न सकें, और इतनी मजबूत कि वे उसे काट न सकें. अगर लोहे की जाली या वायर मेश लगाई जाए, तो यह लंबे समय तक चलेगी और बंदर उसमें सेंध नहीं लगा पाएंगे.

चमकदार चीजों से करें भ्रमित

बंदर बहुत चतुर होते हैं लेकिन वे तेज रोशनी और चमक से घबरा जाते हैं. आप पुराने सीडी, एल्यूमिनियम फॉयल, या छोटे शीशे आम के पेड़ के पास टांग सकते हैं. जब धूप पड़ती है तो इनसे चमक निकलती है जो बंदरों को डराने में मदद करती है. यह तरीका खासकर तब उपयोगी होता है जब फलों का मौसम हो.

नेटिंग से ढंकें पेड़

फलों के पेड़ को पक्षियों और बंदरों से बचाने के लिए बर्ड नेटिंग या एग्रीकल्चरल नेटिंग का इस्तेमाल भी एक अच्छा विकल्प है. फलों के पकने के समय पेड़ पर जाल डाल दिया जाए तो बंदर आम तक नहीं पहुंच पाते. ध्यान रखें कि जाल बहुत कसा हुआ न हो, जिससे पेड़ को नुकसान पहुंचे, और समय-समय पर उसकी जांच भी करते रहें ताकि बंदर उसमें कोई छेद न कर सकें.

पेड़-पौधों से बनाएं प्राकृतिक अवरोध

आप अपने फल के पेड़ों के चारों ओर ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो बंदरों को पसंद न हों या जो उनके लिए कठिनाई पैदा करें. उदाहरण के लिए, नींबू जैसे कांटेदार पौधे या बांस जैसे ऊंचे और घने पौधे बंदरों के लिए एक प्राकृतिक रुकावट बन सकते हैं. ये न सिर्फ सुंदर दिखते हैं, बल्कि सुरक्षा भी देते हैं.

खाने के स्रोत करें साफ और सीमित

बंदरों को बगीचे की ओर आकर्षित करने का एक बड़ा कारण होता है खुला खाना. अगर बगीचे में गिरे हुए फल, खुला कूड़ा या खाने-पीने की चीजें हों, तो बंदर बार-बार लौटकर आएंगे. इसलिए जरूरी है कि गिरे हुए फल जल्दी उठा लिए जाएं, कूड़ेदान ढक कर रखें और खाना खुले में न छोड़ें.

जब समस्या बढ़ जाए, तो विशेषज्ञ से लें मदद

अगर तमाम उपायों के बावजूद भी बंदरों का आतंक खत्म न हो रहा हो, तो वन विभाग या किसी पेशेवर बंदर नियंत्रण सेवा से संपर्क करें. वे अधिक वैज्ञानिक और मानवीय तरीकों से बंदरों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जा सकते हैं.