Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की महिलाओं को झटका, 1500 नहीं अब मिलेंगे सिर्फ 500 रुपये!

अब सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने की पात्रताओं में कुछ बदलाव किए हैं जिनमें योजना का लाभ ले रहीं लाखों महिलाओं को हर महीने 1500 की जगह 500 रुपये ही दिए जाएंगे.

नोएडा | Updated On: 16 Apr, 2025 | 05:09 PM

महाराष्ट्र की कुछ महिलाओं को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब राज्य सरकार की तरफ से ‘लाडकी बहन योजना’ की पात्रता में बदलाव किए गए हैं. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही माझी लाडकी बहिन योजना के तहत राज्य की करोड़ो महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं. इस योजना के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य करोड़ों महिलाएओं को सशक्त बनाना है. लेकिन अब सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने की पात्रताओं में कुछ बदलाव किए हैं जिनमें योजना का लाभ ले रहीं लाखों महिलाओं को हर महीने 1500 की जगह 500 रुपये ही दिए जाएंगे. आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.

कब हुई योजना की शुरुआत

केंद्र सरकार देश की महिलाओं को सशक्त बनान के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. केंद्र सरकार की तर्ज पर ही महाराष्ट्र में भी राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए साल 2024 में लाडकी बहिन योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना की मदद से महाराष्ट्र की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का लाभ मिलता है. आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2024 तक इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं की संख्या 2.63 करोड़ थी. लेकिन अब इस साल इस संख्या में और कमी देखने के मिलेगी, क्योंकि राज्य सरकार ने योजना के नियमों में कुछ बदलाव कर दिए हैं.

क्या हैं योजना के नए नियम

रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र सरकार में लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने वाली लाखों महिलाओं को अब हर महीने 1500 की जगह केवल 500 रुपये ही दिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 8 लाख महिलाएं प्रभावित होंगी. बता दें कि राज्य सरकार ने योजना का लाभ उठाने वाली पात्रताओं में बदलाव किए हैं. इन बदलाव के तहत पात्रता के 5 मुख्य मानदंड तय किए गए हैं –

  • महिलाओं की उम्र 18 से 65 साल होनी चाहिए
  • लाभ लेनी वाली महिलाएं महाराष्ट्र की ही निवासी होनी चीहिए
  • परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • घर में कार और कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
  • अगर महिलाएं किसी और योजना का लाभ ले रही हैं तो दोनों योजनाओं की राशि मिलाकर 1500 रुपये होगी.

योजना में इसलिए किए गए बदलाव

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं की स्क्रूटनी कर रही है. जिसके तहत करीब 8 लाख महिलाएं ऐसी हैं जो पहले सी ही अन्य योजनाओं का लाभ ले रही हैं. ऐसे में इन महिलाओं को लाड़की बहिन योजना से मिलने वाली राशि को 500 किया गया है ताकि दोनों योजनाओं का कुल राशि 1500 से ज्यादा न हो.

बदलाव के पीछे सरकार का उद्देश्य

लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता में किए गए बदलावों के पीछे सरकार का उद्देश्य है यह सुनिश्चित करना कि योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिले तो असल में इसके योग्य हैं.

Published: 16 Apr, 2025 | 04:59 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%