गेंदे के फूल में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे से फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं. गेंदे के फूल का फेसपैक आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है. इसके लिए गेंदे के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं.
गेंदे के फूल से बनी चाय में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाचन तंत्र को बेहतर करते हैं, जिससे कब्ज और पेट दर्द जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं. रोजाना इसके रस का सेवन करने से बवासीर की गंभीरता कम हो सकती है.
गेंदे का फूल महिलाओं के पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द, ऐंठन और मूड स्विंग्स जैसी समस्याओं को कम कर सकता है. इसके रस को घी के साथ मिलाकर लेने से हार्मोनल बैलेंस बेहतर होता है और मासिक धर्म के लक्षणों से राहत मिलती है.
आंखों के नीचे के काले घेरे आपकी खूबसूरती पर असर डालते हैं. गेंदे के फूल में मौजूद पोषक तत्व आंखों के चारों ओर की थकी हुई त्वचा को आराम देते हैं और डार्क सर्कल्स को धीरे-धीरे कम करते हैं. इसके रस को कॉटन में लेकर हल्के हाथों से डार्क एरिया पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें.
अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या कमजोर हो रहे हैं, तो गेंदे के फूल से बना हेयर मास्क बेहद असरदार हो सकता है. गेंदे के फूलों को नारियल तेल में गर्म करके बालों की जड़ों में मालिश करें. इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की ग्रोथ में तेजी आती है.
गेंदे के फूल से बनी चाय न सिर्फ स्वाद में हल्की और सुगंधित होती है, बल्कि यह पेट की कई समस्याओं जैसे गैस, अपच, और एसिडिटी को दूर करने में मदद करती है. दिन में एक बार इसका सेवन आपके डाइजेशन को दुरुस्त रख सकता है. (इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.)