मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवाएं चलने से गेहूं, चना, प्याज समेत रबी सीजन के 7 अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. राज्य के कटनी जिले के एक गांव के 80 फीसदी किसानों की फसल तबाह हो गई है. नाराज किसानों ने जिलाधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारियों को चिट्ठी देकर मुआवजे की मांग की है. फसलों के नुकसान पर राज्य कृषि विभाग ने आकलन कराने और मुआवजा देने की बात कही है. मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है वहां सर्वे कराया जाएगा.
80 फीसदी गांववालों की फसल चौपट
मध्य प्रदेश के कटनी जिले विजरावगढ़ विधानसभा क्षेत्र की तहसील बरही के ग्राम बरनमहंगमां के 80 फीसदी किसानों की फसल चौपट हो गई है. किसान केशव गिरी गोस्वामी ने बताया कि 20 मार्च को ओले गिरने से गेहूं, सरसों को भारी नुकसान हुआ है. करीब 70 किसानों ने बताया कि फसलों के नुकसान की शिकायत उन्होंने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से की है और जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है.
7 फसलों को भारी नुकसान पहुंचा
बरही तहसील के बरनमहंगमां गांव के किसानों ने बताया कि पहले बारिश फिर ओलावृष्टि और उसके बाद तेज हवाएं चलने से फसलें चौपट हैं. किसानों ने कहा कि गई इलाके में बोई गई गेहूं,चना, राहर, मसूर, सरसों, प्याज और सब्जी फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम की बेरुखी से गांव के लगभग 80 फीसदी किसान को आर्थिक चपेट पहुंची है. किसानों ने कहा कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे.
सीएम ने दिए सर्वे के निर्देश
मध्य प्रदेश सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बारिश से फसलों को नुकसान पर अधिकारियों को आकलन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में फसलों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है, वहां सर्वे कराया जाए और मुआवजा राशि किसानों को भुगतान की जाए. उन्होंने निर्देशित किया है कि आरबीसी यानी आपदा राहत के प्रावधानों के तहत किसानों के नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जाए.
आपदा राहत के तहत मिलेगा मुआवजा
मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है, वहां के कलेक्टर शीघ्रता से सर्वे करें और प्रभावित किसानों को आरबीसी के माध्यम से अतिशीघ्र मुआवजा प्रदान करें. बता दें कि बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश देखी गई है. जबकि, तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है.