बीजेपी सांसद की किसानों से अपील- कम करें धान की रोपाई, अब मोटे अनाज की जरूरत

तेलंगाना में धान की अधिक खेती और यूरिया की भारी कमी से हालात गंभीर हैं. किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में बीजेपी सांसद ने किसानों से मोटे अनाज की खेती करने की अपील की है.

नोएडा | Updated On: 11 Jul, 2025 | 05:33 PM

तेलंगाना में जहां एक ओर किसान यूरिया की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और राज्य सरकार केंद्र से अधिक यूरिया की मांग कर रही है, वहीं भाजपा सांसद कोण्डा विश्वेश्वर रेड्डी (BJP MP Konda Vishweshwar Reddy) ने कहा है कि तेलंगाना में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जरूरत नहीं है. उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में धान उत्पादन बढ़ा है, लेकिन विकसित देश इसे आयात नहीं कर रहे हैं. क्योंकि यह उनके गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता और इसमें यूरिया का अत्यधिक उपयोग किया जाता है. सांसद ने यह भी कहा कि तेलंगाना में भी धान उत्पादन काफी बढ़ा है.

तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा सांसद कोण्डा विश्वेश्वर रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में सालाना चावल की खपत करीब 27 लाख मीट्रिक टन है. इस हिसाब से लगभग 45 लाख टन धान की जरूरत होती है, जबकि राज्य में 283 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हो रहा है. उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण और बड़े पैमाने पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती की जरूरत है. रेड्डी ने आरोप लगाया कि हाल ही में महेश्वरम में एक भाजपा नेता के घर की रेकी (जासूसी) रोहिंग्या लोगों द्वारा की गई. उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में करीब 20 लाख बांग्लादेशी रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों के वोटर ID की जांच होनी चाहिए और बिहार की तरह तेलुगु राज्य में भी वोटर लिस्ट की दोबारा समीक्षा होनी चाहिए.

सीएम ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

बता दें कि तेलंगाना में यूरिया की भारी किल्लत हो गई है. धान किसानों को प्रयाप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है. यही वजह है कि बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और प्रयाप्त मात्रा में यूरिया सप्लाई की डिमांड की. उन्होंने कहा था कि 2024-25 के यासंगी सीजन में तेलंगाना में यूरिया की बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है.

1.94 लाख मीट्रिक टन यूरिया की कमी

उससे पहले कृषि मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और जरूरी यूरिया जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की अपील की है. उन्होंने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा को भेजे गए पत्र में कहा कि अप्रैल, मई और जून के लिए केंद्र ने तेलंगाना को 5 लाख मीट्रिक टन यूरिया देने का वादा किया था, लेकिन अब तक सिर्फ 3.06 लाख मीट्रिक टन ही मिला है. इससे राज्य को 1.94 लाख मीट्रिक टन यूरिया की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है.

 

Published: 11 Jul, 2025 | 05:28 PM