जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, पशुओं के टीकाकरण का आदेश

Agriculture News Live Updates Today 10th August 2025 sunday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने कहा है कि सुपौल, अररिया, किशनगंज, गया और नवादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा), गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.

नोएडा | Updated On: 10 Aug, 2025 | 09:27 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    बिहार में मतदाता सूची से बिना सूचना और तर्कपूर्ण आदेश के नाम नहीं हटाया जाएगा

    नई दिल्ली: (10 अगस्त) चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि बिहार में मसौदा मतदाता सूची से बिना पूर्व सूचना, सुनवाई का अवसर और तर्कपूर्ण आदेश जारी किए किसी भी मतदाता का नाम नहीं हटाया जाएगा.  चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि वैधानिक ढाँचे के अनुसार, मसौदा मतदाता सूची में शामिल न किए गए लोगों के नामों की कोई अलग सूची तैयार करना या साझा करना, या किसी भी कारण से किसी को भी मसौदा मतदाता सूची में शामिल न करने के कारणों को प्रकाशित करना आवश्यक नहीं है.

    बिहार में बहुप्रतीक्षित मसौदा मतदाता सूची जारी करने के कुछ दिनों बाद, चुनाव आयोग ने शनिवार को शीर्ष अदालत में एक अतिरिक्त हलफनामा दायर किया. इस मसौदा मतदाता सूची में 7.24 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल थे, लेकिन 65 लाख से ज़्यादा नामों को हटा दिया गया था. आयोग ने दावा किया कि ज़्यादातर संबंधित व्यक्ति मर चुके हैं या पलायन कर गए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 07:15 PM (IST)

    पंजाब सरकार लोगों की सेवा के लिए महान शहीदों के पदचिन्हों पर चल रही है: सीएम मान

    संगरूर: (10 अगस्त) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास और लोगों, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए महान शहीदों के पदचिन्हों पर चल रही है. वह आज यहाँ शहीद भगत सिंह धड़ोगल की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर, मान ने धुरी में 17.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पहली सड़क पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा बनाई जा रही है, जो धुरी-अमरगढ़ रोड से धुरी-छींटा वाला रोड तक एक लिंक रोड को जोड़ेगी, जो धड़ोगल, बुर्ज गोहरा, बुर्ज सेडा, चीमा, भारी मानसा और समुंदगढ़ छन्ना से होकर गुज़रेगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 07:01 PM (IST)

    जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, पशुओं के टीकाकरण का आदेश

    उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बहराइच के महसी इलाके के पचदेवरी पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और नदी का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से उनका हाल चाल जाना. इस अवसर पर उन्होंने अपने हाथों से बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए...क्या हैं वो दिशा निर्देश वो भी जान लेते हैं. जलशक्ति मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश - लगातार तटबंधों का निरीक्षण किया जाए. ग्रामीणों में संक्रमण से बचाव के लिए दवाओ का वितरण किया जाए. पशुओं का टीकाकरण किया जाए

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 06:51 PM (IST)

    नोएडा में 'पैरेलल पुलिस' का फर्जी ऑफिस चलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, 6 आरोपियों पर केस दर्ज

    नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर-70 में इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के नाम पर चल रहे एक फर्जी कार्यालय का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में शामिल छह आरोपियों – विभाष चंद्र अधिकारी, आरग्य अधिकारी, बाबुल चंद्र मंडल, पिंटू पाल, समापदमल और आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह खुद को पैरेलल पुलिस बताकर ठगी कर रहा था. आरोपियों ने 4 जून को किराए का समझौता कर ऑफिस खोला और एक सप्ताह से बोर्ड लगाकर संचालन कर रहे थे. जांच में सामने आया कि यह लोग लोगों को झांसा देते थे कि वे पुलिस से जुड़े काम करवा सकते हैं. इनके पास से 9 मोबाइल, 17 स्टांप, 6 चेक बुक, आईडी कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, एटीएम कार्ड, मंत्रालय के नाम से सर्टिफिकेट, कंप्यूटर और 4 फर्जी बोर्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस जैसी पहचान बनाने के लिए मिलते-जुलते रंगों और लोगो का अवैध उपयोग किया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 06:34 PM (IST)

    राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने पीलीभीत में की बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा

    पीलीभीत जिले में आज उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की अध्यक्षता में बाढ़ तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में हुई. बैठक में औलख ने कहा कि दवाओं की किसी भी स्थिति में कमी न रहे, बड़ी नाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. पशुओं के लिए भूसा, चारा व उनके रहने के लिए स्थान की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए. खाद्य विभाग की मानक अनुरूप किट तथा भोजन व्यवस्था में कोई कमी न रहे, अधिकारी ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहे, प्रधानों के सम्पर्क में रहे तथा सम्बन्धित क्षेत्र के विधायकों को स्थिति से अवगत कराते रहे तथा उनसे मार्गदर्शन व सुझाव प्राप्त करते रहे. उन्होंने बताया कि बाढ़ आने के मुख्य कारण डूनी, वनवसा व नानक सागर बैराज से अत्याधिक मात्रा में छोडे जाने वाला पानी तथा पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार होने वाली बारिश है. बाढ़ की वर्तमान स्थिति के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है तथा अभी अत्याधिक वर्षा भी नही हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 05:45 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन के औबेदुल्लागंज में रेल कोच यूनिट का किया भूमिपूजन

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन जिले के उमरिया गांव में 1800 करोड़ रुपये की लागत से बीईएमएल की रेल कोच फैक्ट्री का भूमि-पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो संदेश से ब्रह्मा बीईएमएल रेलवे कोच निर्माण फैक्ट्री के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान एक शॉर्ट फिल्म और प्लांट का 3 डी-वॉक थ्रू भी दिखाया गया, 60 हेक्टेयर से ज्यादा एरिया में बनने वाली इस फैक्ट्री में मेट्रो और वंदे भारत ट्रेनों के कोच तैयार होंगे. 1800 करोड़ रुपए की इस परियोजना का पहला चरण 2026 के मध्य तक पूरा होने के बाद उत्पादन शुरू होगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    835 करोड़ से बढ़कर 7500 करोड़ रुपये हुआ कर्नाटक का रेलवे बजट : अश्विनी वैष्णव

    कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को समर्पित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले कर्नाटक के लिए रेलवे बजट 835 करोड़ था. वहीं अब यह बजट बढ़कर 7500 करोड़ हो गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 04:55 PM (IST)

    11 अगस्त से उप्र विधानमंडल का मानसूत्र सत्र शुरू होगा

    उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा, जिसमें 13 अगस्त को 24 घंटे लगातार सत्र चलेगा. सभी मंत्री प्रदेश के 2047 तक के विकास का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे, जिस पर सदन में चर्चा होगी. विधायकों के सुझावों के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इस सत्र में बांके बिहारी न्यास अध्यादेश भी पेश किया जाएगा. 2019 में 36 घंटे का सत्र हुआ था, जब सतत विकास के लक्ष्य तय किए गए थे. विधानसभा सत्र की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सत्र संचालन का एजेंडा तय किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में भाग लिया और विधानसभा के प्रवेश द्वार पर नए गुंबद, सभा मंडप का लोकार्पण किया। इसके साथ ही विधानसभा में कक्ष संख्या-15 का उद्घाटन भी किया गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 04:45 PM (IST)

    दो जगह नाम होने का आरोप लगाकर कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मांगा इस्तीफा

    बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों बांकीपुर और लखीसराय की मतदाता सूची में दर्ज है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    अब 6 महीने में होगा टीबी का इलाज, मरीजों को मिल रहा फायदा

    छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में भी अब सिर्फ छह महीने में टीबी का प्रभावी उपचार संभव होगा. मेडिकल कालेज अस्पताल में अब मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस प्रतिरोधिक तपेदिक के उपचार की नई पद्धति से मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन.केसरी ने बताया कि पहले टी.बी. के मरीजों का इलाज एक से डेढ़ वर्ष तक चलता था. लेकिन अब बी पालम रेजिमेन की पद्धति से मरीजों का दवा देकर टीबी का उपचार महज 6 माह में पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. मेडिकल कालेज के सहायक प्राध्यापक शशिकांत भास्कर ने बताया कि पहले एमडीआर ट्यूबरकुलोसिस के मरीजों का उपचार डेढ़ वर्षो तक चलता था. पुरानी पद्धति से उपचार में मरीजों में दवा के दुष्परिणाम भी सामने आते थे. लेकिन अब राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी के उपचार के लिए बेहद प्रभावी उपचार बी-पालम रेजिमेन को स्वीकृति दे दी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 04:25 PM (IST)

    रासयेन- जिले के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं आएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रायसेन जिले के उमरिया में ₹1800 करोड़ की लागत वाले अत्याधुनिक रेल कोच निर्माण केंद्र का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि रायसेन जिले के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं आएगी. पट्टे, आवास और स्कूल-कॉलेज भवन के निर्माण सहित अन्य सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमारी सरकार कृत-संकल्पित है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 04:10 PM (IST)

    उत्तराखंड: राज्य के 13 जिलों के 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ किया. इन सभी आदर्श संस्कृत ग्रामों में संस्कृत भवनों का निर्माण और राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों की स्थापना होगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन के लिए फडणवीस ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

    नागपुर: (10 अगस्त) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे विदर्भ और पुणे के बीच संपर्क बढ़ेगा. फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि यह भारत में अब तक की सभी वंदे भारत ट्रेनों में सबसे लंबी दूरी की ट्रेन होगी. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 12 घंटे में 881 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र का पुणे के साथ संपर्क काफी बढ़ जाएगा.

    प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी ने व्यक्तिगत रूप से हरी झंडी दिखाई; श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया गया. फडणवीस ने कहा, "यह हम सभी के लिए अत्यंत खुशी की बात है कि आज नागपुर से पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस ट्रेन को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    कीट और रोगों से फसल को बचाने के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक

    हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने धर्मशाला स्थित मृदा संरक्षण अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में किसानों में कीट नियंत्रण के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में मुख्य रूप से भांग की खेती, हिमाचल प्रदेश में फसलों को प्रभावित करने वाले फॉल आर्मीवर्म और स्टंट रोग के प्रसार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. प्रोफ़ेसर कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में समावेशी और सतत कृषि विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कृषि विशेषज्ञों को निर्देश दिया कि वे जन कल्याणकारी योजनाओं और कीट प्रबंधन तकनीकों के बारे में कृषक समुदाय तक समय पर जानकारी पहुंचाएं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

    हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, क्योंकि राज्य के मौसम विभाग ने 11 से 14 अगस्त तक राज्य के कई जिलों के लिए नारंगी मौसम की चेतावनी और 10 और 15 अगस्त के लिए पीले मौसम की चेतावनी जारी की है. नारंगी चेतावनी के परिणामस्वरूप, संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, मिट्टी के धंसने के साथ-साथ अचानक बाढ़ आने की संभावना बहुत अधिक होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कृषि नीति में बदलाव की वकालत की

    केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने शनिवार को भारत की कृषि नीति में बड़ा बदलाव लाने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि अब हमें सिर्फ उत्पादन केंद्रित और उपयोगिता आधारित मॉडल से आगे बढ़कर, नैतिक मूल्यों पर आधारित नीति अपनानी चाहिए, ताकि खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी संतुलित किया जा सके. एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि हरित क्रांति का दौर पूरी तरह उत्पादन पर केंद्रित था, जहां पर्यावरणीय संतुलन को नजरअंदाज किया गया.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि हरित क्रांति के दौरान हमने उपयोगिता आधारित सोच को अपनाया था, लेकिन अब समय आ गया है कि हम इसे बदलकर नैतिक सिद्धांतों पर आधारित सोच अपनाएं. उन्होंने समझाया कि नैतिक सोच का मतलब है किसी काम को सिर्फ उसके नतीजों से नहीं, बल्कि नैतिक नियमों का पालन करते हुए आंकना.उन्होंने मौजूदा खेती के तरीकों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या हम उत्पादन लक्ष्य पाने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा कीटनाशक, सिंचाई और भूजल का इस्तेमाल कर रहे हैं?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 02:56 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया- आदित्य ठाकरे

    शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि चुनाव आयोग ने भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. जिस तरह से चुनाव आयोग विपक्षी नेताओं को धमकाने की कोशिश कर रहा है, वह शर्मनाक है. चुनाव आयोग को राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 02:38 PM (IST)

    बेंगलुरु न्यू इंडिया के राइज का सिंबल बन चुका है- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेंगलुरु को हम एक ऐसे शहर के रूप में उभरता देख रहे हैं जो न्यू इंडिया के राइज का सिंबल बन चुका है. एक ऐसा शहर, जिसकी आत्मा में तत्व ज्ञान है और जिसके एक्शन में टेक ज्ञान है. एक ऐसा शहर जिसने ग्लोबल IT मैप पर भारत का परचम लहराया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 02:20 PM (IST)

    PM मोदी ने 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी.. इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 02:06 PM (IST)

    पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा. प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि धर्म पूछकर मारेंगे. हम किसी की हत्या में विश्वास ही नहीं करते हैं. हमने ठान लिया था कि हम धर्म पूछकर नहीं मारेंगे हम उनका कर्म देखकर मारेंगे और हमने कर्म देखकर मारा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 01:55 PM (IST)

    पहलगाम हमला : हमने ठान लिया था कि धर्म पूछकर नहीं मारेंगे उनका कर्म देखकर मारेंगे और हमने ऐसा किया- रक्षामंत्री

    मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विनिर्माण के लिए BEML रेल हब में नेक्स्टजेन रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री के ‘भूमि पूजन’ समारोह में भाग लिया. यहां रायसेन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा. प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे... ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि धर्म पूछकर मारेंगे. हम किसी की हत्या में विश्वास ही नहीं करते हैं... हमने ठान लिया था कि हम धर्म पूछकर नहीं मारेंगे हम उनका कर्म देखकर मारेंगे और हमने कर्म देखकर मारा."

    उन्होंने कहा, "आज जिस रेल कोच फैक्ट्री का भूमि पूजन हुआ है, मैंने देखा कि इसका नाम आपने ‘ब्रह्मा’ रखा है... आदिकर्ता के नाम पर इस यूनिट का नाम रखना, अपने आप में बहुत बढ़िया सुझाव है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह यूनिट, अपने नाम से प्रेरणा लेते हुए और उसे साकार करते हुए, उत्पादों के निर्माण के मामले में नई ऊंचाइयां छुएगी."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 01:46 PM (IST)

    भारत हर क्षेत्र में बदलाव ला रहा है, 11 वर्षों में हमारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन 6 गुना बढ़ गया- अश्विनी वैष्णव

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में बदलाव ला रहा है. पिछले 11 वर्षों में हमारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन 6 गुना बढ़ गया है. इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में 8 गुना वृद्धि हुई है. भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है. हमारे प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना है, यह सभी के लिए सुलभ होना चाहिए और कुछ लोगों तक सीमित नहीं होना चाहिए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 01:31 PM (IST)

    धराली: बेली ब्रिज बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी

    उत्तरकाशी के धराली में आपदा के दौरान लिमचीगाड़ पुल बहने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिसकी वजह से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया था. इसके बाद यहाँ बेली ब्रिज बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 01:22 PM (IST)

    आदिवासी गांवों का होगा तेजी से विकास, सरकार ने शुरू किया अभियान

    ओडिशा के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग ने कहा है कि जनजातीय कल्याण योजनाओं का अंतिम छोर तक लाभ सुनिश्चित करने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया 'आदि कर्मयोगी अभियान' राज्य के 22 जिलों, 213 प्रखंडों और 7,623 आदिवासी गांवों को कवर करेगा.

    इस अभियान का उद्देश्य देश भर में 20 लाख क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को तैयार करके शासन को और अधिक प्रभावी बनाना है, जो आदिवासी क्षेत्रों में विकास पहलों का नेतृत्व करेंगे और आवश्यक सरकारी सेवाओं के निर्बाध वितरण को सुगम बनाएंगे.

    इसके तहत, एक आदि कर्मयोगी संवर्ग का गठन किया जाएगा जिसमें आदि कर्मयोगी (जमीनी स्तर पर सेवा करने वाले सरकारी कार्यकर्ता), आदि सहयोगी (युवा नेता, शिक्षक, डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता) और आदि साथी (आदिवासी नेता, स्वयं सहायता समूह के सदस्य और स्वयंसेवक) शामिल होंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 01:11 PM (IST)

    पीएम मोदी करेंगे 184 नए सांसद आवासों का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री मोदी 11 अगस्त को नई दिल्ली में सांसदों के लिए बने 184 नए बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे. ये आधुनिक आवास परिसर सभी सुविधाओं, हरित तकनीक और दिव्यांगजन-हितैषी प्रावधानों से युक्त है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 12:53 PM (IST)

    अमेरिका द्वारा 50 फीसदी आयात शुल्क लगाने से अंडा कारोबार भी प्रभावित, किसान परेशान

    अमेरिका द्वारा नमक्कल से अंडों के लिए अपने दरवाजे खोलने के मात्र दो महीने बाद, प्रस्तावित 50 फीसदी आयात शुल्क ने स्थानीय निर्यातकों को चिंतित कर दिया है कि अमेरिका से भविष्य के ऑर्डर पूरी तरह से बंद हो सकते हैं. जून 2025 में, नमक्कल के व्यापारियों ने लगभग 1 करोड़ अंडों की अपनी पहली खेप अमेरिका भेजी. कंटेनर जुलाई के मध्य तक पहुंच गया, सभी गुणवत्ता जांचों में पास हो गया और अमेरिकी अधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त कर लिया, जिससे लगातार ऑर्डर और एक मजबूत नए बाजार की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

    निर्यातकों का कहना है कि अगर शुल्क वृद्धि नहीं होती, तो शिपमेंट कुछ और महीनों तक जारी रह सकता था, कम से कम तब तक जब तक कि अमेरिकी उत्पादन में तेजी नहीं आ जाती, जिससे उन्हें खरीदारों के साथ स्थिर संबंध बनाने में मदद मिलती.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    10 Aug 2025 12:47 PM (IST)

    उज्ज्वला योजना की सब्सिडी एक वर्ष के लिए बढ़ी

    भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सब्सिडी को एक वर्ष के लिए बढ़ाने की घोषणा के बाद लाभुकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. लाभुकों ने केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद और बधाई दी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 12:36 PM (IST)

    क्या यूरिया का हो रहा है गलत इस्तेमाल, केंद्र सरकार ने जताई चिंता

    केंद्र सरकार ने कई राज्यों, खासकर आंध्र प्रदेश में कृषि-ग्रेड यूरिया के गलत इस्तेमाल को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सरकार को शक है कि यूरिया का इस्तेमाल खेती की जगह अब औद्योगिक और गैर-कृषि कामों में किया जा रहा है. केंद्रीय कृषि सचिव और कैबिनेट सचिव के निर्देश के बाद आंध्र प्रदेश का कृषि विभाग जल्द ही कड़े नियम जारी करने की तैयारी में है, ताकि इस गड़बड़ी को रोका जा सके. कृषि निदेशक दिल्ली राव का कहना है कि इस खरीफ सीजन में यूरिया की खपत में अचानक तेजी आई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 12:21 PM (IST)

    अमेरिकी टैरिफ से पंजाब-हरियाणा के किसानों को नुकसान

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से पंजाब और हरियाणा के बासमती चावल उत्पादक और निर्यातक काफी परेशान हैं. उन्हें डर है कि इससे अमेरिका को होने वाला बासमती निर्यात बुरी तरह प्रभावित होगा, जबकि पड़ोसी पाकिस्तान को बड़ा फायदा मिल सकता है. यह भारी टैरिफ दर ट्रंप के 7 अगस्त के कार्यकारी आदेश के बाद लागू हुई. इसमें भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर 25 फीसदी की अतिरिक्त सजा के रूप में टैक्स जोड़ा गया, जो पहले से ही लागू 25 फीसदी टैक्स के साथ मिलकर कुल 50 फीसदी हो गया. यह नियम 28 अगस्त से लागू हो जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 11:56 AM (IST)

    हमारे देश की सेना का गौरवशाली इतिहास है- सपा सांसद अवधेश प्रसाद

    सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे देश की सेना का गौरवशाली इतिहास है. दुनिया के लोग हमारे देश की सेना के सामने नतमस्तक होते हैं. दुनिया में हमारी सेना का नाम है. देश के जनता जानना चाहती है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद क्या कारण था कि आतंकवादी घुस गए. क्या कमी थी? कहां चूक हुई? ये सवाल जायज है जिसे हम उठा रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 11:41 AM (IST)

    लोकतंत्र और संविधान को भाजपा खत्म कर रही है- तेजस्वी यादव

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान को भाजपा खत्म कर रही है. SIR बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है. कोर्ट में भी यह मामला है और हम पूरे प्रमाण के साथ कोर्ट में भी अपनी बात रखेंगे कि किस तरह का फर्जीवाड़ा चल रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 11:18 AM (IST)

    हरी सब्जियां हुईं महंगी, 100 रुपये किलो टमाटर का रेट

    लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियों की कीमत में आग लग गई है. कई हरी सब्जियां बहुत ज्यादा महंगी हो गई हैं. दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी तक एक जैसा ही हाल है. महंगाई का आलम यह है कि वाराणसी जो तोरई पहले 30 रुपये किलो था, अब उसका रेट बढ़कर 70 रुपये हो गया है. इसी तरह टमाटर अब 80 रुपये किलो बिक रहा है, जिसकी कीमत पहले 40 रुपये थी. हालांकि, कमोबेश यही हाल दिल्ली में भी है. दिल्ली में टमाटर की कीमत 90 से 100 प्रति किलो हो गई है. ऐसे में कई परिवारों ने टमाटर खरीदना ही छोड़ दिया है.

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारी बारिश ने कई अहम सब्ज़ी उगाने वाले इलाकों को प्रभावित किया है. खास कर बारिश से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में फसलों की सप्लाई और ट्रांसपोर्ट को बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. अब इसका असर पूरे देश की सब्ज़ी मंडियों में साफ दिख रहा है. भोपाल में टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहे हैं और तोरई 120 रुपये किलो तक पहुंच गई है. ये जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की जुलाई के दूसरे हफ्ते की रिपोर्ट में दी गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    हरियाणा में जरूरत से ज्यादा DAP की सप्लाई, फिर भी किसानों को नहीं मिल रही खाद

    खरीफ 2025 सीजन के लिए हरियाणा को डीएपी (DAP) खाद की जरूरत से भी ज़्यादा सप्लाई मिलने की बात केंद्र सरकार ने मानी है, लेकिन इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में किसानों को भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. इससे राज्य स्तर पर वितरण में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे हैं. लोकसभा में सवाल संख्या 2979 के जवाब में केंद्र ने बताया कि हरियाणा को उसकी जरूरत से ज़्यादा डीएपी खाद दी गई है. फर्टिलाइजर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पूरे सीजन के लिए राज्य की मांग 2.83 लाख मीट्रिक टन थी. 30 जुलाई तक 1.57 लाख मीट्रिक टन की जरूरत थी, जिसके मुकाबले राज्य को 1.59 लाख मीट्रिक टन डीएपी मिल चुका है. इसके अलावा 0.33 लाख मीट्रिक टन का अतिरिक्त स्टॉक भी राज्य में मौजूद है.

     

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 10:42 AM (IST)

    एनजीटी का निर्देश, प्रदूषण को कम करने के लिए विनियमों का कड़ाई से पालन किया जाए

    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कहा है कि पर्यावरण की सुरक्षा, सुधार और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरणीय मानदंडों, नियमों और विनियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए. यह टिप्पणी 22 जुलाई को कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र के लोधवान स्थित जटोली झिकली निवासी कैचना देवी की शिकायत को खारिज करते हुए की गई. शिकायत में उनके घर के पास अवैध खनन और पेड़ों की कटाई का आरोप लगाया गया था. उन्होंने इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए एनजीटी से हस्तक्षेप की मांग की थी क्योंकि बेतहाशा खनन के कारण उनका घर खतरे में पड़ रहा था.

    हालांकि, एनजीटी ने कहा कि जिस जगह पर यह अवैध गतिविधि चल रही है, उसके सटीक विवरण के अभाव में इस मुद्दे का समाधान नहीं किया जा सकता. कैचना ने शिकायत की थी कि स्थानीय एसडीएम, पुलिस और अन्य स्थानीय अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने 2 अप्रैल, 2025 को एनजीटी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 10:21 AM (IST)

    हरियाणा ने पिछले पांच रबी सीजन में केंद्र के अनाज भंडार में कुल 332.89 लाख मीट्रिक टन गेहूं दिया

    उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बंभनिया ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि हरियाणा ने पिछले पांच रबी सीजन में केंद्र के अनाज भंडार में कुल 332.89 लाख मीट्रिक टन गेहूं का योगदान दिया है. यह जानकारी उन्होंने सांसद कुमारी शैलजा के सवाल के जवाब में दी. मंत्री ने पिछले पांच वर्षों के गेहूं खरीद के आंकड़े भी साझा किए, जिनमें उतार-चढ़ाव देखा गया.

    2021-22 में 84.93 लाख मीट्रिक टन

    2022-23 में 41.86 लाख मीट्रिक टन

    2023-24 में 63.17 लाख मीट्रिक टन

    2024-25 में 71.50 लाख मीट्रिक टन

    2025-26 में (अब तक) 71.43 लाख मीट्रिक टन

    यह आंकड़े दिखाते हैं कि हरियाणा गेहूं उत्पादन और सरकारी खरीद में एक अहम राज्य बना हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 10:05 AM (IST)

    PM मोदी आज बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 09:48 AM (IST)

    हरियाणा में जलभराव से 1.5 लाख एकड़ खेती प्रभावित, कई जिलों में 50 फीसदी तक फसलों को नुकसान

    हरियाणा के भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, झज्जर, जींद और रेवाड़ी जैसे जिलों में खरीफ सीजन के दौरान एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह नुकसान ज्यादा बारिश से नहीं, बल्कि खराब जल प्रबंधन और फसल विविधता की कमी की वजह से हो रहा है. इस मॉनसून में राज्य में अब तक 290.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य औसत 255.5 मिमी होता है. अंदाजों के मुताबिक, करीब 1.5 लाख एकड़ में बोई गई खरीफ फसलें पानी भराव की वजह से प्रभावित हुई हैं. कई इलाकों में पानी रबी सीजन की बुआई तक नहीं सूखेगा, जिससे किसानों को दोहरा नुकसान होने की आशंका है.

    द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला प्रशासन द्वारा नियमित दौरों और पंपसेट लगाने के बावजूद मूल समस्या बनी हुई है. हिसार में लगभग 35 गांव जलभराव से प्रभावित हैं, जहां सरकारी अनुमान के अनुसार 80,190 एकड़ फसल को नुकसान हुआ है, जो 25 फीसदी से 50 फीसदी तक है. इसी तरह भिवानी जिले के 15 गांवों में कपास, ग्वार और धान की फसलें डूब गई हैं, जबकि रेवाड़ी में 35 से ज्यादा गांवों में कपास और बाजरा की फसलें हजारों एकड़ में नष्ट हो चुकी हैं.

    किसानों का कहना है कि खेतों में जमा पानी अभी नहीं निकला तो फसलें पूरी तरह सड़ जाएंगी, जिससे मौसमी आमदनी पूरी तरह खत्म हो सकती है. ऊपर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे मारकंडा नदी जैसे जलस्रोत अपनी क्षमता से ज्यादा भर गए हैं. भिवानी में जलभराव वाले गांवों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह पानी निकासी और फसलों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने में नाकाम रही है. उन्होंने प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 50,000 रुपये मुआवजा देने की मांग की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    हिसार के उपायुक्त ने खेतों का किया दौरा, फसल का हुआ है नुकसान

    हिसार जिले के कई गांवों में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इसी को लेकर उपायुक्त (DC) अनीश यादव ने आज प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और जल निकासी कार्य की प्रगति की समीक्षा की.

    उन्होंने मिर्जापुर, बास अकबरपुर और पुठ्ठी समैण जैसे गांवों का निरीक्षण किया और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों, पाइपलाइनों और सिफन सिस्टम की मरम्मत तुरंत कराई जाए ताकि पानी की निकासी में कोई रुकावट न हो.

    DC ने कहा कि जहां जरूरत हो वहां अतिरिक्त पंपिंग सेट लगाए जाएं और जलभराव वाले इलाकों में तुरंत पंप की व्यवस्था की जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर दिन की प्रगति रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी जाए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    पंजाब में मिठाई के साथ पैकेजिंग बॉक्स का भी पैसे सूलते हैं दुकानदार

    त्योहारों का मौसम शुरू होते ही, एक उपभोक्ता शिकायत ने लुधियाना के मिठाई दुकानदारों के बीच लंबे समय से चली आ रही एक कुप्रथा को उजागर किया है. वे ग्राहकों से मिठाइयों के साथ-साथ पैकेजिंग बॉक्स के वजन के हिसाब से भी पैसे वसूलते हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधिक माप विज्ञान विभाग से हस्तक्षेप करने और बाट-माप अधिनियम के तहत निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 08:50 AM (IST)

    79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत, 7900 बच्चे तिरंगे के साथ दौड़ेंगे

    दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से 'तिरंगा दौड़' को हरी झंडी दिखाई. आशीष सूद ने कहा कि देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 7,900 बच्चे त्यागराज स्टेडियम से हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ेंगे. वे युद्ध स्मारक पर जाकर देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 08:33 AM (IST)

    पंजाब में 31.79 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई, फसल में फैली नई बीमारी

    इस खरीफ सीजन में पंजाब में धान और बासमती की फसल करीब 31.79 लाख हेक्टेयर में बोई गई है. लेकिन अब कृषि विशेषज्ञ इन फसलों पर बढ़ते कीट हमलों को लेकर चिंता जता रहे हैं, जो पैदावार और गुणवत्ता दोनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. फसल के दौरान लगातार गर्मी और नमी वाला मौसम तना छेदक, लीफ फोल्डर, प्लांट हॉपर और राइस हिस्पा जैसे कीटों के फैलाव के लिए अनुकूल बना हुआ है. विशेषज्ञों ने इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट (IPM) अपनाने और जरूरत के हिसाब से ही कीटनाशक उपयोग की सलाह दी है.

    द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) के डॉ. प्रीतिंदर सिंह सराओ ने कहा कि किसान अक्सर सीजन की शुरुआत में ही बिना जांच किए कीटनाशक का छिड़काव कर देते हैं. इससे न केवल पैसे की बर्बादी होती है, बल्कि पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ता है और कीटों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. साथ ही विशेषज्ञों ने कहा है कि धान की फसल में तीन तरह के तना छेदक सक्रिय हैं. इसलिए किसानों सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

    विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई से अक्टूबर के बीच पीले, सफेद और गुलाबी तना छेदक की तीन प्रजातियां धान की फसल को नुकसान पहुंचाती हैं.ये कीट पौधे के तनों में सुराख कर देते हैं, जिससे शुरुआती अवस्था में 'डेड हार्ट' (सूखे केंद्र) और बालियों वाली अवस्था में 'व्हाइट ईयर्स' (सफेद बालियां) बनती हैं. इससे पौधे सीधे खड़े रहते हैं लेकिन बीज नहीं बनते. PAU के गुरदासपुर स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के डॉ. हरपाल सिंह रंधावा ने सलाह दी कि किसान पूसा 44 और पीली पूसा जैसी देर से तैयार होने वाली किस्मों से बचें क्योंकि ये ज्यादा पानी और कीटनाशक की मांग करती हैं. इसके बजाय PAU की बोआई और रोपाई की सिफारिशी समय-सारणी का पालन करें ताकि कीट प्रकोप को कम किया जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 08:18 AM (IST)

    भूस्खलन से करीब 18 घंटे तक बंद रहा कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग

    तेज बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से करीब 18 घंटे तक बंद रहा कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग आज दोपहर मंडी और कुल्लू के बीच फिर से चालू हो गया. हाईवे कल शाम से बंद था, जिससे पूरे क्षेत्र में आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। एनएचएआई की टीम ने रातभर काम कर मलबा हटाया और आज दोपहर 12 बजे तक रास्ता साफ किया.

    हालांकि, जिन जगहों पर भूस्खलन और जलभराव ज्यादा हुआ, जैसे 9 मील, कैंची मोड़, द्वाड़ा और झलोगी, वहां फिलहाल सिर्फ एकतरफा यातायात की अनुमति दी गई है. इन संवेदनशील स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है ताकि यातायात सुचारू और सुरक्षित रहे. इन हिस्सों में लंबा जाम लगने की खबरें भी आ रही हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 08:05 AM (IST)

    बिहार में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी

    आज के समय में किसान अच्छी आमदनी करने के लिए पारंपरिक फसलों के साथ-साथ व्यावसायिक फसलों की भी खेती करते हैं. ताकि बाजार में उन्हें पैदावार की अच्छी कीमत मिल सके. राज्य सरकारें भी किसानों को व्यावसायिक फसलों की खेती के लिए बढ़ावा देते हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार प्रदेश के किसानों के लिए ‘ड्रैगन फ्रूट विकास’ योजना चला रही है, जिसके तहत किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है. बता दें कि, प्रदेश सरकार की योजना 21 जिलों में लागू की गई है. इस योजना की मदद से न केवल प्रदेश के कृषि क्षेत्र में विस्तार होगा, बल्कि किसानों का भी विकास होगा.

    2 साल के लिए लागू की गई योजना

    बिहार के उप-मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा का कहना है कि प्रदेश में ‘ड्रैगन फ्रूट विकास’ योजना 2 साल यानी वित्तीय साल 2025-26 और 2026-27 के लिए लागू की गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए कुल 126.90 लाख रुपये का राशि को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत पहले वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना पर 76.14 लाख रुपये और दूसरे वित्तीय वर्ष 2026-27 में योजना के लिए बाकी बची हुई राशि खर्च की जाएगी. बता दें कि, इस योजना को बिहार के 23 जिलों में लागू किया गया है. ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी, ताकि उन्हें कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 07:48 AM (IST)

    नहर का बांध टूटने से खेत में घुसा पानी, कई एकड़ फसल बर्बाद

    हरियाणा के सिरसा जिले के नथूसरी चोपटा के पास शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे शेरांवाली नहर में बड़ा टूटाव हो गया. यह हादसा रंधावा गांव के पास हुआ, जहां नहर की दीवार में दरार आने से करीब 50 फीट का हिस्सा ढह गया. इस कारण नहर का पानी तेजी से पास के खेतों में भर गया और हाल ही में बोई गई ग्वार और नरमा (कपास) की फसलें डूब गईं. ये फसलें विकास के अहम चरण में थीं. किसानों के मुताबिक, करीब 20 एकड़ खेत पानी में डूब गए और उन्हें भारी नुकसान हुआ.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी का IIT मद्रास में संबोधन, पाकिस्तान की ली चुटकी

    IIT मद्रास में एक संबोधन के दौरान, थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हारे या जीते, तो वह कहेगा कि मेरा सेनापति फील्ड मार्शल बन गया है. हम ही जीते होंगे, इसीलिए वह फील्ड मार्शल बना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में तेज मॉनसून बारिश की वजह से हालात गंभीर, 357 सड़कें बंद

    हिमाचल प्रदेश में तेज मॉनसून बारिश की वजह से हालात गंभीर बने हुए हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक, अब तक 357 सड़कें बंद हैं, 599 बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं और 177 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, इस मॉनसून सीज़न में अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 112 मौतें भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और मकान ढहने जैसी घटनाओं में हुईं, जबकि 96 मौतें सड़क हादसों में हुईं, जिनकी वजह खराब दृश्यता और फिसलन भरी सड़कें रहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    10 Aug 2025 07:01 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस का दौरा किया

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस का दौरा किया, जिसे प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को कर्नाटक का दौरा करेंगे और बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 10 Aug, 2025 | 07:00 AM