Today Mandi Rate: देश का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य गुजरात में जीरे का रेट बढ़ने के बजाए कम हो रहा है. इससे उपज बेचने मंडी आए किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा. 12 जुलाई को अमरेली जिले की मंडियों में जीरे का मैक्सिमम प्राइस 18000 रुपये क्विंटल था, जो दो दिन बाद यानी 15 जुलाई को गिरकर 17205 रुपये क्विंटल हो गया. यानी महज 2 दिन के अंदर ही जीरे की होलसेल कीमत में 795 रुपये कमी आ गई, जो 4.42 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. कीमत में गिराट से किसान के साथ-साथ व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
Agmarknet के आंकड़ों के मुताबिक, 12 जुलाई को जहां जीरे का मैक्सिमम रेट 18000 रुपये क्विंटल था, वहीं मिनिमम और मॉडल प्राइस क्रमश:10125 रुपये और 17460 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि 15 जुलाई को अमरेली की मंडियों में जीरे का मिनिमम रेट 9250 रुपये क्विंटल और मॉडल प्राइस 17125 रुपये क्विंटल रहा, जो 12 जुलाई के मुकाबले काफी कम हैं. वहीं, देश के दूसरा सबसे बड़ा जीरा उत्पादक राज्य राजस्थान में गुजरात के मुकाबले मंडी रेट बेहतर रहा. फलोदी जिले की मंडियों में 12 जुलाई को जीरे की मंडी रेट 19000 रुपये क्विंटल रहा.
फलोदी जिले में जीरे का मिनिमम प्राइस
खास बात यह है कि 12 जुलाई को फलोदी जिले में जीरे का मिनिमम प्राइस 18000 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जो मैक्सिमम रेट से महज 1000 रुपये ही कम है. जबकि, मॉडल प्राइस 18500 रुपये क्विंटल रहा, जो अधिकतम कीमत से महज 500 रुपये कम है. यानी 12 जुलाई को राजस्थान में जीरे का रेट गुजरात के मुकाबले 1000 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा दर्ज किया गया. हालांकि, राजस्थान की अलग-अलग मंडियों में अभी जीरे का रेट अभी अलग-अलग चल रहा है. जोधपुर की बिलाड़ा मंडी मंडी में 12 जुलाई को जीरे का अधिकतम रेट 17000 रुपये दर्ज किया गया.
जयपुर में 3,500 रुपये क्विंटल टमाटर का रेट
अगर टमाटर की बात करें तो देश में सबसे महंगा टनाटर राजस्थान में है. 10 जुलाई को राजस्थान की जयपुर एफ एंड वी मुहाना मंडी में टमाटर का होलसेल रेट 3,500 रुपये क्विंटल था. जबकि, इस दिन मॉडल प्राइस भी 3,500 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. खास बात यह है 10 जुलाई को मुहाना मंडी में मिनिमम रेट में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला. निनिमम रेट भी 3,200 रुपये क्विंटल रहा, जो मैक्सिमम और मॉडल प्राइस से महज 300 रुपये ही कम है. वहीं, 10 जुलाई को मुहाना मंडी में 1,745 क्विंटल टमाटर की आवक हुई और 4,573 क्विंटल का कारोबार हुआ. इस दिन मंडी आए किसानों की बंपर कमाई हुई.