छत्तीसगढ़ के पखांजुर से आया चौंकाने वाला मामला — किसान निर्मल मंडल की खड़ी फसल में फॉरेस्ट विभाग ने बिना अनुमति के पौधारोपण कर दिया. इससे किसान को भारी नुकसान हुआ है. भाजपा नेता रतन हालदार ने मामले को गंभीर बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की है. देखें पूरा वीडियो.